Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ab_khamoshi_ko_kehne_do Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ab_khamoshi_ko_kehne_do Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about khamoshi love quotes in hindi, sad khamoshi shayri with images 0, love khamoshi status, sad emotional shayari in hindi on khamoshi, shayari on khamoshi in hindi,

  • 3 Followers
  • 13 Stories

adure alfaz

Mo k sh K an

चेहरे पर उतर आए हैं
वक़्त के आबशार
बालों की सफेदी कहती है
कि शाम ढल रही है 

ना रंग, ना रोगन,ना इत्र की ख़ुश्बू 
ना ज़रदोज़ी कोई
ना मलमली लिहाफ 
सिकुड़ गई है 
हसरतें सारी 
बारिशों में भीग कर 
कलफ़ पर ठहरी पशेमानी कहती है
कि शाम ढल रही है 

रात की रसीद 
ले कर के फिर रहा हूँ
ना जाने कब आँखों को अब सूद चुकाना हो 
नींदों की सुलह हो अब ख़्वाबों से कुछ ऎसी
कि रात ना छूटे
फिर ना सहर हो.... 

अब खमोशी को कहने दो @ उम्र ..दराज़

©Mo k sh K an #mokshkan 
#mikyupikyu 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#अब_खामोशी_को_कहने_दो 
#Nojoto 
#Hindi

Mo k sh K an

ज़ख्म ही तो है, रहने दीजिए
जज़्बात ही तो थे, बहने दीजिए
जब वो बदल गए, किस से करें गिला 
दर्द ही तो है, सहने दीजिए 

एक ताज़िये सा मैं, कोई कर्बला तो हो 
ढह जाऊँ मैं जाकर, कोई ज़लज़ला तो हो 
हातिम की कहानी सही ,पर कहने दीजिए
जज़्बात ही तो थे, बहने दीजिए

कोई बेवफ़ा क्यों हो, सब कुछ जरुरी है 
मैं अधूरा ही सही , वो तो पूरी है 
मुहाजिर वो मकानात थे, ढहने दीजिए 
जज़्बात ही तो थे, बहने दीजिए

नौसादर का शायद इश्क़ था, छू कर के जल गया 
रांगे का लगा टांक, चुपके से गल गया 
सलीब ही तो है ,सहने दीजिए 
जज़्बात ही तो थे, बहने दीज

अब ख़ामोशो को कहने दो @ बहने दीजिए

©Mo k sh K an #ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#अब_खामोशी_को_कहने_दो 
#mokshkan 
#mikyupikyu

Neel

Shayad khatam ho chuka hai woh rishta 
Jo shuru hua tha kabhi rooh se 
ab toh koi aur hi raaz karta hai unke dil par
shayad bhool gaye hain woh aahaten
 hamari rooh ki

©Manmarziyannn #RoohLostSoul 
#mylostlove 
#Igronanceoflife 
#Bhoolgaye 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do

Neel

Jise jaan se zyada chaha 
usi ne hi meri jaan nikaal di

©Manmarziyannn #IntimateLove 
#love17♥️ 
#ending 
#endlesslove 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do

Mo k sh K an

दरीचा थी, दर थी
वो मेरा घर थी 

सुकून थी 
मुस्कान थी 
मेरे वज़ूद की पहचान थी 
जमीन थी, ज़र थी
वो मेरा घर थी 

इबादत भी थी 
अरदास भी 
जीने की मेरी आस भी 
पैर थी, सर थी 
वो मेरा घर थी 

अब वो नहीं 
तो कुछ नहीं 
मैं मलंग फ़कीर हूँ 
मिट गया है आसमान
बन में एक लकीर हूँ 
उम्मीद थी, डर थी
वो मेरा घर थी 

अब खमोशी को कहने दो @ घर

©Mo k sh K an #mikyupikyu 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do

Mo k sh K an

भूलने लगा हूँ
छोटी बड़ी चीजें
जैसे टेलीफोन के नंबर
ताले की चाबियाँ
वक़्त, दिन,  वार 
दोस्तों के नाम 
दुश्मनों की खताएँ 
घर का रास्ता 
भूख प्यास नींद 
खुद को
ख़ुदा को 
बस एक तुम ही याद रहती हो 

कोशिश तो तुमको भुलाने की की थी 

अब ख़ामोशी को कहने दो @ याद

©Mo k sh K an #poem 
#Poet 
#Pain 
#Nojoto 
#Hindi 
#mokshkan 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do

Mo k sh K an

इस बीते साल मैं भी बीत ही गया
लम्हा लम्हा ,कतरा कतरा 
एक उम्मीद को थामे 
एक आस को सहेज कर 

ना मैंने तुम्हारी यादें मिटाई
ना कोई तसवीरें जलाई 
ना तुमको भुलाने की कोई कोशिश की
हाँ दिल को बहलाने का शग़ल जरूर किया 
कभी खुद को रुला कर 
कभी खुद को भुला कर 
मगर ना कशों में काशी मिला 
ना जाम में ज़न्नत
और वक़्त मुझसे गुजरता रहा
और गुल्लक में जमा सिक्कों की तरह ये साल गुजर गया

और उम्र भी गुजर ही जाएगी 
कुड़की के स्टाम्प पेपर पर लगे रसीदी टिकट की तरह 
ना मैं तुमको भूल पाउँगा
ना मैं तुमको याद आऊँगा

एक साल @ अब खमोशी को कहने दो

©Mo k sh K an #poem 
#Poet 
#story
#Nojoto 
#Hindi 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#mokshkan 
#mikyupikyu

Mo k sh K an

जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की
काजल की छोटी डिब्बी में ख़ुद से भी मुलाकातें की 

गुड़पट्टी को मुँह में रख कर, नीम ज़ुबाँ पर चढ़ने दी 
मुस्कानों के दाम चुका कर सच की चुंगी बढ़ने दी 
जब सब रिश्ते दरक रहे थे, बेबाक़ सभी बारातें की 
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

गुदवा कर पीठ पे नाम तेरा, क़ासिद को बुलवाया था 
कितना सच्चा, कितना झूठा, सब उस से तुलवाया था 
बेरंग लौट कर तेरे पते से, फ़ानी सब औक़ातें की 
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

शबनम सच्चा मोती बन कर, सीने में अक्सर जलती थी 
आँख लगे तो नदी चाँद सी, पैर ख़्वाब के चलती थी 
मोले लगाए कोई मेरा तो, ना जाने कितनी हाटे की
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

मैं मगही का पान पिघल कर दीवारों पर जर्द हुआ 
रात तापा, दिन रात तापा, औऱ कफ़न सा सर्द हुआ 
काट सकूँ मैं खुद को तुझसे, खुद पर कितनी घातें की
जुगनू बन कर रात ग़ज़ल की और नूर से बातें की 

~ जुगनू बन कर @ अब ख़ामोशी को कहने दो

©Mo k sh K an #ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#mokshkan 
#mikyupikyu 
#Love 
#lost 
#pathos

Mo k sh K an

दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर
ड़ोर उलझी ही सही उसको मगर तोड़ कर 

तेरी नब्जों में भी तो कोई हरारत रही होगी
हाथ तेरे भी तो थोड़े लड़खड़ाए होंगे
उठा तो होगा एक समंदर तेरे सीने में भी
किवाड़ तेरे दिल के भी तो भड़ -भड़ाए होंगे
कोई टीस तो उठी होगी ये राह मोड़ कर 
दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर 

पूछे तो होंगे  रूह ने तेरी तुझ से कुछ सवाल 
महससू हुआ होगा तुझको कुछ तो कोई मलाल 
अटकी तो होगी साँस तेरी, कुछ तो छूटता होगा
पैरों का हौसला भी तो कुछ तो टूटता होगा 
क्या बदल सकेगी तू ख़ुद को नए ज़िल्द को ओढ़ कर 
दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर 

कुरेद कर यादों ने कोई बात कही होगी 
दिन निकल गया मगर एक रात रही होगी 
हथेलियों पर तेरे थोड़ी तो नमी होगी
कहीं किसी कोने में मेरी तो कमी होगी 
उफ़क़ कहाँ मिलता है बोलो पुल से पुल को जोड़ कर 
दर्द तुझको भी हुआ होगा मुझ को छोड़ कर 

~ दर्द @ अब खमोशी को कहने दो

©Mo k sh K an #mikyupikyu 
#ab_khamoshi_ko_kehne_do 
#mkpikb 
#meethashona 
#Lovelost 
#Poet 
#poem 
#Paimane
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile