Find the Best बचाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकेतनो बचाई बाबाची ना, तैरकर बचाई जान,
Subant Kumar dangi(Poet, Writer)
एहसान एहसान तेरा भूलूँ कैसे जो राह तूने दिखाई है जब मैं अंधेरों में खोई थी रोशनी तूने दिखाई है जलता तन मेरा धूप में छाया बनकर बचाई है जब भींगती मैं बारिश में छतरी तूने लगाई है भींग गए तुम खुद मगर मुझे भीगने से बचाई है बेसहारा भटकती राहों में हाथ तूने फैलाई है प्यार दिया संवार दिया और सीने से लगाई है तेरा एहसान मुझपर
तेरा एहसान मुझपर
read moreBrijesh Kumar (बीटीसी वाले)
आओ आप को व बिहार लेके चलते हैं , उस बिहार में जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान मिला हा उस बिहार की बात कर रहे हैं, जिस बिहार से भारत को प्रथम राषट्रपति मिला जहां प्रेम का मिशाल दिया जाता है, दशरथ मांझी की वजह से पहाड़ से रास्ता मिला जिस बिहार से राजनीति के माहिर, युवा कन्हैया कुमार मिला ************************************** आज की इस गंदी राजनीति ने, पूरा माहौल बिगाड़ दिया है हुकूमत ने आदिवासियों की जमीन छीन, उद्योग पतियो को दान दिया है उन आदिवासियों की चीख पुकार, पूरे भारत को हिला दिया है बिहार सरकार अपने कान में रुई और, मुंह में टेप सा लगा लिया है *********************************** मुजफ्फरपुर की बात करे , अस्पतालों से शुरुआत करे चिमकी बुखार की बीमारी है, छाई बहुत महामारी ना डाक्टर टाइम से आ रहे, ना नर्स कर्तव्य दिखा रहे ना सही इलाज ना सही दावाई, प्रशासन फिर भी मौन है गोरखपुर मेंO के कमी से मरे 65बच्चे के जिम्मेदार डा o कफील है तो, विहार में मरे 200 बच्चो के जिम्मेदार कौन है ************************************** जो यूपी में सफाई कर्मियों के , गए थे जो पाव धुलने कब आयेगे बिहार उन रोती माओं के आशुं पोछने जो चुनाव में बार बार आते थे,बिहार घूमने बिहार से खून का रिश्ता जोड़ने, बिहार से मां बेटा का रिश्ता जोड़ने, ************************************** हमारे नेताओं की लोकप्रियता, दया भाव इस कदर बढ़ रही है l बच्चों का मरने का गम छोड़ , क्रिकेट मैच की तारीफे हो रही है पत्रकार अपनी पत्रकारिता को भूल रहे है, सवाल सरकार से करना है और वो डाक्टर से पूछ रहे हैं ************************************** इन अनपढ़ नेताओं की बात करते है जो अपनी वोट के लिए हिन्दू मुस्लिम दंगा फसाद करते हैं उनके कुत्ते मर जाए तो, एक सप्ताह शोक करते हैं गरीब जनता और मध्यम वर्ग के, लोगो का कोई मोल नहीं होता 200 मरे बच्चो का कोई , तोल नहीं होता कहां गई आयुस्मान योजना, और2 लाख का बीमा जनता के साथ बस धोखा है आने वाले चुनाव इनको सत्ता से बाहर, करेगी बिहार की जनता उनके लिए सुनहरा मौका है ************************************* सरकार अपनी नाकामिया छुपाने के, बी आर डी अस्पताल से डा o कफील को निकाला वहीं कफील *चीमकी बुखार* से पीड़ित, बच्चों को बचाने के लिए मुजफ्फपुर निकल पड़ा तपती धूप, भीगते बारिश में, मुजफ्फरपुर निकल पड़ा ************************************* कितनी जान बचाई, कितनी मां की आंखों की रोशनी लाई 484 निः शुल्क कैंप लगाए , हजारों बच्चों की जिंदगी बचाई बिहार प्रणाम करता है, झारखंड नमन करता है *बृजेश* अपने साथियों के साथ, डा o कफील आप का अभिनंदन करता है ********************************** *Brijesh Kumar ghazipur* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर भदोही 2018 बैच 8️⃣9️⃣3️⃣2️⃣9️⃣0️⃣1️⃣2️⃣6️⃣9️⃣ बिहार की चिमकी बुखार
बिहार की चिमकी बुखार
read moreरजनीश "स्वच्छंद"
ये दुनिया कुछ और होती। निकाल पाता जो दिल से ये तल्खियां, जला पाता जो बुझी हुई ये बत्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। कपड़े का दोष क्यूँ, मनोविचार चिथड़ा पड़ा, रोक पाता जो कसी जा रही फब्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। दर्द का अहसास क्यूँ सब खोने के बाद है, जला पाता जो पहले ये मोमबत्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। शांत नदी में तो हर कोई पार होता है, जो भँवर में उतारी होती कश्तियाँ, ये दुनिया कुछ और होती। फुटपाथों पे जो आ ठहरी है ज़िन्दगी सारी, जो जलने से बचाई होती ये बस्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। है हाथ मे नस्तर निशाना अपनो की गर्दनें, जो मिटाई होतीं फिरकापरस्तियाँ, ये दुनिया कुछ और होती। संस्कारों की बली चढ़ती सुबह-ओ-शाम है, जो बचाई होती विरासत और हस्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। है बदरंग मायूस सी होती ज़िन्दगी सारी, जो पतझड़ में बचाई होती पत्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। ©रजनीश "स्वछंद" ये दुनिया कुछ और होती। निकाल पाता जो दिल से ये तल्खियां, जला पाता जो बुझी हुई ये बत्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। कपड़े का दोष क्यूँ, मनोविचार चिथड़ा पड़ा, रोक पाता जो कसी जा रही फब्तियां,
ये दुनिया कुछ और होती। निकाल पाता जो दिल से ये तल्खियां, जला पाता जो बुझी हुई ये बत्तियां, ये दुनिया कुछ और होती। कपड़े का दोष क्यूँ, मनोविचार चिथड़ा पड़ा, रोक पाता जो कसी जा रही फब्तियां,
read moreSarwar Raza Ansari
बेटी बचाओ हालात कुछ ऐसे हैं की, बेटियों को पढ़ा कर बेटियां नही बचाई जा सकती।। जी हाँ,, हालात ऐसे हैं की, अब बेटो को ही पढ़ा कर बेटियां बचाई जा सकती हैं ।। बेटी बचाओ #बेटीबचाओ #nojoto. #nojotoChallenge. #nojotoHindi #nojotoengilsh
बेटी बचाओ #बेटीबचाओ #Nojoto. #Nojotochallenge. #nojotohindi #nojotoengilsh
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited