Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रेंट पर रूम चाहिए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रेंट पर रूम चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रेंट पर रूम चाहिए.

    LatestPopularVideo

Divya Thakur

Upendraraj Devadhe

रूम बदलताना

read more
रूम बदलताना....
हे गाव ती खोली सारी उचलसाचल आहे.
जुनी नाती तोडून नवीन जोडणे आहे
नोकरदाराचा संसार,हिंदोळता आहे
जणु विंचवाचे बि-हाड पाठीवर आहे.
सप्तरंगी रूम बदलताना

गोरक्ष अशोक उंबरकर

रूम मेट स #मराठीकविता

read more

Sumit Kumar

चाय पर वक़्त चाहिए.. #Life

read more
बचपन की यारी ना "ताज़" चाहिए

ना "तख्त" चाहिए,

मुझे यारों के साथ

चाय पर "वक़्त" चाहिए..

©Sumit Kumar चाय पर वक़्त चाहिए..

Neeru Madina

पर होणा चाहिए अपणा #शायरी

read more
पाणी मारण नै त्यार घणे खोले रहवैं डाटा
दल्ले दोगल्यां नै दूर तैं ए ओके बाए टाटा
कितणेक काण्ड करैगा तू लुक छुप कै रै
खुड़का ना होता जब लागै उसका चाटा 
जित यारी लावां उड़ै मन करा नहीं खाटा
साला मुड़कै ना देखा जित मारदीया काटा
मनै दूसरां की जीत राखी उपर हमेशां
रै आज भी मंजूर अपणा का दीया घाटा

©Neeru Madina पर होणा चाहिए अपणा

Shashi Bhushan Mishra

#चेहरे पर मुस्कान चाहिए# #शायरी

read more
हर दिल में अरमान चाहिए, 
चेहरे  पर  मुस्कान  चाहिए, 

शिक्षा    रोजगार    समृद्धि, 
ऐसा    हिन्दुस्तान   चाहिए, 

भूख गरीबी मिटा सके जो,
शासक एक महान चाहिए, 

मन की पीड़ा हर ले आकर, 
दिल में वो  भगवान चाहिए,

भेदभाव  ना  करे  किसीसे, 
ऐसा  ही  दिनमान  चाहिए, 

दर्द  बहुत  झेले  हैं  पथ  में,
राह  एक   आसान  चाहिए, 

बिना कहे सुन ले जो पीड़ा, 
ऐसा  कृपा  निधान चाहिए, 

जाति-धर्म का भेद मिटा दे,
'गुंजन'  ऐसा  ज्ञान  चाहिए, 
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
         चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #चेहरे पर मुस्कान चाहिए#

गोरक्ष अशोक उंबरकर

रूम मेट स पार्ट २ #मराठीकविता

read more

Savita Nimesh

होस्टल का रूम नंबर 13 #हॉरर

read more
मैं कॉलेज हॉस्टल में न्यू आई थी वहां पता लगा मेरा रूम नम्बर 13  है ।
वहा खड़े कुछ स्टूडेंट के चेहरे का रंग उड़ गया था वो आखों ही आखों में ना जाने क्या बात कर रहे थे, खैर मैंने अपना सामान उठाया और अपने रूम की तरफ जाने लगी सभी मुझको बहुत अजीब सी नज़रों से देख रहे थे।
मैं अपने रूम में आई और अपना सामान लगाने लगी।
क्लास शुरू होने ही वाली थी मैने जल्दी से काम खत्म किया और क्लास में पहुंच गई। मैडम ने मेरा परिचय पूरी क्लास से कराया और सबने अपना परिचय मुझसे कराया, मुझे बहुत अच्छा लगा।
लेकिन क्लास खत्म होने के बाद मैंने सबसे अपना पेंडिंग वर्क मांगा तो सबने को न कोई बहाना बना के मना कर दिया।
तब मैं निराश सी होकर एक एकांत कोने में जा बैठी ।
तभी एक लड़की मेरे पास आई और बोली  तुम क्लास में काम मांग रही थी ना, ये लो मेरा वर्क काम होने के बाद वापस कर देना।
मेरे चेहरे पर एक तरफ खुशी थी तो दूसरी तरफ एक सवाल था कि ये लड़की क्लास में तो थी नहीं फिर इसको ये सब कैसे पता, पर खैर मुझे क्या मुझे तो वर्क मिल गया था
मैं जैसे ही उसका नाम पूछने के लिए मुड़ी वो वहां नहीं थी।
मै जब शाम को अपने रूम में पहुंची और पेंडिंग वर्क कंप्लीट करने में लग गई, 12 बज गए मेरा वर्क होने में, अचानक आंधी चलने लगी मेरे रूम की खिड़की बहुत तेज तेज बजने  लगी।
आसमान में बिजली कड़कने और बादल गरजने की आवाज से में सिहर गई , ऊपर से लाइट भी चली गई।
मैंने मोबाइल टॉर्च जला के मोमबत्ती ढूंढ के जलाई , तभी मेरा डोर किसी ने बजाया
ठक्क ठक्क ठक्क ठक्क्क
मैं मोमबत्ती हाथ में लिए दरवाज़ा खोलने लगी दरवाजा अपने आप झटके से खुल गया और हवा के झोंके से मोमबत्ती बुझ गई
मुझे कुछ भी साफ साफ नहीं दिख रहा था बस एक लड़की की परछाई दिखी मैने पूछा कौन हो इतनी रात गए क्या काम है मुझसे, अचानक मेरे पीछे की खिड़की फिर हवा से बजने लगी मैं खिड़की की तरफ बढ़ी तो लाईट भी आ गई, मैने जैसे ही पीछे मुड़कर दरवाज़े की तरफ देखा तो वहा कोई नही था।
अगले दिन सुबह मैंने अपने आस पास के सभी रूम की लड़कियों से पूछा की क्या कल तुम मेरे रूम पर आई थी पर सभी ने मना कर दिया,खैर फिर मैं इस बात को भूल गई और अपने में व्यस्त हो गई।
मैं वो सभी नोट्स वापस करने के लिए उस लड़की का इंतजार किया पर वो शायद आज आई ही नहीं थी।
तभी मैंने कुछ लड़कियों को आपस में बाते करते सुना की कल फिर से रूम नम्बर 13  की सुधा फिर से होस्टल में घूमती हुई कुछ लोगो ने देखी, ये सब सुनते ही मुझे सब समझ आ गया और मैं वही बेहोश हो गई।

©Savita Nimesh होस्टल का रूम नंबर 13

Nainika Jagat

खुद पर यकीन होना चाहिए

read more
अलग कुछ जब करना हो
आगे कौन पीछे कौन से मतलब न होना चाहिए 
साथ कोई हो न हो 
पर खुद पर यकीन होना चाहिए 
मुखड़ा सूरज का दिखा हो न हो 
हर रोज़ सुबह होना चाहिए 
साथ कोई हो न हो 
पर खुद पर यकीन होना चाहिए खुद पर यकीन होना चाहिए

Kalu Rathor

#WinterSunset दम पर होनी चाहिए #शायरी

read more
नाम और पहचान भले ही छोटी हो मेरे भाई लेकिन दम पर होनी चाहिए

©Kalu Rathor #WinterSunset  दम पर होनी चाहिए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile