Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काबू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काबू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutधड़कन संभालूँ या साँस काबू में करू तुझे नज़रभर द, किसी इंसान को काबू करना, काबू में, काबू का पर्यायवाची शब्द, काबू का मतलब,

  • 37 Followers
  • 77 Stories

Mukesh Poonia

किसी के घर जाओ तो अपनी #आंखो को इतना #काबू में रखो कि, उसके #सत्कार के अलावा उसकी #कमियाँ न दिखे और जब उसके #घर से निकलो तो अपनी #ज़ुबान #काबू में रखो ताकि, उसके घर की #इज़्ज़त और राज़ दोनो #सलामत रहे।

read more

@thewriterVDS

Ramkishor Azad

Poonam Ritu Sen


दिल-ओ-दिमाग में कब्जा तो कर लिया,
अब जरा इन्हें काबू में रख कर दिखाओ.. #yqdidi #yqbhaijaan #काबू #कब्जा #दिल-ओ-दिमाग

Satish Chandra

कभी वक्त़ मिले तो गौर करना इस बात पर
क्या काबू होता है मोहब्बत़ का खुद के जज्बात़ पर? #मोहब्बत़ #जज्बात़ #काबू

#YQdidi - YourQuote Didi

#YQbaba - YourQuote Baba

#SattyShaayri

Pankaj Singh Chawla

ना जाने कब वो आदत बन बैठे,
ऐसी आदत से जरा संभलना,
रखना काबू में दिल को अपने,
कभी किसी से प्यार मत करना।। #आदत #दिल #काबू #संभालना #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

Pankaj Singh Chawla

"इख़्तियार"

जनून दिल विच सी मेरे,
बुलन्दी कदमा विच सी,
आया जदो दिल मेरा उंस चन्द्री ते सी,
ना जाने की जादू कित्ता उस चन्द्री ने,
मैनु इख्तियार ना रिहा,
डुबदा गया ओहदियाँ मिट्ठिया गल्ला च,
मैनु किसे ते ऐतबार न रिहा,
खुलियाँ जदों अखां मैरिया,
मेरे हंजु ते मेरा इख़्तियार ना रिहा।। #काबू #दिल  #yqbaba #yqdidi #poetry  #yqpowrimo  #yqbhaji #pchawla16

तुषार"आदित्य"

जैसी भी कहानी अपनी है,नादानी-सयानी अपनी है। सब शीशमहल है भाड़े के,कुटिया ये पुरानी अपनी है। वो लोग है बेहद चमकीले,नूर लिए सब फिरते है। ये धूल-धुआं,ये बेनूरी,सब काया काली अपनी है। शायद उन्हें ये भरम हुआ,वो हमको काबू करते है। हम ख़ुद काबू हो जाते है,क्यूंकि मनमानी अपनी है।

read more
जैसी भी कहानी अपनी है,नादानी-सयानी अपनी है।
सब शीशमहल है भाड़े के,कुटिया ये पुरानी अपनी है।

वो लोग है बेहद चमकीले,नूर लिए सब फिरते है।
ये धूल-धुआं,ये बेनूरी,सब काया काली अपनी है।

शायद उन्हें ये भरम हुआ,वो हमको काबू करते है।
हम ख़ुद काबू हो जाते है,क्यूंकि मनमानी अपनी है।

तुम अपने-अपने रंगों का बंटवारा आपस मे कर लो।
हर एक रंग से रंगी चुनर,ये हिंदुस्तानी अपनी है।

वो मंदिर-मस्ज़िद करता है,वो तेरा-मेरा करता है।
समझाओ है सब मिट्टी का और मिट्टी सारी अपनी है। जैसी भी कहानी अपनी है,नादानी-सयानी अपनी है।
सब शीशमहल है भाड़े के,कुटिया ये पुरानी अपनी है।

वो लोग है बेहद चमकीले,नूर लिए सब फिरते है।
ये धूल-धुआं,ये बेनूरी,सब काया काली अपनी है।

शायद उन्हें ये भरम हुआ,वो हमको काबू करते है।
हम ख़ुद काबू हो जाते है,क्यूंकि मनमानी अपनी है।

Gumnam Shayar Mahboob



पता नही दोस्तों कौन सा जादू कर दिया था
कुछ दिन तक उसने मुझे काबू कर लिया था #जादू #काबू #कुछ_दिन #इश्क़ 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Gumnam Shayar Mahboob

अपने हाल-ए-दिल पर काबू पाने से पहले 
मैं भी बहुत परेशान था उसे भुलाने से पहले 
मुझे लगा की उसे कुछ फर्क न पड़ा होगा
लेकिन वो बहुत रोई थी मेरा खत जलाने से पहले कोई कही भी रहे खुश रहे
#हाल_ए_दिल #काबू #परेशान #भुलाने 
#रोएगी #खत #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile