Find the Best देखूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutरस्ता देखूंगा,
D.P. Singh
Trust me औकात अपनी देखूंगा, तो ख्वाब कहां से देखूंगा? ख़्वाब नहीं जो देखूंगा, औकात कहां से देखूंगा? मान लिया औकात नहीं, पर याद रहे ये ख्वाब नहीं, औकात रही कभी ख़्वाब नहीं, कुछ ख्वाब जले औकात नहीं ।। ख्वाब और औकात
ख्वाब और औकात
read moreamit negi
मैं बनूंगा एक ख़्वाब रेशम की डोरी में जहाँ बरसेंगे आसमान में सपनों के झरने इंद्रधनुष का हर रंग होगा ,एक ख़्वाब का रंगों की मेहराब में एक नए रंग का ख़्वाब देखूंगा पंछियो की उड़ान में, पुरे होते एक ख़्वाब को देखूंगा सूरज की हर किरण में जीवन का एक ख़्वाब बनूंगा,ख़्वाब के सच होने का असहास बनूंगा बारिश की बूंद से मैं एक मोतियों का हार बनूंगा मैं सिर्फ बनूंगा एक ख़्वाब तेरे संग एक रेशम की डोरी में #feeling#romance#poem#poet#writer#love
आshiQ
अलविदा मोहब्बत तू किसी और के साथ रहें.. या वो तेरे साथ रहें। मैं ना देखूंगा हा... मैं ना देखूंगा.... एक खाब सजा था मेरा... उसमे था चहरा तेरा ... जो अब मैं ना देखूंगा हा मैं ना देखूंगा....। #अाshiQ
amit negi
मैं चाँद देखूंगा एक नहीं सौ बार देखूंगा दिल के एक कोरे कागज़ पर तेरे नाम का एक हर्फ़ लिखूंगा आसमान से बरसती बारिश की हर बूंदों में,मैं अक्स को खोजूंगा कौस-ए-कुज़ह की हसीन रंगों मेहराब के हर रंग में तुझ को खोजूंगा खिले हुए फूलों की खुशबू में मैं तेरी महक ढ़ढूग तेरे खनकते पायल कंगन की छनकार में।मैं तेरे आवाज़ को खोजूंगा मैं चाँद एक बार नहीं सौ बार देखूंगा। हर चाँद,तारे में तेरा अक्स बार बार देखूंगा #love#poet#poem#writer
Naman Bharadwaj
#OpenPoetry ये रंग ये नूर ये शोखी मस्तानों को रास आएंगे जोगी को बस रोटी मिले ये महल मेरे क्या काम आएंगे परिंदे ए कफंस पाने तुझे आएंगे ये प्यादे मिल्कियत लाते ये ऐसे कैसे बादशाह की अमानत ले जाएंगे ज़रूरी कहां हर शख़्स मोहॉबात में तैर के पार हो ए आग के दरिए क्या करोगे जब हम तूफान लेकर आएंगे मै तो तेरी बेवफ़ाई दिखाकर ख़ुदा को शिकायत कर दूंगा वो कांच के कफ़न सीने वाला दर्जी कहां से लाएंगे मै महफ़िल मदहोश करता रहूंगा शेर पे शेर पढ़के देखूंगा उनकी बारी आने पर वो शराब कहां से लाएंगे ये इश्क़ मोहोब्बत जुनून सब उन्होंने बहोत किए जब भूखे होंगे मां बाप तो देखूंगा रोटी कहां से लाओगे बड़ी बरसात है शहर में फिर कभी देखेंगे जो वसीयत पर नहीं आए वो मिलने क्या खाक आएंगे जो मुनासिब होगा नसीब में वही मिलेगा जिनकी दुनियां जुदा हो वो एक शहर में होकर भी नहीं मिल पाएंगे वो फ़िर गूजरेगी कल किसी और के साथ हम आस्तीन चढ़ा लेंगे इससे ज्यादा कर पाएंगे बड़ी ठंडक है लिखाई में मेरी अभी देखना पढ़ेंगे खत और चूल्हे में डाल आएंगे हर ख्याल बेखयाली में ज़िक्र सा महकता था मैं कभी चूमने से छिल जाया करती थी अब उसे बदसलूकी ठहरा आएंगे #OpenPoetry #इश्क़ #बेवफ़ाई #उर्दू #हिंदी
#OpenPoetry #इश्क़ #बेवफ़ाई #उर्दू #हिंदी
read moreRishikesh Tare
चलते चलते यू ही रुक जाऊंगा कभी ढूंढते ढूंढते तुम्हे ,कही खो जाऊंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" हँसते हँसते युही रो पड़ूंगा कभी रोते रोते युही हस पड़ूंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" बारिश में युही भीग जाऊंगा कभी अकेले ही खुश रहूंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" गिरकर फिर संभल जाऊंगा कभी खुद ही आँसू पोछ लूंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" थककर हार जाऊंगा कभी युही दुनिया छोड़ जाऊंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?"
पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?"
read moreVijay Mandal
इश्क मेरा रोता रहा आँसू तुझे ना आये नज़र दर्द मुझे होता रहा तुझपे हुआ ना कोई असर क्यूँ दिखाया खाब तूने आसमा वाला मुझको मैं तो तेरा चाँद था ना क्यूँ बुझा डाला मुझको सौ टुकड़ों में टुटl एक धागे में जुड़ के मर जाउँगा फिर भी ना देखूंगा मुड़के मर जाउँगा फिर भी ना देखूंगा मुड़के.@_@ #nijoto #nojotopoem
dev raj
कभी सोचा न था, ज़िन्दगी का ये भी संग देखूंगा। जिनको समझता था अपना, उनका ये भी रंग देखूंगा। #haqiqat
Mohd Azeem
बज़ार-ए-इश्क में आकर ख़सारा करके देखूंगा मे तेरा नाम न लेकर गुज़ारा करके देखूंगा। तेरी यादों की महफ़िल में बड़ा ही ज़ुल्म होता है मे इन ज़ुल्म में खुद की हिफाज़त कर के देखूंगा। तेरा वो बात न करना भी मुझपर ज़ुल्म है वैसे मे तेरे ज़ुल्म की रब से शिकायत करके देखूंगा। देखूंगा
देखूंगा
read moreRaza faridi
अब अपने सीने से दिल निकाल कर के देखूंगा क्या उसको मोहब्बत है मुझसे यह सवाल करके देखूंगा सुना है शहर से वह वापस आ रही है आएगी मेरे गांव तो आंख भर के देखूंगा जब उसे देखता हूं तो क्यों और देखने का मन करता है अब वह मिलेगी तो इस मसले पर बात करके देखूंगा ankh bhar ke dekhunga #love #life #poetry #new #tranding #nojoto #nojotohindi #2line #NojotoVoice #shayar #shayari #hindi