Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनन्या शब्द है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनन्या शब्द है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनन्या शब्द है.

    LatestPopularVideo

Sonu Kumar

यह आजकल क्या हो रहा हैअनन्यापांडेबॉलीवुड #न्यूज़

read more

person

शब्द है #Poetry

read more
लाखों बात कहने को रखा था पर मेरी बातें कोई समझता ही नहीं यह दुनिया बड़ी बेरहम है यहां पर कोई अपना ही नहीं 
खुशी की तलाश मैंने बहुत ही की थी पर वो कभी भी मिलती ही नहीं 
मन बैरागी हो गया था ऐसा के तन्हा रहने का आदत पड़ गया

©person शब्द है

vandana,s hobby & crafts

HumptyKavya #शब्द शब्द है #nojoto# #

read more

Manoj Sao

शब्द जमता है #Shayari

read more

Sabreen & Saddam 007

#मौन शब्द है

read more
क्या कहूँ आज शब्द मेरे मौन हैं।  डरती हूँ आज प्रयंका थी, कल कौन है। #मौन शब्द है

bhishma pratap singh

इकलौती कन्या: अनन्या #काव्य संकलन #भीष्म प्रताप सिंह #मेरी उड़ान

read more
वह घर की इकलौती कन्या सदा सिंघनी सी पाली थी।
दूर थी भय की परछाई भी उसकी बात निराली थी।।
लोगों में एक भय सा भरा था यद्यपि वह शांत रहती थी ।
जोकुछभी कहना लोगोंसे बस उसकी आभा कहती थी ।।
उसे देखते ही लोगों की जैसे हवा निकल जाती थी ।
बङे शान्त सबहो जातेथे जिधरसे वह निकल जाती थी ।।
लोगों में भय भर देती थी उसके मुख मण्डल की आभा।
जो कोई उससे टकराया मान लें वह था बङा अभागा ।।
पिता भी उसके सुविख्यात थे पुलिस के क्षेत्र प्रभारी थे।
अच्छे अच्छे गुन्डों पर भी वे पङ जाते भारी थे।।
पढ़ने लिखने में कक्षा में उसका प्रथम स्थान ही रहता ।शिक्षकों की नयनों का तारा हर शिक्षक प्रसन्न ही रहता ।।
बचपन सेही सिवा पिताके एक भी लङका मित्र नहीं था ।
पिता हीतो आदर्शथे उसके उनसे बढ कर कोई नहीं था ।।
शिक्षा पूरी करके वह भी आई ए एस बन करके आई।
समयसे सब सेवा पर आएं यह उसकी पहली सिखलाई।।
अनुशासन उसकाजीवनहै सबको अनुशासन सिखलाती ।
अपनी सत्यनिष्ठा से अनन्या घर घर में है पूजी जाती ।।

धन्यवाद । जय हिंद वंदेमातरम ।

©bhishma pratap singh इकलौती कन्या: अनन्या 
#काव्य संकलन #भीष्म प्रताप सिंह 
#मेरी उड़ान

vijay kumar nag

शब्द क्या है? #Mic

read more
-शब्दों का संसार-

शब्द रचे जाते हैं,
शब्द गढ़े जाते हैं,
शब्द मढ़े जाते हैं,
शब्द लिखे जाते हैं,
शब्द पढ़े जाते हैं,
शब्द बोले जाते हैं,
शब्द तौले जाते हैं,
शब्द टटोले जाते हैं,
शब्द खंगाले जाते हैं,

अंततः

शब्द बनते हैं,
शब्द संवरते हैं,
शब्द सुधरते हैं,
शब्द निखरते हैं,
शब्द हंसाते हैं,
शब्द मनाते हैं,
शब्द रूलाते हैं,
शब्द मुस्कुराते हैं,
शब्द खिलखिलाते हैं,
शब्द गुदगुदाते हैं, 
शब्द मुखर हो जाते हैं,
शब्द प्रखर हो जाते हैं,
शब्द मधुर हो जाते हैं,

फिर भी-

शब्द चुभते हैं,
शब्द बिकते हैं,
शब्द रूठते हैं,
शब्द घाव देते हैं,
शब्द ताव देते हैं,
शब्द लड़ते हैं,
शब्द झगड़ते हैं,
शब्द बिगड़ते हैं,
शब्द बिखरते हैं
शब्द सिहरते हैं,

किंतु-

शब्द मरते नहीं,
शब्द थकते नहीं,
शब्द रुकते नहीं,
शब्द चुकते नहीं,

अतएव-

शब्दों से खेले नहीं,
बिन सोचे बोले नहीं,
शब्दों को मान दें,
शब्दों को सम्मान दें,
शब्दों पर धयान दें,
शब्दों को पहचान दें,
ऊँची लंबी उड़ान दे,
शब्दों को आत्मसात करें...
उनसे उनकी बात करें,
शब्दों का अविष्कार करें...
ध्यान से सुने .....
गहन सार्थक विचार करें.....
व ध्यान से समझें, फिर उत्तर दें
क्योंकि-

शब्द अनमोल हैं...
ज़ुबाँ से निकले बोल हैं,
शब्दों में धार होती है,
शब्दों की महिमा अपार होती,
शब्दों का विशाल भंडार होता है,

और सच तो यह है कि-
शब्दों का अपना एक संसार होता है

©vijay kumar nag शब्द क्या है?

#Mic

बबलू सिंह "बेदर्दी "

शब्द ही तो है #nojotophoto

read more
 शब्द ही तो है

Barnwal Chhoti

मुझे नही आता ये रिश्ते निभाना,
नही आता हर किसी को मनाना,
नही आता बिखरे दोस्तों को वापस बुलाना,

कैसे कह दु की याद नही आती,
कैसे कह दु की सब ठीक है,

किसी के रूठ जाने से,
मुझे मनाना नही आता,
किसी के दूर जाने से,
पास बुलाना नही आता,
सब छूट गए है, वो रिश्ते भी,
जिसे बहुत खुशनसीबी समझती थी,
सब बिखर स गया है,
कुछ पीछे ही रह गया है,
तकलीफ होती है,याद भी आती है 
लेकिन..
मुझे नही आता रिश्ते निभाना
बस नही आता।
बिखरे दोस्तों को वापस बुलाना। #कुछ #शब्द #नही #है

Bazirao Ashish

कुछ शब्द बदलना है

read more
होंठो को तेरे चूमूँ कैसे
तुमसे मिलकर झूमूँ ऐसे
नशा शराब का कम है
तेरे शबाब में दम है
जिस्म अकेले में मिले कैसे
जब दिल में ही तम है।

तम= अँधेरा

-ashish dwivedi

©Bazirao Ashish कुछ शब्द बदलना है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile