Find the Best fakkad Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutfakkad meaning in hindi, fakkad baba, fakkad, fak meaning in urdu, fak bf,
Amit Raj
जनता की हाथों में देखो है कैसी लकीर जी, भूखे नंगे हैं फिर भी, हैं वे बहुत अमीर जी, सत्ता की गद्दी ने तो, छीने दौलत तकदीर जी, कितने इस पर बैठ हुए हैं, फक्कड़ और फकीर जी। ©Amit Raj #fakir #fakkad #amitrajquotes #Nojoto #nojotohindi #Quotes #Politics #poor #फकीर #lunar
।।फक्कड़।।
घर से दूर गए घर को घर बनाने के लिए। सब छुट गए ,जब गए पैसे कमाने के लिए।। मुनासिब नहीं मिलन मिलाप किसी से। बहुत हो गए दिन,याद नहीं आता कोई भुलाने के लिए।। काफ़िला नहीं था मगर अपने तो थे साथ में। यहां कोई नहीं विरह-वेदना में बुलाने के लिए।। बे सबब है बहुत कुछ,पर कौन वक्त का साथी है। पराए है ,पर कोई नहीं कुछ सुनाने के लिए।। भला महसूस करें ,कोई अहसास मेरे। मुमकिन है,पर रहा नहीं कुछ छिपाने के लिए।। ©।।फक्कड़।। #fakkad #achievement
।।फक्कड़।।
यूं तो कुछ बाकी नहीं कसर, असर होने में। देर नहीं लगती , बर्बादी की खबर होने में।। कोई हद नहीं हमारी कारगुज़ारियों का। हर सिला पे गुमां हैं बशर, फकर होने में।। महजूरी न हयात में,हो तो बस खालिक़ की। उमर है मामूली सी,की गुजर है पहर होने में।। अहद-ए-जुबां अच्छा है शहद सा होना वरना। महदूद नहींं आदमी बातों-बातों पर जहर होने में।। मुंसिफ क्या तय करेगा गुनाह सिवा रहबर के। मुगालते में है जग सारा,उसपर नजर होने में।। ऐ नूर-ए-इलाही हम तो सिर्फ इक वादी है। अक्सर वक्त जाया कर देते हैं दर-बदर होने में।। हमको मालूम है दस्तूर हर गुल-ए-ख़्वाब का फिर भी मीनारें बना लेते है, खत्म सफर होने में ©।।फक्कड़।। #fakkad #leaf
।।फक्कड़।।
मै इस तरह बेइंतहा हो जाता हूं। कि हरदम तन्हा-तन्हा लहराता हूं।। कभी ख्वाबों में, कभी बेचैनी में। खुद को कहां- कहां तरसाता हूँ।। मनोहर चित को कहीं रमाया नहीं। होके बेताब यहां-वहां जाता हूँ।। "फक्कड़" हुआ न सनम आपका। बिन आपके जहां-तहां गाता हूं।। की मेरा भी अब आसरा हो। खुद को बहुत जपा-तपा पाता हूं।। ©।।फक्कड़।। #fakkad #Anger
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited