Nojoto: Largest Storytelling Platform

New creeping inflation Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about creeping inflation from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, creeping inflation.

    LatestPopularVideo

Tarakeshwar Dubey

Inflation #promiseday #विचार

read more
Inflation 


हेलो फ्रेंड्स


आज हम बात करेंगे Inflation अर्थात मुद्रास्फीति की जिसे आम भाषा में लोग महंगाई समझते हैं।


पिछले कुछ महीनों से यह मुद्रास्फीति एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इससे भारत समेत विश्व के अनेकों देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका भी इसकी मार झेल रहा है जहाँ महंगाई चार दशकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।


सभी देशों की सरकारें और केंद्रीय बैंक इस पर काबू पाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं पर अभी तक कोई सफल परिणाम हासिल नहीं हो पाया है। इसी कड़ी में कुछ केन्द्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी है। US फेड ने भी मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की बात दोहराई है।


इसका प्रभावी असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। अक्टूबर 2021 में 18604 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद से निफ्टी में बिकवाली का जो दौर शुरू हुआ वह अब तक जारी है जिसे हवा दे रहा है, अमेरिका का शेयर बाजार और वहां की मुद्रास्फीति।


विशेषज्ञों का मानना था कि फेडरल रिजर्व एक चौथाई प्रतिशत ब्याज दर बढ़ायेगा पर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बढ़ोत्तरी आधे प्रतिशत की भी हो सकती है। कितनी बार ब्याज दरें बढ़ाई जायेंगी, उस पर भी कई मत है। इससे बाजार में भ्रम का माहौल और दबाव बना हुआ है।


जो भी हो ब्याज दरें बढ़ने से मार्केट में लिक्विडिटी क्राइसिस आयेगी और इससे शेयर बाजार में प्रभावशाली बिकवाली देखने को मिल सकता है। ऐसे में शार्ट टर्म ट्रेडर्स को सावधानी बरतनी चाहिए और स्ट्रिक्ट स्टाप लास मेंटेन करना चाहिए। वहीं लांग टर्म इन्वेस्टरों को, यदि ऐसा मौका मिलता है तो उसका लाभ उठाना चाहिए और निचले स्तर पर अच्छे शेयरों में खरीददारी करके बेहतर पोर्टफोलियो बनाना चाहिए।


भारत में ग्रोथ स्टोरी बहुत बेहतर है और जैसे ही यह समस्या खतम होगी, बाजार में फिर से रफ्तार दिखाई देने के आसार है। पर तब तक आपको धीरज बनाये रखना होगा।


आपके बेहतर इनवेस्टमेंट लाभ की हम कामना करते हैं। हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल "Smart Bulls" को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद।

©Tarakeshwar Dubey Inflation

#promiseday

lafzshaalabygaurisharma

महंगाई ना जाने कहां से आई,
जिसने कर दी हर इंसान की ठुकाई




हर घर से बस एक ही आवाज है आई....
हाय !महंगाई तू कहां से आई!




रोटी,कपड़ा,मकान बुनियादी जरूरतों की कर दी सफाई
हाय!महंगाई तू कहां से आई!



-गौरी शर्मा #inflation 
#mehngaai

Ashok Mangal

नींबू मिर्च टंगे दिखते थे दरवाजों पे ,
अब सिर्फ मिर्च मिर्च ही टंगी है !
नींबू महंगे व फ़ितरत तीखी हो चली है !! #aaveshvaani #najar #inflation

मोहित बिष्ट मोनू

just playing my role


and
creeping towards the goal #Goals #Creeping 

#MoonHiding

Ashok Mangal

मँहगाई के दौर में कैसे आना जाना होगा ?
रोजी छिन रही अब मुश्किल घर चलाना होगा !
घर पे छत की आस टूटी खुले में ही रहना होगा,
दाल रोटी महँगी है क्या खुद को खाना होगा ??
हे राम... #aaveshvaani #janmannkibaat 
#politics #inflation

AAP TAK

#kahanisuno what is inflation? #Videos

read more

Ashok Mangal

जनहित की रामायण- 27

तेल खाने का हो या जलाने का,
जनता का निकाल रहा है तेल !
हे मस्त मग्न इवीएम के चहीते,
आखिर कब रुकेगा ये खेल ?

जन ने गलती की होती तो भुगत लेता, 
पहली बार का कष्ट जन झेल चुका !
इस बार तो उसने ग़लत नहीं किया था,
इस बार की अखर रही है उसे सजा !!

सहन किया घर बचत पर डला डाका,
कर्जकिश्तों में ब्याज पूरा जा रहा आंका !
महामारी में बची खुची जेब भी कट गई,
सहन नहीं हो रहा रोज़ रोज़ का फाका !!

नये कर्जों के बोझ तले भी दबी है जनता,
आगे ढंग से जीवन कोई नहीं जी सकता !
नियम बना दिये गये हैं ऐसे एक से एक,
जिनमें कोई समृद्ध रह ही नहीं सकता !!

महंगाई मार से पूंजी रोज़ कम होती है,
घर में रकम रक्खें तो दिन दिन घटती है !
बैंक ब्याज भी महंगाई दर से कम मिलता,
यानि बैंक में भी रकम बढ़ नहीं सकती है !!

बैंक जमा में 5 लाख तक की है सुरक्षा,
आजकल बैंक रातों रात बंद हो जाया करता !
आज नियम है कोई किसी को कर्ज न दे सकता,
अब बेभरोसे वाले बैंक का ही पर्याय बचता !!

नेता अफसर पत्रकार और बड़े बड़े उद्योगपति,
दोनों हाथों समेट रहे हैं सारी की सारी समृद्धि !
जुटा पाना दूभर है  जन को दो जून की रोटी,
कविताओं में सिमटी रह गई बातें जनहित की !!
-आवेश हिन्दुस्तानी 15.6.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanhitKiRamayan 
#inflation 
#JanMannKiBaat

Viren Kumar

कैसे घर - घर उजियारा होगा
कैसे घर - घर फूल खिलेंगे 
शिक्षा के गर यूँ ही दाम बढेंगे
तो गरीब के बच्चे कैसे पढेंगे 

कैसे आगे देश बढ़ेगा
कैसे नये कीर्तिमान बनेंगे 
शिक्षा के यूँ ही दाम बढेंगे
तो गरीब के बच्चे कैसे पढेंगे 

एक बार दाखिला हो गया तो
हर दिन नये चार्ज लगेंगे 
एक किताब की कीमत के 
हर साल दो गुणा दाम बढेंगे 

शिक्षा के गर यूँ दाम बढेंगे
तो गरीब के बच्चे कैसे पढेंगे। 

कहते हैं, हम है यहाँ के ठेकेदार
पहले हम अपनी जेब भरेंगे
ना हम पर है कोई रोक - टोक
ना ही हम पर कोई रूल चलेंगे 

"योगी" जी आपसे है ये विनती
इन दानवो का आप कब संहार करेंगे
ऐसे ही अगर इनके धंधे चलेंगे
तो गरीब के बच्चे कैसे पढेंगे।।। 
जय - हिन्द

©Viren Kumar #Education 
#government 
#inflation 
#School

Khushbu Rawal Khushi

#Pehlealfaaz .............. #nojoto#fakir#inflation#mehangayi

Kisalay Shukla

अच्छा सियासत चाय वाला निभा रहा है 
दोस्ती बिस्कुट से थी उसे ही डूबा रहा है ...
                                   #पारले_जी #yqbhaijan 
#politics 
#inflation 
#parle_g 
#good_memories
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile