Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वर्षों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वर्षों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutवर्षों की कहानी, वर्षों की खबर, वर्षों से, वर्षों तक वन में, वर्षों के नाम,

  • 28 Followers
  • 197 Stories

Shruti Rathi

Gumnam Shayar Mahboob

वीरान पड़ा है वर्षों से ये महल मेरा
हरा-भरा हो जाये अगर आप बनाना चाहे
और ये दिल का दरवाजा हमेशा खुला रखूंगा मैं
आप चले आइएगा मन जब भी आपका आना चाहे #वीरान #वर्षों #हराभरा #महल #दिल 
#मन #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Rani Sah

हम जिनकी मोहब्बत में पूरी तरह खो गए
हमसे दूर गए उन्हीं को आज  वर्षों हो गए

©Rani Sah #वर्षों #मोहब्बत #दूर #खो

#walkingalone

N@rayan gehlot

read more
🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂
*आज का प्रेरक प्रसंग*
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽
*माता ब्रह्मचारिणी*
हिमवान के घर में जन्मी माता पार्वती जब अपने बाल्यकाल में अपनी सखियों के साथ खेल रही थीं तब नारद मुनि वहाँ आए और उन्होने बालिका पार्वती से कहा कि उनकी शादी हमेशा औघड़ की तरह रहने वाले तीनों लोकों के स्वामी भगवान शिव से होगी। इतना सुन कर उन्होने मन ही मन शिवजी को अपना पति मान लिया और भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या करने लगीं।
 कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के घोर कष्ट सहे। तीन हजार वर्षों तक टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं। इसके बाद तो उन्होंने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए। कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं. पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया।
इसे भी पढें: प्रथम देवी: माता शैलपुत्री की व्रत कथा और पूजा विधि
कठिन तपस्या के कारण देवी का शरीर एकदम क्षीण हो गया। देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने ब्रह्मचारिणी की तपस्या को अभूतपूर्व पुण्य कृत्य बताया, सराहना की और कहा- हे देवी आज तक किसी ने इस तरह की कठोर तपस्या नहीं की। यह आप से ही संभव थी। आपकी मनोकामना परिपूर्ण होगी और भगवान चंद्रमौलि शिवजी तुम्हें पति रूप में प्राप्त होंगे। अब तपस्या छोड़कर घर लौट जाओ। जल्द ही आपके पिता आपको लेने आ रहे हैं। माँ की कथा का सार यह है कि जीवन के कठिन संघर्षों में भी मन विचलित नहीं होना चाहिए। माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से सर्व सिद्धि प्राप्त होती है।
🎀🎀  *सामान्य ज्ञान एवं न्यूज ग्रुप*🎀🎀
*न@रायण गेहलोत*
*8769265845*
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

Writer Sushmita Kasyap

#pehlibaar

read more
पहली बार मिले और पहली बार मिलना कहां मुकम्मल हुआ था..
उनसे! बस आंखें ताकती रहीं थीं, एक-दूसरे को..
पर ऐसा लगा था जैसे वर्षों से बिछड़ी रूह निहार रही हो एक-दुसरे को..
 माना कि मुकम्मल न हो सकी बात,
मगर फिर भी याद रही वो अधूरी मुलाकात..
पहली बार मिले और ऐसा लगा था..
मानो वर्षों पुराना रिश्ता हो कोई.. #pehlibaar

sanjana-jp

#चंद-अल्फ़ाज,#इसरो #चाँद का सफर

read more
#Chandrayaan2 एक ख़्वाब हैं वर्षों पुराना,
चाँद पर अपना आशियाना बनाना,
जब माँ की लोरियों में सुनते थे उस चाँद की तारीफ़े,
दिल हमेशा ज़िद करता था उस तक जाना,
एक ख़्वाब हैं वर्षों पुराना,
सोचते थे एक दिन तो जाएँगे मेरे भी पाँव उस पर,
ख्वाइश हैं उसे दिल से लगाना,
बढ़े थे मेरे पाँव उस तक जाने को,
कुछ फ़ासलों की बात थी, 
उसी छड़ एहसास हुआ चाँदनी को ,
विफल कर दी हमारे मिशन को, 
उसे ना मंजूर था मेरा यहाँ पर आना,
मैंने भी ज़िद की हैं तो ,
उस ज़िद को हैं पूरा कर जाना,
देखते हैं हम जीत पाते हैं या वो चाँदनी ,
जिसका हठ हैं मुझें हराना ,
और मेरा हठ हैं उसे जीत जाना।।।। #चंद-अल्फ़ाज,#इसरो #चाँद का सफर

SAURABH SINGH

Life time income

read more
*Ek esa business jo zindgi ke sath bi & 
👉or baad me bi h*👈

*1.वेस्टीज डायरेक्ट सैलिंग की भारत की सबसे ओर नंबर वन कम्पनी है।*
👉🏻2.वेस्टीज भारत की इकलौती वो कंपनी है जहाँ 1लाख महीना कमाने से लेकर48 लाख महीना कमाने वाले 1500 से ज्यादा लोग हैं । 
👍🏻3.भारत की इकलौती कम्पनी जहां 85 से ज्यादा लोग लक्सरी कार (BMW, merc,audi, jaguar) कार ले चुके हैं(किसी की बिकी नहीं)
*4..भारत की इकलौती कम्पनी जहां 2000 से ज्यादा कार achievers हैं ।*
5..भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 8/10 लोग लक्सरी कार achievers बनते हैं ।
*6..भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 75/80 लोग कार achievers बनते हैं ।*
7..भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी 99.99% लीडरशीप इसको कभी छोड़कर नहीं गई।
*8..भारत की इकलौती कम्पनी जिसने 13 वर्षों में कभी प्लान चेंज नहीं किया न कभी करेगी।*
9..भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे लोग जो देख भी नहीं सकते, 2.5 लाख महीने तक की इन्कम लेते हैं ।
*10..भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे सैकड़ों लोग जो सुनने और बोलने के काबिल नहीं है,80,000 महीने तक की इन्कम लेते हैं* ।
11..भारत की ये वो कम्पनी जिसका भारत में बहुत शानदार आफिस दिल्ली ओखला में ,36000 squre fit×5 में बना हुआ है जिसकी आज की कीमत लगभग 127 करोड़ रुपया है ।
*12..भारत की इकलौती कम्पनी जहां जिसके 650 ऑफिस के साथ 3500 फ्रेंचाइज हैं ।*👊🏻
13..भारत की ये वो कम्पनी जिसकी अपनी manufacturing ,3 अपनी लाखों square fit में फैक्ट्री हैं ।.
*14.भारत की ये वो कम्पनी जहां जो IDSA/FICCI की MEMBER है ।*
15..भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 2 से 2.5 लाख लोग जॉइन होते हैं ।
16..भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 7 लाख लोगों को इन्कम जाती है ।
*18..भारत की इकलौती कम्पनी जिसका अपना BEST DEAL के नाम से पोर्टल है, जिसमें आज 500 से अधिक घरेलू प्रोडक्ट् हैं,*
✌🏼👌
19..भारत की ये वो कम्पनी जिसकी यूनिट्स GMP सर्टिफाइड हैं ।
👌20..भारत की ये वो कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स 
USFDA,JHFA, KOSHUR,
(HDSA)HEALTH AND DIET SUPPLEMENTS ASSOCIATION OF INDIA से सर्टिफाइड हैं 👌

*21..भारत की ये कम्पनी जिसका हिंदुस्तान के हर स्टेट में आफिस है ।*

22..भारत की ये वो कम्पनी जिसके प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल QUAILITY के साथ बहुत AFFORTABLE हैं । 
*23..भारत की ये वो कम्पनी जिसने अपने PRODUCTS के PRICE पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाये ।*
24..भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी हिंदुस्तान में हर साल 20,000 से अधिक अलग अलग तरह की मीटिंग्स/ट्रेनिंग्स/फंक्शन होते हैं ।
*25.भारत की इकलौती कंपनी जिसका टर्न ओवर कभी किसी भी साल कम नहीं हुआ ।*

👌26.भारत की एकलौती कंपनी जिसका नाम world की टॉप 100 कम्पनी में है💪

अधिक जानकारी के लि
सम्पर्क करें.
Only interested

Missed/call /WhatsApp
7600622594

http://Www.myvestige.com Life time income

Kaku Pahari

आज़ादी एक सोच nojoto #15Aug #Balidan#sangharsh#aajkehalat

read more
वो पावन दिवस आ रहा है, वर्षों के संघर्ष की गाथा गुनगुना रहा है।
हर्शोल्लास की खुशबू छाई है गगन में, वंदनीय है मेरा वतन इस जहां में।
लाखों बलिदान हुए हैं इसकी आज़ादी में, ये कण कण इस पावन धरा का बता रहा है।
उन भीगी आंखों का सपना वो ख़्वाब , याद आ रहा है।
वो एकता की आरज़ू वो देश प्रेम का ज़ज़बा उनका,
पल पल तड़पता वो दिल , उसका दर्द याद आ रहा है।
ख़ुशी के इस लम्हे में, वो गुज़रा हर साल गुलामी का याद आ रहा है।
आज के हालात देख कर, वो बलिदान हुआ हर शीश याद आ रहा है।
संभाल ना सके उस जागीर को हम , उसकी नींव मज़बूत कर ना सके।
खुद में ही कट मर रहे हैं, मोल आज़ादी का पा ना सके।
सरहद पार की गुलामी से तो मुक्त हो गए कबके,
खुद की भ्टकी सोच से आज़ादी पा ना सके।
अपना आधिपत्य जताने में , अपने भाइयों से ही कंधे से कंधा ना मिला सके।
वो पावन दिवस आ रहा है, वर्षों के संघर्ष की गाथा गुनगुना रहा है। आज़ादी एक सोच #nojoto #15aug #balidan#sangharsh#aajkehalat

सत्यवीर हसनपुरिया

read more
वर्षों पहले जैसा देखा
वर्षों बाद
वैसा पाया...
कंठ का मधुर कलरव वही, नयनों की चितवन वही
जलज से अधर वही, वही गौरा - गौरा बदन गदराया
जैसा देखा वैसा पाया
गालों की लालिमा वही, ज्वार भाटा सी सीने की गोलाइयाँ वही
मदमस्त सुडौल कद वही, रूप रंग देख कर आज भी मन भरमाया
जैसा देखा वैसा पाया
आंखों का खुमार वही, दिल मे जज्बातों का गुब्बार वही
प्रीत का लगाव वही, इस प्यार की पहेली को सुलझा न पाया
जैसा देखा वैसा पाया

Sweta Baisla

#Friendship

read more
वर्षों बाद मिले दो दोस्त पर
गम वर्षों बाद मिलने का नहीं 
खुशी अपनी दोस्ती के बेहतर होनी की है #friendship
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile