Find the Best सरकारों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसरकारों भेद बतादे, सरकारों भेद बतादे कातन, सरकारों,
Usha Dravid Bhatt
Kashmir बहुत अच्छा निर्णय हुआ , जिसके लिए भारत की जनता हमेशा मांग करती थी । नेहरू के गलत फैसले की सजा वहाँ के निवासियों ने तो भुगती लेकिन देश को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा । एक देश दो विधान क्यों। सारी व्यवस्था भारत करे और नियंत्रण उनका अपना हो , भारत के नागरिक वहाँ भूमि क्रय नहीं कर सकते वहीं पाकिस्तान के लिए खुली छूट । नतीजा वहाँ के नेताओं के पाकिस्तानी प्रेम ने वहाँ के नागरिकों में मतभेद बड़ा कर हिन्दुओं को वहाँ से पलायन को मजबूर किया और वहाँ के युवाओं को आतंकवाद की ओर मोड दिया । हमारे पैसे से विशेष सुविधाएं पाकर हमारा ही विरोध , हर पल धमकी ,मनमानी , पाकिस्तान का समर्थन , अलगाव की योजना , भारतीय सेनाओं पर आक्रमण , आतंकवाद का पोषण आदि आदि , 70सालों से देश सिर्फ नेहरू को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था ।क्योंकि कांग्रेस कभी उस दिशा में सोच ही नहीं सकती थी आज गर्व है हमें कि वास्तव में सरकार है , और गलती सुधार कर सकती है और सरकारों का प्रमुख प्राथमिकता देश हित में कार्य करना है । यह एतिहासिक फैसला सरकार की दृढ़ता और सफलता का परिचायक है कि सरकारों का कार्य ।आज वास्तव में जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है। #kashmir जो कभी धरती का स्वर्ग था।
#kashmir जो कभी धरती का स्वर्ग था।
read moreUsha Dravid Bhatt
Kashmir बहुत अच्छा निर्णय हुआ , जिसके लिए भारत की जनता हमेशा मांग करती थी । नेहरू के गलत फैसले की सजा वहाँ के निवासियों ने तो भुगती लेकिन देश को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा । एक देश दो विधान क्यों। सारी व्यवस्था भारत करे और नियंत्रण उनका अपना हो , भारत के नागरिक वहाँ भूमि क्रय नहीं कर सकते वहीं पाकिस्तान के लिए खुली छूट । नतीजा वहाँ के नेताओं के पाकिस्तानी प्रेम ने वहाँ के नागरिकों में मतभेद बड़ा कर हिन्दुओं को वहाँ से पलायन को मजबूर किया और वहाँ के युवाओं को आतंकवाद की ओर मोड दिया । हमारे पैसे से विशेष सुविधाएं पाकर हमारा ही विरोध , हर पल धमकी ,मनमानी , पाकिस्तान का समर्थन , अलगाव की योजना , भारतीय सेनाओं पर आक्रमण , आतंकवाद का पोषण आदि आदि , 70सालों से देश सिर्फ नेहरू को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था ।क्योंकि कांग्रेस कभी उस दिशा में सोच ही नहीं सकती थी आज गर्व है हमें कि वास्तव में सरकार है , और गलती सुधार कर सकती है और सरकारों का प्रमुख प्राथमिकता देश हित में कार्य करना है । यह एतिहासिक फैसला सरकार की दृढ़ता और सफलता का परिचायक है कि सरकारों का कार्य ।आज वास्तव में जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है। #kashmir जो कभी धरती का स्वर्ग था।
#kashmir जो कभी धरती का स्वर्ग था।
read moreDileep Kumar
सेना पर हमले दर हमले,कब नींद खुले सरकारों की, ये सवा अरब का भारत है,या धरती है लाचारों की, दुश्मन के क्रूर प्रहारों पर,केवल निंदा हो जाती है, सैनिक को मिली शहादत भी तब शर्मिंदा हो जाती है, उस वक्त स्वयं माथे पर हम लानत का तिलक लगाते हैं, जब चंद फिदाइन मिलकर के अपने जवान खा जाते हैं, हल्दीघाटी की माटी में,वीरों की कथा लजाती है, वो इकहत्तर की युद्ध विजय भी चेहरा कहीं छुपाती है, करगिल की शौर्य पताका के चारों कोने जल जाते हैं, सरहद पर साहस के सूरज,कायर होकर ढल जाते है, उन थके हुए जज़्बातों को बेदर्द नहीं तो क्या बोलूँ? मैं दिल्ली की सरकारों को नामर्द नही तो क्या बोलूँ? वो सैनिक जिसकी जान गयी,आखिर क्या सोच रहा होगा, मरने के पहले दिल्ली से आखिर क्या दर्द कहा होगा, वो शायद यह बोला होगा,क्यों जान हमारी खोती है, क्या ऐसे ही मर जाने को सेना में भर्ती होती है, दिल्ली वाले एटम बम की धमकी से बस डर जाते हैं, हम फौजी कितने बदनसीब,जो बिना लड़े मर जाते हैं, मत मौत हमें ऐसी बांटो,मत वर्दी को बदरंग करो, गर मौत हमें देनी हो तो,दुश्मन से खुल कर जंग करो, मोदी जी,हमको लगता था,तुम सेनाओं के सम्बल हो, उन पाकिस्तानी चूहों के सीने में मचती हलचल हो, हम सोचे थे कुछ सालों में तुम अपनी धमक दिखा दोगे, उस पाकिस्तान दरिंदे को आखिर तुम सबक सिखा दोगे, लेकिन लगता है दिव्य दृष्टि,कुर्सी को पाकर मंद हुयी, फौजों पर हमले रुके नही,ना पत्थरबाजी बंद हुयी, अब सेनाओं की भी सुन लो,ना तिल तिल हमको मरने दो, एटम के बम से डरो नही,सीमा के पार उतरने दो, यह गैस-तेल,डाटा-वाटा, जन धन,के मुद्दे परे धरो, अब समय जंग निर्णायक का,ले शंख युद्ध उदघोष करो, हम फिर से अपनी जानें दो,वो दिन ना हमें दिखाओ जी, जो होगा देखा जाएगा दुश्मन की जड़ें हिलाओ जी, यह कवि गौरव चौहान कहे मंज़िल से पहले रूको नही, अमरीका चीन चटोरों की सत्ता के आगे झुको नही, जिस दिन आतंक समूचे को,दोज़ख की सैर करा दोगे, यूँ समझो उस दिन माताओं की सूनी गोद भरा दोगे, जब मौत मिलेगी दुश्मन को,सच में सुभाग मिल जाएगा, मानो शहीद की बेवा को फिर से सुहाग मिल जाएगा, 🙏🙏🙏 #NojotoQuote
Shivam Nahar
हिस्सों से, हर किस्सों से, आती है बू अब गंदी सी, कहाँ गयी तस्वीर बनी थी, अहिंसा के संधि की, नंगे भूखे आज भी हैं, इस देश के बच्चे सड़को पर, गांगा माँ को आज शर्म है, देखो अपने लड़कों पर, अब तो बस है ख़ून खौलता, पाकिस्तान के नारों पर, पूरा जोश दिखाते हैं हम, सोशल मीडिया की दीवारों पर, ये कैसा है राष्ट्रप्रेम और कैसी ये कहानी है, कन्हैया हुआ है राष्ट्रद्रोही और खालिद पाकिस्तानी है...!!! (full poetry in caption 👇👇🙂) भारत #RDV18 #nojoto full poetry.....👇 आर्यावर्त की इस धरती पर, कुछ तो फूल चमन के थे, शौर्य-शक्ति के, वीर-भक्ति के, कुछ तो गीत अमन के थे, बारह सौ सालों में, ना जाने कहाँ-से-कहाँ आ गए हम,
Shivam Nahar
#RDV18 #भारत #part3 #final_part ये कैसा शोर मचा है, देश की पायस भूमि पे सोशल मीडिया तंज है कसता सरकारों की नीति पर, अब चिल्लाना आम हुआ है गूंगी बहरी सरकारों पर, टूट पड़ी सब्र की नदियाँ,ज़िम्मेदारी है हम जवानों पर, पैदा होती बच्ची का भी शोषण यहां पर होता है, बच्चा भूखा मर जाता है, पोशण कारण होता है,
read moreजिद्दी 'अली
भारत की नई तस्वीर दिखाने आया हूँ सच्चाई को सच्चाई से मिलाने आय हूँ चन्द पैसो में बेच दे इमा खुले आम बाजारों में ऐसे ठेकेदार के नाम बताने आया हूँ कोई कलमकार के सर पर तलवारें लटकाता है कोई बन्दे मातरम न गाने पर नाक चढ़ाता है कोई-कोई ताजमहल का सौदा करने लगता है
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited