Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वीर.

Stories related to वीर

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

# वीरानी # # गजब की वीरानगी है छायी #

read more
विरानी

 गजब की विरानगी है छायी 
 सभी हैं घरों में समाए
 गजब का खौफ है छाया 
 मुँह पर है मास्क का घेरा
 हाथ में है सेनिटाइजर की है सीसी
 सड़क पर है लॉकडाउन का घेरा # वीरानी #
# गजब की वीरानगी है छायी #

Krish Vj

क्या खोया? क्या पाया? हिसाब ना कर 
चल  उठ 'वीर'  मन को  अब तैयार कर 

'लहू'  बनकर  दौड़ रहा है रग में तेरे जो 
उस वीर 'रक्त'  का  उचित  सम्मान कर 

आशा से जो देख रहे  'पतित' लोग तुम्हें 
उनके दुःखों का  समाधान भी तो तू कर 

सो गया है जो 'सिंह'  कुछ इन हालतों में
जगाकर उसे धरती  का भार तू कम कर 

लाल तुम माँ 'भारती' के 'वीर' बहादुर हो 
कायरता दूर कर  'विरोचित'  कर्म तू कर  #rztask188 #rzलेखकसमूह #restzone #veer #वीर #वीररस  #कविता #अल्फाज_ए_कृष्णा

एस पी "हुड्डन"

तन्हा अकेले वह भी मुस्कुराता तो होगा
चराग उल्फत के जलाता बुझाता तो होगा
ज़रूरी तो नहीं वादे वफा उसे सब याद हो
मुहब्बत का एक पल याद आता तो होगा
यह रास्ता भले ही अनजान वीरान सा सही
किसी को कहीं मुकाम पर पहुंचाता तो होगा
✍️"हुड्डन"🙏 #वीरान_रास्ता

अज्ञात कवि

मैं न कोई मसीहा, न कोई रहनुमा हूँ,
मैं अपनी आग हूँ, मैं अपना ही धुंआ हूँ।

मुझे परखने वाले शायद ये नहीं जानते,
मैं अपना गुनाह हूँ, मैं अपनी ही सज़ा हूँ।

©वीरांश #वीरांश

Dr jyotsna singh Rajawat

नमन वीर योद्धा को

©Dr jyotsna singh Rajawat #वीरयोद्धामहाराणाप्रताप

Prakhar Pandey

महान क्रान्तियोद्धा वीर चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए तत्कालीन सरकार द्वारा उनके प्रति किए गए उपेक्षित बर्ताव को रेखांकित करतीं चार पंक्तियाँ

जब जब शासन के आसन पर अहंकार आसीन हुआ
सत्ता   पाकर   सत्ताधारी   सत्तामद   में   लीन  हुआ
आत्ममुग्धता का बौनापन जब परिलक्षित होता है
सत्ता  द्वारा  वीरों  का  पद गौरव  भक्षित   होता है  
                           ©प्रखर पाण्डेय #वीरचन्द्रशेखरआजादजयंती

shiv kashyap

इक आज़ादी वो लाया अब अज़ादी किसकी है,
वो झूल गया फांसी हँसकर अब आज़ादी खुद की है
~shiv #वीर_भगत_सिंह

जयहिंद यादव (राईटर)

जिस कुल में जन्म लिए थे लोरिक जैसे वीर
उसी कुल के हम हैं दुनिया कहती वीर अहीर। #वीरअहीर

करिश्मा ताब

अधूरा सच एक  वीरान - सी  बस्ती थी
ना जाने कब से उजड़ी थी
एक दिन एक मदारी आया
वो बोला
मेरी बात को अपना कर तो देखो
फिर से जी उठेगी ये बस्ती 
बस्ती का मुखिया खोया -सा रहता
पूरी ही बस्ती में हरियाली छाने लगी थी 
बरसात भी हल्की - हल्की होने लगी थी
चारों ओर संगीत की मदहोशी- सी बिखरी थी
बस्ती का मुखिया घोर निराशा में डूबा था
ऐसे कब तक सजाओगे
इस बस्ती को , मुखिया ने कहा।
जिसे आज तक कोई सजा ना पाया हो
कल जो मदारी  आया उस वीरान बस्ती में
वो आज जा चुका है
अफ़सोस की बात है .....
बस्ती कल भी वीरान थी ......
बस्ती आज भी वीरान है.....
कहीं कल भी ....! #वीरनी_सी

Nilesh

देशभक्ति का चढ़ा ज्वर
उम्र का जिस पर नहीं असर
भुजा काट जिसने गंग चढ़ाया
नाम था उसका वीर कुँवर l

भोजपुर का वो राजघराना, राजपूत का खून सवार 
देख कर वीर की ललकार, अंग्रेजो को चढा बुखार 
नहीं था उसको डर, कौन क्षत्रिय का लेगा बिगाड़ 
बैठ घोड़े पर, तान सीना, हाथ मे लेकर निकला तलवार l

सन सत्तावन मे उसने जंग का बिगुल बजाया था
देख कर बूढे की जवानी, फिरंगी को पसीना आया था
इंग्लिश झंडे को उतार अपना झंडा उसने फहराया था 
पार किया गंगा को उसने, दुश्मन से वो टकराया था l

लगी गोली गोरों की,शरीर में रखना उसे अपमान लगा 
काट भुजा को तलवारों से अर्पण करना आसान लगा 
एक हाथ से लड़ा वो रण मे,फिरंगी को पागल इंसान लगा 
देख कर बेटे का समर्पण, गंगा को भी अभिमान लगा l

                                                                ✍️नीलेश सिंह
                                                              पटना विश्वविद्यालय

©Nilesh #वीरकुंवर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile