Find the Best चुनौतियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचुनौतियों पर शायरी रेख़्ता, चुनौतियों पर शायरी, चुनौतियों का अर्थ, चुनौतियों पर कविता, चुनौतियों पर स्टेटस,
Pradyumn awsthi
जीवन की संघर्ष भरी चुनौतीपूर्ण लड़ाई में हारा तो केवल वही जो अपनी समस्याओं से लड़ा ही नहीं और इस लड़ाई में जीता तो केवल वही जो अपनी समस्याओं से तनिक भी डरा नहीं और एक कदम भी पीछे हटा नहीं । डर के आगे हमेशा प्रकाश युक्त जीत होती है और डर के पीछे हमेशा अंधकार और निराशा होती है । ©"pradyuman awasthi" #चुनौतियों पर हार और जीत
#चुनौतियों पर हार और जीत
read moreSP
मेहनत करने पर मिलेगा फल, आज नहीं तो मिलेगा कल, है हिम्मत तो निकल और चल, तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल ! , ©SP #sadquotes मेहनत करने पर मिलेगा फल, आज नहीं तो मिलेगा कल, है #हिम्मत तो निकल और चल, तोड़दो #साहस से #चुनौतियों के दल दल !
#sadquotes मेहनत करने पर मिलेगा फल, आज नहीं तो मिलेगा कल, है #हिम्मत तो निकल और चल, तोड़दो #साहस से #चुनौतियों के दल दल !
read moreEk villain
सर्व शिक्षा अभियान पिछले पिछले लगभग दो सर सबसे प्रथम स्तर पर निशुल्क शिक्षा के सरकार के कर्तव्य को बखूबी निभा रहा है परंतु कोविड-19 परंपरा शिक्षा को पटरी से उतार दिया है संसाधनों के अभाव से जूझ से शिक्षा के क्षेत्र इससे गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई है इसे चुनौती से उबरने तथा शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया गया महामारी के बीच यह मध्य राहत की किरण है के रूप में उभर आया लकी संसाधनों के लिहाज से इसमें व्यावहारिकता से जुड़ी कुछ सीमाएं भी हैं सरकार उन्हें दूर करने के लिए परंतु इन प्रयासों को तेज करना होगा दरअसल हमारे समाज में जहां धन का वितरण पहले से ही अत्यधिक संतुलन है समाज के वंचित तबके की कंप्यूटर और इंटरनेट तक पहुंचने की कभी हालात को और अधिक संतुलित कर रही है जिनके पास कंप्यूटर है वह सूचना की ताकत से और भी अधिक संपन्न होते जा रहे हैं जिनके पास की सुविधा नहीं है गरीब होते जा रहे हैं समाज में आर्थिक सामाजिक वर्ग के विभाजन के पूर्व में मौजूद थे कि विभाजन की कोई और बढ़ रही है 2017-18 के एक सर्वेक्षण में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पाया था कि केवल 47% भारतीय परिवार को भी 12 घंटे से अधिक बिजली मिलती है ©Ek villain #चुनौतियों से पार पाने का समय #MusicLove
#चुनौतियों से पार पाने का समय #MusicLove
read moreVivek Mayur
ज़िन्दगी का मज़ा तब आता है, जब ज़िन्दगी पूरी तरह से चुनौतियों से भरा हो, कबी इन चुनौतियों से मुंह ना मोड़ो, फर्क नही पड़ता हारे या जीते, हारे तो ज़िन्दगी की सीख मिल जाएगी, जीतोगे तो प्यार और दील। ©Vivek Mayur #ज़िन्दगी का #मज़ा तब आता है, जब ज़िन्दगी पूरी तरह से #चुनौतियों से भरा हो, कबी इन चुनौतियों से मुंह ना मोड़ो, फर्क नही पड़ता #हारे या #जीते, हारे तो ज़िन्दगी की सीख मिल जाएगी, जीतोगे तो #प्यार और #दील। #MessageToTheWorld #Life #Life_experience
#ज़िन्दगी का #मज़ा तब आता है, जब ज़िन्दगी पूरी तरह से #चुनौतियों से भरा हो, कबी इन चुनौतियों से मुंह ना मोड़ो, फर्क नही पड़ता #हारे या #जीते, हारे तो ज़िन्दगी की सीख मिल जाएगी, जीतोगे तो #प्यार और दील। #MessageToTheWorld #Life #Life_experience
read morekumar rana Ranchi
न घबराउंगा इतनी सी हवायों से। न जाने कल तूफ़ान होगी ।। बस काट लूंगा थोड़ी वक्त हवायों में रह कर। न जाने कल उफान होगी,न जाने कल तूफान होगी।। #चुनौतियों से लड़ना मेरी फिदरत है। #नौकरी गई
#नौकरी गई
read morekumar rana Ranchi
न घबराउंगा इतनी सी हवायों से। न जाने कल तूफ़ान होगी ।। बस काट लूंगा थोड़ी वक्त हवायों में रह कर । न जाने कल उफान होगी,न जाने कल तूफान होगी।। #चुनौतियों लड़ना मेरी फिदरत। #नौकरी गयी
#नौकरी गयी
read moreRuchika
कभी-2 इन्सान, बुत सा हो जाता है, ज़िन्दगी की ठोकरें, पत्थर दिल बना देती है, एहसास ही मर जाते है, ना रहते है अपने लिए ना औरों के लिए, जो चुभती थी बातें पहले, अब वह मानो अपना दम ही खो देती हैं। और कभी-2 ज़िन्दगी की ठोकरों से इन्सान, पत्थर की तरह मज़बूत हो जाता है, फिर वह ज़िन्दगी की चुनौतियों को खूब मज़ा चखाता है, हिम्मत से उनसे लड़ता है और जीत पाता है। दिल पत्थर बना कर, ना करिये खुद को परेशान, एहसासों के बिना तो, ज़िन्दगी है विरान। बनिये पत्थर जैसा मज़्बूत, चुनौतियों का भी पसीना जाए छूट। #PatharDilNahi#PatharSaMazboot#💪💪
#PatharDilNahi#PatharSaMazboot#💪💪
read moreUjjwal Srivastava
हर दिन हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। खुद से पूछते हैं “यह चुनौती क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? ”यह तय करने में मददगार हो सकता है कि हम किन चुनौतियों की ओर भागते हैं, और जिन्हें हम एक और दिन के लिए बचाते हैं।
SHUBHAM
चुनौतियों से डरकर कोई महान नहीं बनता. महान बनने के लिए चुनौतियों से डरना नहीं लड़ना सीखें. चुनौती स्वीकार्य करने वाले कभी हारते नहीं, या तो वे जीतते हैं या फिर सिखते है. #Accept the Challenges. 🙂🙂🙂🙂
Joshi Ji
Zindagi ke safar मैं चुनौतियों और chutiya दोनों मिलेंगे... चुनौतियों का सामना करो और Chutiyo को साइड में....!!