Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राखी का प्रचलित रूप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राखी का प्रचलित रूप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राखी का प्रचलित रूप.

Stories related to राखी का प्रचलित रूप

    LatestPopularVideo

Dayanand Kumar

राखी का महत्व,, #समाज

read more

Education Farmers

राखी का त्यौहार #rakshabandhan

read more

P K MISHRA

राखी का प्यार....

read more
तुम्हे सताना, तेरे चिजो को छुपा कर तुझको परेशान करना बहुत अच्छा लगता है
तुझसे रुठ जाना और तुम्हारा मनाना अच्छा लगता है 
क्युकि हजारो लाखो मे मेरी प्यारी बहना है..... 
miss you di.... राखी का प्यार....

Rahi Sukhanwar

"राखी का त्यौहार " #कविता

read more
"राखी का त्यौहार"


आया है राखी का त्यौहार।
सावन में है त्योहारों की बहार।।

यह रेशम के धागों का त्यौहार।
बढ़ाए भाई- बहन का प्यार।।

बहन बहुभांति फल और मिष्ठान लाएं।
भाई खा- खा कर ले रहे डकार।।

भाई राखी बंधवा कर रक्षा की लेता प्रण।
यथा सामर्थ देता बहनों को उपहार।।

सदा करें बहनों का ऐसे सत्कार।
जैसेकिया हुमायूं ने कर्मवती को स्वीकार।।

व्यथित हुआ है अपना मन।
अब तक में पहली बार।।


कुछ मिले, कुछ दूर रहे, कुछ मिलने से डर रहे।
जैसे-जैसे बढ़ रहा है करोना का प्रहार।।


बातें -मुलाकातें मोबाइल से, डिजिटल राखी बधवाएं।
नित नए नियम बनाए, अपनी ये  सरकार।।

ऐसे में "राही"को राखी बांध, बनाए अपना भाई।
रेशम के एक छोटे धागे से उसे दें रक्षा का अधिकार।।


सुखेन्द्र उर्फ "राही".....🖋️ "राखी का त्यौहार "

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

राखी का इंतज़ार #कविता #kargilvijaydiwas

read more
#KargilVijayDiwas 
राखी को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है
क्योंकि आज रक्षाबंधन का त्योंहार है
अभी तक उसका फौजी भाई न आया है
वह अपने भाई को कब से रही निहार है

हर साल वो राखी पर नही आता है
वो राखी को हरसाल बड़ा रुलाता है
इसबार राखी का आंसू हुआ लाचार है
क्योंकि आज रक्षाबंधन का त्योंहार है

अब राखी की आंखे भी पथरा गई है,
तेरा भाई अभी तक न आया कोई तार हैेे
मेरे मन को अब बहुत डर सता रहा है,
तिरंगे में लिपटा न आये कहीं इसबार है

फिऱ दूसरा मन कहता ऐसा नही होगा,
मेरा भाई तो बहादुर और समझदार है
उसे न आना होता तो बोल जरूर देता,
उसके बिना मेरा न होगा कोई संसार है

राखी को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है
अब आ भी जा आंसू हुए दरिया पार है
मेरे भाई जहां भी रहे तू वहां खुश रहे,
यही मेरा होगा सबसे अच्छा उपहार है

भले ही में तेरी कलाई पर न बंध सकू,
भले ही में बिना पानी पिये हुए ही रहूं,
तू सदा सलामत रहना,चिरंजीवी रहना
राखी का यही होगा कोहिनूर हार है

दिल से विजय राखी का इंतज़ार

Sneh Lata Pandey 'sneh'

#राखी का त्योहार #कविता

read more

madhu Kurmi

#राखी का महत्व #कविता

read more
राखी का महत्व
कितना खास है हमारे जीवन मे
न समझो इसे तुम व्यापार
इसमे छुपा होता है 
भाई बहन का प्यार
मोल न लगाव इस रिश्ते का तुम
उससे पूछो राखी रूपी डोरी का 
महत्व
जिसकी रह जाती है कलाई सुनी
पूछो उस बहन से
जिसका भाई हो परदेश मे कही गुम
कितना होता है उस दिन
मन दुखी
जब भाई और बहन की
राखी का पर्व भी रह जाती है
अधूरी सी #राखी का महत्व

Vikash Jadaun

लड़कियां लाखों देखी इस जहां में,
राखी भी सब भाई को बांधती है।
राखी का मान होता है इज्जत भाई की,
ये बात सिर्फ और सिर्फ आप जानती है।

मैं कृष्णा भले कभी ना बन पाया,
पर आप बन सुभद्रा सदा आई हो।
था अंधेरों में खोया जिंदगी से हारा हुआ
उस वक्त बन‌‌ के किरण नजर आई हो।
क्या हालात हुए थे मेरे आप जानती हैं,
राखी का मान होता है इज्जत भाई की
ये बात सिर्फ और सिर्फ आप जानती है।

समय उडता गया कुछ यूं पंख लगाकर,
नन्हे से थे तो थे हम, लड़ते-२ बड़े हो गए।
बोला था ना नही रोऊंगा जाने पर आपके,
आंखे वश‌ में थी पर ये आंसू पराये हो गये।
मुझ से ज्यादा आप मुझे पहचानती है,
राखी का मान होता है इज्जत भाई की
ये बात सिर्फ और सिर्फ आप जानती है। राखी का मान #रक्षाबंधन #राखी #Rakhi #Rakshabandhan #BhaiBahan #Happy #Morning

talvindra_writes

राखी का मतलब #Nojoto #talvindra_writes

read more
 राखी का मतलब #nojoto #talvindra_writes

Ek villain

#ramleela हवा और यज्ञ के रूप में अग्नि प्रचलित की जाती है #Society

read more
शरीर में स्वाभाविक अग्नि का प्रज्वलन सही हो इसके लिए तपोबल बढ़ाना आवश्यक है तपोवन साधन से बढ़ता है इसके शरीर में प्रचलित ऊष्मा मानव चेतना को घेरने वाले नकारात्मक रूपी जोड़े को हटा देती है चेतना जैसे-जैसे बढ़ती है वैसे-वैसे ही मस्तिक में शक्ति का संचार प्रबल होता है चेतना जागृत होने पर व्यक्ति तत्व में सुहाता परिवर्तन आता है जो हमें विपरीत परिस्थितियों में भी नकारात्मक से बचा कर रखता है जिस प्रकार अशुद्धि और बुराइयों से लड़ने के लिए हवा और यज्ञ के रूप में अग्नि प्रज्वलित की जाती है

©Ek villain #ramleela हवा और यज्ञ के रूप में अग्नि प्रचलित की जाती है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile