Find the Best परदे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutतेरे हुस्न को परदे की, सच है पिया परदेसिया, कोई नहीं परदेस में मेरा, परदेसियों से दिल ना लगाना, मत करना परदेसियों से प्यार,
Sushma
हम दोनों ही एक परदे में हैं.. तुम अपने सोचो के परदे में हो और मैं अपने एहसासों के परदे में... तुम मेरे होना नहीं चाहते और मैं अब तुम्हारी रहना नहीं चाहती.... ©Sushma #DhakeHuye #परदे #नकाब
VK Sad Shayar
पता सब है मेरे भाई पर हम शान्त इसलिए है अभी हमारी नज़रों में गिरे हो। कहीं हम बोले तो,खुद की नजर में ना गिर जाओ । ©VK Sad Shayar #परदे #के #पीछे
Ishita
परदे में बैठ कर बेरंग ख्वाब पिरोए है, कोई देख कर तोड़ न दे इसलिए परदे में महफूज़ रखे है।
Mohd Sharukh
जिस परदे की आँड में छुप रहे हो मत छुपो साफ-साफ दिख रहे हो। ये चिढ़, ये गुस्सा, ये तैस, ये ड्रामे हैं फिजूल, तेरे सारे झूठे कारनामे कलम जिंदगी की यूँ ही घिस रहे हो अपनी ही झूठी कहानी लिख रहे हो जिस परदे की आँड में छुप रहे हो मत छुपो साफ - साफ दिख रहे हो। - इश्क़वार मत छुपो.. . #hide #love #sad #anger #friend #story #writing
samandar Speaks
खिड़कियों के परदों पे,सदियों की कहानीयाँ हैं शाम सहर दरो दिवारें सभी खामोश हैं कभी माँ हटाती थी,लगाती थी तमाम परदे आज खिड़कियों पे विरानियाँ है, दर पे तन्हाइयाँ हैं हर रोज मेरी अंगड़ाइयों से गुजरता था सुरज अहिस्ता झाकती थी हवा मेरे कमरे मे माँ के वजूद की आज भी मेरे घर मे परछाइयाँ हैं गुलाब सी पंखुड़ियों पे अधरों की अब भी निशानियाँ हैं शाम को सितारे बरसते थे मेरे छत पे और झुमती थी जमीं माँ के हाथों के पखें संग कोयल खामोश हो सुनती लोरियों के स्वरबंध को जर्रे जर्रे मे आज भी राजा रानी की वो कहानियाँ हैं माँ नहीं है मेरे कमरे मे तन्हा विरानियाँ हैं खिड़कियों के परदे पे सदियो की कहानियाँ हैं राजीव Robin Katyan Visu Joshi Dipak Maurya Princesslappi Karma
Robin Katyan Visu Joshi Dipak Maurya Princesslappi Karma
read moreSushika Musafir
हसरत-ए-हुस्न की ग़ज़लें आज भी लिखता हूं , कलम उठी तो गुलज़ार लिखता हूँ , मोहब्बत के बाजार मे लब्जो से आज भी बिकता हूँ , उनकी नज़रे परदे में रहती है , उस परदे के पीछे के राज़ आज भी लिखता हूँ। #pk 👱♀️ हसरत-ए-हुस्न
हसरत-ए-हुस्न
read morekuvar Vaishnawi
चाहत के परदे में नफरत है मुमकिन है तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी अगर कोई खफा है आपको अपना समझ कर तो यकीन करो उससे आपसे मोहब्बत भी होगी/
Manish R. 'राही'
कल शाम जिंदगी से मुलाकात हुई अॉटो में बैठा तो एक नए सफर की शुरुआत हुई सामने देखा तो खुद में उलझी हुई सी ख्वाबों में खोई हुई वो हौले हौले मुस्कुराए जा रहीं थी मुझे देख परदे में अपनी हया को छुपाए जा रहीं थीं मैने कहा 'यूँ बार-बार मुस्कुराया ना करो जान पे बन आती है हमारी खुद को यूँ परदे में छुपाया ना करो' इतना सुनते ही सारे बंधन खुल गए हंसी के फव्वारे उनकी लबों पर आकर बिखर गए जैसे जिंदगी को पहली दफ़ा मुस्कुराते देखा हो उनकी आँखों में यूँ लगा मानो उसको जीने लगा हुँ मैं जैसे-जैसे सफर आगे बढ़ रहा था कुछ तो था जो हमारे दरम्यां चल रहा था हमने पुछा 'मुहब्बत की है कभी' बड़ी नजाकत से कहा 'कि अब करने लगी हुँ.... #nojotopatna2 #khushbu