Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उगता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उगता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउगता की स्पेलिंग, उगता हुआ सूरज का फोटो, उगता सूरज कविता, उगता हुआ सूरज, उगता भारत drawing,

  • 12 Followers
  • 13 Stories

Vijay Vidrohi

||उगता सूरज|| # my #New #poem Poetry love #Nature #Like #Trending #viral motivational shayari motivational shayari in hindi motivational shayari struggle motivational quotes in hindi motivational quotes in marathi motivational thoughts on life

read more
White #उगता सूरज 
उगता हुआ सूरज, नई उम्मीद जगाता है।
पहली किरण से आसमां को गले लगाता है ।
जो रुक गए हैं राह में, उम्मीदें हार कर 
उनके दिलों में जोश की ज्योति जलाता है

महक जाते हैं घर उपवन चहकते भोर में पंछी 
सुबह आकर सभी को नींद से सूरज उठाता है

यही चर्या निरंतर की, कभी रुकने न वाली है
उदय-ओ-अस्त है सत्य यही हमको सिखाता है।

जिओ तुम रोज नवजीवन, ना रोना कल का तुम रोओ 
हो मुख पर तेज इतना कि अरि नज़रें झुकाता है।

मिटा दो भय का अंधियारा, जगा लो दिल में उजियारा
जली हो आग हसरत की , वो राही रुक ना पाता है।

©Vijay Vidrohi ||उगता सूरज|| # my #new #poem #Poetry #love #nature #like  #trending #viral     motivational  shayari           motivational shayari in hindi motivational shayari struggle motivational quotes in hindi motivational quotes in marathi motivational thoughts on life

Shashi Bhushan Mishra

#उगता सूर्य ढला करता है#

read more
किसको कौन छला करता है,
अंतर्द्वंद   चला    करता    है,

बिना  फैसले  के  तकरीबन, 
बरसों  केस  चला  करता है,

जज़्बाती होना  आखिरकार, 
बीते  वक़्त  खला  करता है,

जमी  भावनाएँ  रिश्तों  की, 
आँच लगे  पिघला करता है,

प्रेम और विश्वास  जताकर, 
खोटा  दाँव चला  करता है,

देख तरक्की  अपनो  की भी,
कुछ कमबख्त जला करता है,

समझ लिया जिसने जीवन को,
फूला   और   फला   करता  है,

'गुंजन'  जग  की  रीति यही है,
उगता   सूर्य   ढला   करता  है,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #उगता सूर्य ढला करता है#

पायल कश्यप

#उगता सूरज।

read more
"उगता सूरज थी मैं,
रोशनी भी जग में मैंने फैलाई थी, 
         दूसरों के लिए तपन सही थी मैंने,
         काले बादल बनके,
क्यों रोक बैठे हो मेरा रास्ता,
 एक दिन छिपना ही हैं मुझे,
           ये तो मुझे भी पता हैं,
           पर जब तक हूँ गगन में,
           फैलाने दो जग में मुझे उजियारा।"

पायल कश्यप।
थानाभवन/शामली। #उगता सूरज।

ankit saraswat

#उगता सूरज

read more
ये उगता सूरज दे रहा गवाही,ये आसमाँ की लाली।
मैं खड़ा हूँ आज भी वहीं, 
जहाँ से गयी तू अधूरा छोड़कर।। #उगता सूरज

असाध्य रोगी

#right2write Aadarsha singh Kalyani Shukla Deepika Dubey Daya Khurana Aisha

read more
कवि,कल्पनाओं का उगता रवि।
कवि,कल्पनाओं का उगता रवि।
अल्फाज़ो से प्यार करता,
पाठक का उद्धार करता,
पढने वाला हो चाहे जो भी।

कवि,कल्पनाओं का उगता रवि।
न चीज को जो बना दे बेहद लजीज़, 
दो दुश्मन को भी ला दे करीब,
आवाक से देखते रह जाते सभी।

कवि,कल्पनाओं का उगता रवि।
ना कोई सीमा न ही कोई विस्तार, 
ये सारे जग को लिखता है बारम्बार, 
या तो जाता हार या जीत जाता कभी कभी।

