Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best intazaar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best intazaar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove intajar shayari, intangible love quotes, proposing crush int different way with shayri 0, international love, why should you be hired for this internship,

  • 314 Followers
  • 457 Stories

SHIVA KANT(Shayar)

White  इंतज़ार कहीं इज़हार कहीं,इक़रार कहीं बाकी है..!
ख़ामोश लब बोलती आँखें,नभ में इश्क़ के झाँकी है..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_shayri #intazaar

Sh@kila Niy@z

हम लौट कर आ जाऍंगे बस ज़रा सा इंतज़ार करना तुम 
तब तक हमारी ख़ैरियत इस पते पर आ कर पता कर लेना तुम 
लिखना अपनी तहरीरों में सिर्फ़ खुशियाॅं और उम्मीदें,
किसी से दूर होने के ग़म में मुब्तिला हो, ये लोगों पर ज़ाहिर न करना तुम
यूॅं तो अभी लौट कर आ सकते हैं तुम्हारे पास लेकिन 
लोगों के शक को यक़ीन में बदलने का मौक़ा देना नहीं चाहते हैं हम
लेकिन जब लौट कर आ जाऍंगे हम ,
बस उस वक़्त फ़िर एक बार हमें मायूस ना करना तुम।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#intazaar  #ummid 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3oct

Sh@kila Niy@z

White मुझे आज भी इंतज़ार रहता है उस दिन का 
कि किसी दिन वो ये कहेगा, कि ....
नाराज़गी में तेरे लिए बंद किया दरवाज़ा 
मैं तेरे लिए फ़िर से खोल देना चाहता हूॅं।
ऐ मेरे रूह-ए-यार मैं तेरे पास फ़िर से 
एक बार लौट कर आना चाहता हूॅं।
या फ़िर ये कहेगा कि ....
तू ख़ुद लौट कर आ जाना फ़िर से,
मैं तेरे लिए दरवाज़ा खोल देता हूॅं।

लेकिन ये भी जानती हूॅं मैं कि वो ऐसा कभी कहेगा नहीं 
शायद ऐसा कोई दिन कभी आएगा नहीं ।
आगे भी बस ऐसे ही ख़ामोश रहेंगे हम दोनों ,
और इसी ख़ामोशी के साथ शायद किसी दिन 
इक-दूसरे को अलविदा कहेंगे हम दोनों।

लेकिन फ़िर भी मुझे इंतज़ार रहता है उस दिन का ....

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#intazaar  #kaash 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Sept

Sh@kila Niy@z

White ना सब्र करते हैं, ना इंतज़ार का हौसला रखते हैं लोग 
बातें ही बस मोहब्बत की बड़ी-बड़ी करते हैं लोग ।
हाॅं, लेकिन दूसरों के सब्र और इंतज़ार को 
बहुत शौक़ से आज़माते हैं लोग ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Sabr  
#intazaar 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18Sept 
hindi shayari

HeartfeltWrites_

"तेरे मिलने के वादे पर यक़ीन है मुझे,
मगर तू राहों में अक्सर थमता बहुत है,

हर बार तुझसे मिलने की ख़्वाहिश है दिल में,
पर तेरा  क़दम हर कहीं रुकता बहुत है।

वो रास्ते जो हम साथ चलना चाहते थे कभी,
अब उन्हीं मोड़ों पर तू बिखरता बहुत है,

मुझे यकीन था तेरे लौट आने का हर पल,
मगर वक़्त के साथ तू बदलता बहुत है।

दिल चाहता है तुझसे एक आख़िरी बात कह दूं,
पर सच ये है, तू बातों से फिसलता बहुत है।

मिलने का वादा तेरा आज भी बरकरार है,
मगर हर सफर में तू ठहरता बहुत है।"

©silent_03 #apart #vadein #intazaar

Sh@kila Niy@z

White एहसास हमेशा रहता है मुझे 
उस के किए जा रहे इंतज़ार का।
लेकिन क्या उसे भी एहसास होता होगा 
मेरी ज़िम्मेदारियों का और मजबूरियों का ??


#bas yunhi ek sawaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#intazaar #ehsaas 
#responsibilities 
#nojotohindi 
#Quotes 
#14september

Sh@kila Niy@z

Sh@kila Niy@z

Sh@kila Niy@z

Pooja Mishra

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile