Find the Best yqhindipoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
सानू
पहला दिन था मेरा भी तेरा भी शायद कॉलेज का वो, पहली दफ़ा मिला कोई इक दोस्त, अभी तक केवल स्कूलों में जो देखा था मैंने, पर ये कुछ एहसास अलग सा था, महसूस हुआ शायद मुझको और तुझको भी, पर वक़्त कभी क्या किसी जगह पे टिकता है? अच्छा फिर सुन तो क्या तू अब भी लिखता है??? कभी बनाया मुझको बादल कोई रेत का महल, कभी इक ताजमहल, वो बात बात पर फ़िकर मिरी, जो भूले से न भूली जा सकती है लेकिन, जीवन की राहों में तूने मुझको जीना सिखा दिया, सुन !! क्या वो कन्धा तेरा अब भी दुखता है? अच्छा फिर सुन तो क्या तू अब भी लिखता है??? क्या तू अब भी #yqdidi #yqhindi #yqhindipoetry
क्या तू अब भी #yqdidi #yqhindi #yqhindipoetry
read moreसानू
नव वर्ण अक्षर पल्लवित हो फूट कर निकसे गगन से, उपवन सुगन्धित हो नया जग का कहीं निर्माण हो, नैनों से धारा हो प्रवाहित जग बहें इस धार में। कुछ वृक्ष पर कुछ डाल पर फूटें कहीं कोंपल नयी, तम में कहीं चुपचाप से वो गीत इक रच दे सृजन का, अधरों से बहते नाद से होता रहे ब्रह्मांड गुन्जित.... नव वर्ण #yqhindi #yqdidi #yqhindipoetry #kavita
नव वर्ण #yqhindi #yqdidi #yqhindipoetry #kavita
read moreसानू
मुझे मेरे यार को बुलाने तो दीजिए रुको वो जगा नहीं जगाने तो दीजिए.. मुझे #hindi #हिंदी #yqdidi #yqkavita #yqhindipoetry
मुझे #Hindi #हिंदी #yqdidi #yqkavita #yqhindipoetry
read moreसानू
लदी डाल थी वृक्ष हरे थे, हम तो कोसों दूर खड़े थे, मगर लिए पहचान दूर से, वृक्षों में फल फूल सजे थे। रहा सुलगता हर दिन हर क्षण, मानव के मन का अंगारा, लिए गाड़ नदियो की कल कल, रहा भटकता है बंजारा, नज़र पड़ी फिर चलते चलते, शाखों में तो पुष्प भरे थे। लदी डाल #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqhindipoetry
लदी डाल #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqhindipoetry
read moresanjay sheoran
और किस गुमां में बैठे हो औरत बिना जीवन नहीं बेटियाँ ही ना हो तो बेटे कहाँ से पहले ये कर्ज़ा दो...$$!! #yqdidi #yqhindishayari #yqhindiquotes #yqhindipoetry #rasmeetbhatiaquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with Rasmeet Bhatia #sanjaysheoran
#yqdidi #yqhindishayari #yqhindiquotes #yqhindipoetry #rasmeetbhatiaquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with Rasmeet Bhatia #sanjaysheoran
read moreSita Prasad
नटखट जिंदगी तूने कभी ज़िक्र नही किया, इतनी नटखट है तू, मिलाती है रोज़, नए चहरे से, उन्ही जान पहचान वालों के नाम। मानती हूँ, थोड़ी मासूम मैं भी हूं, वक्त लगाती हूं पहचानने में, समझने और सुलझाने में, यत्न करना सीख रही हूं। साथ उस सहस्र नाम वाले का है, लाकर खड़ा करता है, मरुस्थल के बीच, तप तपाता है एक पल, फिर नखलिस्तान दिखाता है। तुम दोनों ही नटखट, बदल रहे हो मेरा अस्तित्व, एक मासूम अबला को, सिखा रहे हो नए करतब।। #yqdidi #yqhindipoetry #zindagi #lifepoetry
#yqdidi #yqhindipoetry #Zindagi #lifepoetry
read moreSita Prasad
डटे रहना, हिम्मत बांधे आगे बढ़ना, नि:संकोच शहीद हो जाना, फिर भी मुस्कुराते हुए, तिरंगे की रक्षा करना, अपने परिवार को गौरव से, सर उठाना सिखाना, सीखे कोई तुमसे, ए जवान, तू आबाद रहे, खुशहाल रहे, और अमर रहे, बस यही दुआ है।। #सरहदपरसैनिक #दुआहै #yqdidi #yqhindipoetry #soldiers_tribute #prayersforyou #wishesforyou
Sita Prasad
तू जितना परखेगी मुझे, उतना और निखरूंगी मैं, सीख रही हूं, दाव पेंच, किस तरह पल भर में तू रंग बदलती है, किस तरह मौन व्रत धारण किये, हंगामा मचा देती है, पहचान रही हूं, असली आज़ादी का जश्न, सीख रही हूं जीना। #yqdidi #yqhindipoetry
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
प्रेम में डूबी स्त्रियाँ हो जाती हैं चंचल नदी की बहती धारा-सी फाँद लेती हैं बाधाओं के पत्थर रुकती नहीं वो,थमती नहीं वो बढ़ती जाती हैं निरंतर ज़िंदगी की ओर जबकि... प्रेम विहीन स्त्रियाँ हो जाती हैं जल कुंड-सी स्थिर जमती जाती है हृदय में अवसाद की काई जिस पर फिसल दम तोड़ देती हैं इच्छाएं,अभिलाषाएं उगती नहीं जिस पर हर्ष की दूब गिरती नहीं जिस पर खुशी की धूप चढ़ती जाती है विक्षोभ की परत दर परत और... त्याग देती हैं जिजीविषा ज़िंदा होकर प्रेमरिक्त स्त्रियाँ... Best YQ Hindi Quotes #yqhindi #yqdidi #yqfeelings #yqhindi #yqquotes #yqtales #yqhindipoetry
Best YQ Hindi Quotes #yqhindi #yqdidi #yqfeelings #yqhindi #yqquotes #yqtales #yqhindipoetry
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
अभिमान पहन चोगा समान बना रहा संबंधी सब अनजान अज्ञान सवार बुद्धि रथ पर कृतज्ञता तिलांजलि दे चुका मूर्ख दिग्भ्रमित पाखंड चलित स्नेह बंधन शनैःशनैंः तोड़ रहा श्रेष्ठता जाल बिछा गहन अब हाथ-पैर पटक शोक मना रहा समय पक्षधर व्यतीत अब सब अकेलापन त्राहि-त्राहि कर रहा मतिभ्रष्ट मनुज श्री समक्ष हुआ आडम्बर पारावार बहा ले चला! 🌹 #mनिर्झरा #yqhindi #yqhindipoetry #yqdidi #bestyqhindiquotes #yqbestquotes #yqlife #yqlifelessons