कवि,कल्पनाओं का उगता रवि। #right2write  Aadarsha singh Kalyani Shukla Deepika Dubey Daya Khurana Aisha

Mukhauta_

कोई बड़ी नहीं ख्वाहिश मेरी
के आलीशान घर मेरा हो
बस समुन्द्र किनारे एक झोपड़ी
और सामने उगता सवेरा हो #उगता #सवेरा #हो

#ShivEye

Poet Shivam Singh Sisodiya

उम्मीद है कि दिन चैन ढले, सुख रैन की नींदें ले आये | उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये | उम्मीद है कि बच्चे सारे ही श्रवण से आज्ञाकारी हों, उम्मीद है कि सब बालिकायें मनु सीता सी संस्कारी हों | हो लज्जा शील सनेह शौर्य सब संतानें सुखकारी हों, हो 'अश्रु' न पितु की आँखों में, कोई माँ न दुखियारी हो ||

read more
उम्मीद है कि उम्मीद है कि दिन चैन ढले, सुख रैन की नींदें ले आये |
उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये |

उम्मीद है कि बच्चे सारे ही श्रवण से आज्ञाकारी हों,
उम्मीद है कि सब बालिकायें मनु सीता सी संस्कारी हों |
हो लज्जा शील सनेह शौर्य सब संतानें सुखकारी हों,
हो 'अश्रु' न पितु की आँखों में, कोई माँ न दुखियारी हो ||

उम्मीद है कल का अँधियारा सँग 'अश्रु' की बूँदें ले जाये |
उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये ||

शिवम् सिंह सिसौदिया 'अश्रु' उम्मीद है कि दिन चैन ढले, सुख रैन की नींदें ले आये |
उम्मीद है कि उगता सूरज कल कुछ उम्मीदें ले आये |

उम्मीद है कि बच्चे सारे ही श्रवण से आज्ञाकारी हों,
उम्मीद है कि सब बालिकायें मनु सीता सी संस्कारी हों |
हो लज्जा शील सनेह शौर्य सब संतानें सुखकारी हों,
हो 'अश्रु' न पितु की आँखों में, कोई माँ न दुखियारी हो ||

Mr_Ashraf_03_

##उगता हुआ है

read more
उगता हुआ सुरज दुआए दे आपको 
खिलता हुआ फुल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं आपको
देने वाले हजार खुशियाँ दे आपको 😃😃 ##उगता हुआ है

कवि रंजन सिंह

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

read more
#WorldEnvironmentDay एक  नन्हा   पौधा   इक  आश  लिए   उगता  है
वह  बहोत  सी   उम्मीदें  साथ  लिए   उगता  है
जब  उगता  है  तो  कुचला  व  काटा  जाता  है
फिर  भी  लोगो  की  सासें साथ  लिए उगता  है
उसको  कहाँ  फर्क  होता, अपनो  व  परायों  में
वह  सबके लिए छाया  व  प्यार  लिए उगता  है
वह  सबको अपनी छाया व मीठे फल बंटता  है
इसी  तरह वह  प्यार  का  पैगाम  लिए उगता है
उसकी टहनियां काटते हैं सब फिर भी उगता है
ऐसे ही  जीवन  जीने की मिसाल लिए उगता है
एक   नन्हा   पौधा   इक  आश  लिए  उगता  है
वह  बहोत   सी  उम्मीदें   साथ  लिए  उगता  है विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

pragati singh

उगता हुआ सूरज रोशनी दे आपको , उगता हुआ गुलाब खुशबु दे आपको हम आपको कुछ देने के काबिल नहीं देने वाला दुनिया की हर खुशी दे आपको

read more
उगता हुआ सूरज रोशनी दे आपको,

 उगता हुआ गुलाब खुशबु दे आपको, 

 हम आपको कुछ देने के काबिल नहीं, 

 देने वाला दुनिया की हर खुशी दे आपको lllll, उगता हुआ सूरज रोशनी दे आपको
, उगता हुआ गुलाब खुशबु दे आपको 
हम आपको कुछ देने के काबिल नहीं 
देने वाला दुनिया की हर खुशी दे आपको
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile