Nojoto: Largest Storytelling Platform

New न मांझी न रहबर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about न मांझी न रहबर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, न मांझी न रहबर.

    LatestPopularVideo

Anmol Dubey (nikky)

न मांझी न रहबर न हक में हवायें है कश्ती भी जर्जर ये कैसा सफर है?? #शायरी

read more
न मांझी न रहबर न हक में हवायें है 
कश्ती भी जर्जर ये कैसा सफर है?
✍️अनमोल दुबे (निक्की ) न मांझी न रहबर न हक में हवायें है 
कश्ती भी जर्जर ये कैसा सफर है??

Rajesh rajak

मांझी

read more
देखा है मांझी को दरिया में नाव खेते हुए,
पार लगाए हैं उसने  जाने अंजाने , भूले भटकों को,झेले है कई मौसम,अनेकों तूफ़ान,बो भी रोज अपनी जान की परवाह किए बिना,क्यों कि बो मांझी है।
एक तू भी मांझी था मेरे जीवन का,और तूने मेरी नाव को साहिल नहीं दिया। मांझी

Kalpana Srivastava

अगर मुश्किलें बलवान होती तो
कोई मांझी जन्म नहीं लेता..
एक ने पहाड़ तोड़ा तो
दूसरे ने लहरों का रुख मोड़ा..

©kalpana srivastava #मांझी

Ganesh vinayak

मांझी

read more
गर तरिकी से मिलती कलेजे को ठंडक
तो जरूरत क्या परवाने को मिटने की शमा पर
कश्तियां डुबोए मांझी ही दरिया में
तो जरूरत क्या जाने की साहिल पर

______ganesh vinayak मांझी

parmod bagri

दशरथ मांझी #शायरी

read more
पहाड़ से भी टकराया जा सकता है
 नामुमकिन को मुमकिन बनाया जाता है
 सच्चे प्यार की तो यादें ही काफी है
 पहाड़ को चीरकर रस्ता बनाया जा सकता है


 सच्चे प्यार को अगर सताया ना होता
 पत्थर को अगर गरूर आया ना होता
 बच जाता तु
 अगर सच्चे प्यार के बीच में आया ना होता

                               Parmod bagri 

 दशरथ मांझी परिनिर्वाण दिवस पर विशेष दशरथ मांझी

CK JOHNY

रहबर

read more
बिना रहबर के चले थे जो
मार्ग मेँ ही छले गए थे वो।
बिन गुरु मंजिल न मिलती
रुहानियत बगिया न खिलती।
भेदी से भेद जिन जिन लिया
बेरोकटोक ठिकाने पहुंचे वो।
वक्त बदलेगा उसी खुशनसीब का
मन मत छोड़ गुरमत पे चलेगा जो।

बिना रहबर के चले थे जो
मार्ग में ही छले गए थे वो।

 रहबर

आकिब सईद

#रहबर

read more
बड़ा शौक था रहबर बनने का सो रहबर बना बैठा हूं, 
अपनी सिसकियों में यादों का समंदर समेटे बैठा हूं, 
रहोगी तुम आबाद मेरे बगैर भी यह सोचकर,
तुम्हारा हर जख्मों सितम इन सिसकियों में पिरोए बैठा हूं, 
बड़ा शौक था रहबर बनने का सो रहबर बना बैठा हूं। #रहबर

बेबस

दशरथ मांझी

read more
नशे  काटकर मोहब्बत का दिखवा नहीं किया है.... 
पहाड़ काटा हे ,मोहब्बत के नाम का रास्ता दिया है... दशरथ मांझी

jameel Khan

CK JOHNY

रहबर

read more
कहीं भी जाने की जरुरत नहीं उस राही को जिसे रहबर मिल गया, 
भटकनों से बच गया  वो इस कद्र मंजिल से हुआ रूबरू
जिस खुशनसीब को जिंदगी में मुर्शिद कामिल मिल गया। 
खुद से वाकिफ हुआ जो वो खुदा से हुआ वासिल
इस भवसागर में नाखुदा सतगुरु जिसे हासिल हो गया । 
अब खौफ क्या डूबने का मुझे भंवर या समुंदर में, 
पतवार भी तू कश्ती भी तू तेरी बेखुदी में मुझे साहिल मिल गया। 
ख्वाब में भी न था जिस जहाँ का सहल होना मुझे
अपनी रहमत से मेरे महबूब तूने ऐसा मेरा मुकद्दर लिख दिया। 
सर को झुकाऊँ कहाँ किस तरफ करुँ सिजदा तुझे, 
तेरी मुहब्बत का गुल हर तरफ हर जगह खिल गया। 
अब क्या माँगू क्या अरदास करुँ कैसे फैलाऊँ झोली, 
बिन बोले बिन माँगे मेरा होता है पूरा ऐसा मुझे वो काबिल कर गया। 
शुक्र शुक्र है तेरा हरजाई साँस पुख्ता जिहन में इतवार तेरा, 
तेरी सोहबत तेरे सत्संग तगुरू सेवा से जीवन मेरा संवर गया। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
03.07.2020 रहबर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile