Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उदासी शायरी का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उदासी शायरी का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उदासी शायरी का अर्थ.

    LatestPopularVideo

brijesh baghel

एक यह भी सबब है मेरी उदासियों का
 
गैरों को भी अपना समझ लेता हूं मैं । #शायरी #उदासी

राघव सिंह राजपूत

उदासी शायरी

read more
टूकूर-टूकूर देखती थी , इशारे भी करती थी |
अपून को लगा वो अपून पे मरती थी || #उदासी #शायरी

wo meethe pal

उदासी कल रात की अभी तक आंखों में थी
दिल को समझना शुरू किया ही था
पर ये क्या.....
फिर से रात हो गई।। उदासी


#उदासी#खामोशी#रात#शायरी #फीलिंग्स

Saurabh Suman

मसला ये नहीं कि ग़म कितने हैं,
मुद्दा ये है कि परवाह किसको है,
हम तो हंसते हैं बेहिसाब दर्द में भी,
देखते है दर्द की पहचान किसको है।
~सौरभ सुमन© #दर्द #उदासी #शायरी

Tripti singh

खामोशी शायरी बेवफाई उदासी

read more

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

शायरी ( इल्हाम का अर्थ होता है अल्लाह,ईश्वर का शब्द)

read more
उसकी रंगत है जैसे कोई खिलता गुलाब,
उसकी बातों से टपके इल्हाम की बारिश.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) शायरी ( इल्हाम का अर्थ होता है अल्लाह,ईश्वर का शब्द)

Parasram Arora

उदासी का घेरा........

read more
ये  उदासी  का  घेरा
तुम्हारे  चेहरे  पर  तुम्हारी
मुस्करहटों को प्रतिबंधित कर  सकता है
क्या इस  घेरे को  तोड़ देना  तुम्हारे
आधिपत्य मे  नहीं  है,?
आखिर  कौनसी  उधेड़बुन  तुम्हे  उदासी का 
घेरा  वृहद  करने  क़े लिए  विवश कररही  है l
मुझे  कितनी  पीड़ा  हो रही है  ये  देख कर.
क़ि मेरी मुस्कराहट  और  खिलखिलाहट  भीतुम्हे 
संक्रमित  नहीं  कर  पा  रही  
जबकि  तुम्हे  जरूरत है इस  वक़्त  एक 
खुला  हुआ  अवसाद हीन. अट्हास 
ताकि  तुम अपने . चेहरे को
जीवंतता  दे  सको

©Parasram Arora उदासी  का  घेरा........

Dil ke alfaj

# उदासी का माहौल

read more
परेशानी रही नहीं है कुछ मन उदास रहता है,
अंदर सूनापन है इतना चेहरा बेवजह मुस्कुराता रहता है।
दोस्त और दुश्मन अब बराबर लगते है दोनों,
ये महाकाल ही जाने उसे जो करवाना रहता है।। # उदासी का माहौल

Shivakant Pandey

उदासी का आलम

read more
आशा किया था जिस पर वो निराशा दे गया 
जाते जाते अपना वो अधिकार ले गया 
अब नही जरुरत मुझे भी उस शख्स की
स्वयं से रहो तत्पर ये दिलासा दे गया
(शिवाकान्त पान्डेय) उदासी का आलम

Arora PR

उदासी का महाग्रंथ #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile