Find the Best bebasi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbeb i love you, bebas love shayari, love bebafa, bebasi shayari in hindi, bebas shayari in urdu,
श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर
#HeartfeltMessage #hindipoetry #hindiquotes #wakt #bebasi #darbaredil #Fakepeople nojoto❤ #online #MyCreations
read moreSh@kila Niy@z
इंसान की बेबसी ही इंसान को इंसान बनाए रखती है। इंसान को क़दम-क़दम पर अपनी बेबसी का एहसास न होता रहे अगर , तो इंसान ख़ुद को न जाने क्या समझने लग जाए ?? इंसान जब अपने रब के आगे भी अकड़ के खड़ा होने लगता है, फ़िर वो रब भी किसी न किसी तरह उसे उसकी बेबसी का एहसास करा ही देता है। लेकिन जब इंसान ख़ुद अपनी बेबसी को क़ुबूल कर के अपने रब के आगे आजीज़ी इख़्तियार कर लेता है, फ़िर वो रहीम रब भी उस इंसान के लिए अपनी रहमत के दरवाज़े खोल देता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rab #Insaan #bebasi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #Skystars #6June
Sh@kila Niy@z
जब वो ख़ुद ही कहता है मुझ से कि "अजनबी हूॅं मैं" तो भला किस हक़ से बार-बार किसी अजनबी के दर पर दस्तक दूॅं मैं, किस हक़ से उसकी बातों का जवाब दूॅं और किसलिए दूॅं मैं ?? यहाॅं तो अपनों को भी अच्छा नहीं लगता आज कल अपनों का भी बार-बार घर आना। तो भला किस हक़ से बनता है बार-बार हमारा किसी अजनबी के दर पर जाना?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Confusion #Majboori #bebasi #nojotohindi #Quotes #hibiscussabdariffa #28April
Sh@kila Niy@z
सब के अपने-अपने तरीक़े होते हैं अपने जज़्बात ज़ाहिर करने के कुछ लोग ग़ुसे में भी नर्म लहजा अपनाते हैं तो कुछ बिना सोचे समझे अपनी तल्ख़ियाॅं, अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर देते हैं। कुछ हर वक़्त ही नर्म लहजे अपनाते हैं, तो कुछ लोग रो पड़ते हैं। लेकिन जो लोग इनमें से कुछ भी नहीं कर पाते या जिन्हें अपनी बात कहने का मौक़ा ही नहीं मिलता, वो बस ख़ामोश हो जाते हैं। ना किसी से कुछ कह पाते हैं और ना सह पाते हैं बस अंदर ही अंदर बेबस हो कर घुटते रहते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #bebasi #nojotohindi #Quotes #hibiscussabdariffa #19Feb
Dr.Madhumita Mulia
Bebasi ne sataya iss kadar humein, Honto ko khamoshi ki aadat ho gayee. Ab kya kahein apne dil ki hum, Dard chhupaane ki aadat ho gayee. ©Dr.Madhumita Mulia #shayri_dil_se #ghazal #bebasi #dard
#shayri_dil_se #ghazal #bebasi #Dard
read moreDevangi Lalwani
#wobaatein #bebasi https://youtube.com/shorts/lv48larOdMw?si=bXc6S7CIa8J9e4nX
read moreLovely Love
बेतहासा परेशान हू में अपनी गुजरती जिंदगी से क्या कोई ऐसा लम्हा नही होगा जिसे सोच कर होठों पर मुस्कान आ सके, जीते तो जा ही रहे है इस दुनिया में क्या ऐसा नहीं हो सकता की खिलखिला कर जिया जा सके। ©Lovely Love #bebasi
सरहिंद शिफाखाना (Dr.Zub@ir Ahm@d
Mohammad Atif
बहुत खुश था तू मेरी बर्बादी पर इस बात से अनजान कि आशियाना तेरा भी फुका तू दुश्मन ही सही मगर तुझे मेरी तरह बेबस ओ लाचार देखकर दिल मेरा भी दुखा ©Mohammad Atif #atifwriter #atifwrites #Dushman #bebasi #Life
#atifwriter #atifwrites #Dushman #bebasi #Life
read more