Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkप्रेमएकतपस्या Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkप्रेमएकतपस्या Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 7 Stories

Nazar Biswas

प्रेम करना जितना सरल है, उसे निभाना उतना ही कठिन है। होने को एक पल में ही हो जाए, पर उसे सफल बनाने के लिए काफ़ी प्रयास करना पड़ता है।

प्रेम- एक तपस्या है, कितने ही तप करने पड़ते हैं इसमें, और फ़िर ये ज़रूरी भी नहीं की जिससे प्रेम करते हैं उसे पा भी लें।
भगवान राम धरती पर अवतरित हुए क्या उन्होंने नहीं की इस प्रेम के लिए अथाह तपस्या? माँ सीता के बिचोह में उन्होंने कैसे कैसे दिन नहीं काटे? माँ सीता ने भी इसी पीड़ा को सहा।

भगवान कृष्णा, क्या उन्होंने तपस्या नहीं की इस प्रेम के लिए? माँ राधा का का तो पूरा जीवन ही श्री कृष्णा की प्रतीक्षा करते बीता। प्रेम तो आत्मा से आत्मा का बंधन है, शरीर चाहे कहीं भी रहें, पर आत्मा तो उसी एक शख्स में समाहित होती है। प्रेम की कोई परिभाषा नहीं होती, ये एक भाव होता है। ये त्याग करना सिखाता है, इसमें अपेक्षा नहीं होती है।
ये सिर्फ़ प्रेमी और प्रेमिका के बीच का बंधन ही नहीं है, एक माँ को अपने बच्चों से प्रेम होता है, भाई को बहन से, पुत्री को पिता से, देशप्रेम, यहाँ तक की पशुओं का मानव से भी। इसका कोई रूप और सीमा नहीं है।

इसमें कोई अकल लगाने की भी आवश्यकता नहीं, इसके लिए तो बस प्रेम भरा हृदय और दृष्टि ही काफ़ी है। प्रेम तप है, प्रेम में इतनी शक्ति है की ये बड़ी से बड़ी बाधा तक पार कराने का सामर्थ रखती है। और एक प्रेम भरे हृदय में सदा ही ईश्वर का वास निहित होता है। (प्रेम - एक तपस्या - 05)

#kkप्रेमएकतपस्या
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#nazarbiswas

ashutosh anjan

ज़िंदगी के धुँधले रास्तें भी चमकदार नज़र आने लगें है,
रोज़ गिरकर भी राहों के  तलबग़ार  नज़र आने लगें है।

ठहरों तो ज़रा ऐ! हवा पैग़ाम-ए-इश्क़  लेती जाना मेरा,
कहना बिना गुनाह किए भी गुनहग़ार नज़र आने लगें है।

आज़  के दौर में प्रेम एक  तपस्या हो ये  जरूरी तो नही ,
ज़िंदगी में कांटों से घिरकर भी गुलज़ार नज़र आने लगें है।

तेरे जाने के बाद भी शोर दिल के कम नही हुए  'अंजान',
ख़ाली  ख़ाली  से  है फिर भी   बाज़ार नज़र आने लगें है। #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkप्रेमएकतपस्या 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#yqdidi 
#yqbaba 
#अंज़ान_प्रेम

भाग्य श्री बैरागी

🌸Day 5🌸 ☘️☘️ #kkप्रेमएकतपस्या ☘️☘️ 🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ प्रेम की तपस्याओं में, माता पार्वती ही पहला नाम है, जगत की हर परीक्षा में माता तुम्हें बारंबार प्रणाम है। प्रेम विवाह पहला जो खु़द पर्वत पुत्री ने अपना रचाया, #yqdidi #yqhindi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #मेरी_बै_रा_गी_कलम

read more
---- 🌸Day 5🌸

☘️☘️ #kkप्रेमएकतपस्या ☘️☘️
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
प्रेम की तपस्याओं  में, माता पार्वती ही पहला नाम है,
जगत की हर परीक्षा में  माता  तुम्हें बारंबार प्रणाम है।

प्रेम विवाह पहला जो खु़द पर्वत पुत्री ने अपना रचाया,

Dr Upama Singh

   “प्रेम एक तपस्या”


तपस्या प्रेम का तो 
ईश्वर ने भी की थी
शक्ति ने व्रत किया 
शिव को पाने के लिए
तो शिव भी निराहार रह
शक्ति की प्रतीक्षा की
प्रेम उनका सफल हुआ 
बन गए सदा शिव–शक्ति 
एक दूजे के लिए
सिर्फ मैं ही बन कर 
रहूंँ उनकी शक्ति
हे ईश्वर! इतनी तो 
मेहरबानी कर दे मुझ पर
वो रह ना पाए एक पल 
हर पल मेरा इंतज़ार करें
कर इतनी इनायत मुझ पर
सफल हो जाए मेरी भी 
इस जीवन की प्रेम की तपस्या।
 Image courtesy: Pinterest
#kkप्रेमएकतपस्या
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#similethougths

Neha Pathak

❤प्रेम-एक तपस्या❤

प्रेम सुर है संगीत है गीत है मीत है।
प्रेम राग है फ़ाग है रंगोली है होली है।
कोई तो कहता है कि वैराग्य है प्यार!
तो कोई कहता है कि प्यार तपस्या है।
कोई हार है तो प्रेम कोई जीत है।
कोई समझ ना पाया कैसी ये रीत है! 
प्रेम तो एहसास है, यही दूर और पास है! 
प्रेम कभी है बंधन तो कभी मुक्ति है! 
प्रेम ही तो राम है और कृष्ण भी! 
प्रेम सच है कभी तो प्रेम कल्पना भी! 
प्रेम जीवन है प्रेम उपासना भी! 
प्रेम मैं हूँ तो प्रेम तुम भी। #kkप्रेमएकतपस्या
#kkकोराकाग़ज़
#kkकोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
#हवा

Divyanshu Pathak

प्रेम-एक तपस्या प्रेम को समझने समझाने का क्रम सदियों से चलता आया है।मुद्दतों के बाद भी यह गुत्थी सुलझाने में सफलता नहीं मिली।यह किसी को त्याग लगता है तो किसी को तपस्या।किसी को सुकून लगता है तो किसी को समस्या।जिस तरह निभाया उस तरह पाया।बिछड़े तो विरह गीत बना मिले तो बसन्त छाया।प्रेम एक भाव है।मन के स्पंदन में एक ऐसा भाव जो सुख देता है।लेशमात्र इच्छा भी इसमें जुड़ी होती है।हम उसे कामना भी कहते है जो कर्म की प्रेरणा भी है।कर्म बंधन है।मजे की बात ये भी है कि वह विकास का कारण भी।शायद मैं भी समझा नहीं प #collabwithकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkप्रेमएकतपस्या #पाठकपुराण

read more
प्रेम-एक तपस्या
प्रेम को समझने समझाने का क्रम सदियों से चलता आया है।मुद्दतों के बाद भी यह गुत्थी सुलझाने में सफलता नहीं मिली।यह किसी को त्याग लगता है तो किसी को तपस्या।किसी को सुकून लगता है तो किसी को समस्या।जिस तरह निभाया उस तरह पाया।बिछड़े तो विरह गीत बना मिले तो बसन्त छाया।प्रेम एक भाव है।मन के स्पंदन में एक ऐसा भाव जो सुख देता है।लेशमात्र इच्छा भी इसमें जुड़ी होती है।हम उसे कामना भी कहते है जो कर्म की प्रेरणा भी है।कर्म बंधन है।मजे की बात ये भी है कि वह विकास का कारण भी।शायद मैं भी समझा नहीं पाऊँगा छोड़ जाऊँगा नई पीढ़ी के लिए इस गुत्थी को ज्यों की त्यों। प्रेम-एक तपस्या
प्रेम को समझने समझाने का क्रम सदियों से चलता आया है।मुद्दतों के बाद भी यह गुत्थी सुलझाने में सफलता नहीं मिली।यह किसी को त्याग लगता है तो किसी को तपस्या।किसी को सुकून लगता है तो किसी को समस्या।जिस तरह निभाया उस तरह पाया।बिछड़े तो विरह गीत बना मिले तो बसन्त छाया।प्रेम एक भाव है।मन के स्पंदन में एक ऐसा भाव जो सुख देता है।लेशमात्र इच्छा भी इसमें जुड़ी होती है।हम उसे कामना भी कहते है जो कर्म की प्रेरणा भी है।कर्म बंधन है।मजे की बात ये भी है कि वह विकास का कारण भी।शायद मैं भी समझा नहीं प

अभिलाष सोनी

विषय :- प्रेम - एक तपस्या (05-10-2021) प्रेम एक तपस्या है, हर किसी के बस की बात नहीं। प्रेम से बढ़कर दुनिया में, हँसी कोई जज्बात नहीं। प्रेम आस है, प्रेम प्यास है, प्रेम है ईश्वर की आराधना। प्रेम है सार्थक भक्ति मार्ग, ऐसा कोई अहसास नहीं। #Pinterest #मेरी_ख्वाहिश #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #kkप्रेमएकतपस्या

read more
विषय :- प्रेम - एक तपस्या (05-10-2021)
************************************
प्रेम एक तपस्या है, हर किसी के बस की बात नहीं।
प्रेम से बढ़कर दुनिया में, हँसी कोई जज्बात नहीं।

प्रेम आस है, प्रेम प्यास है, प्रेम है ईश्वर की आराधना।
प्रेम है सार्थक भक्ति मार्ग, ऐसा कोई अहसास नहीं।

प्रेम सुकूँ है, प्रेम जुनूँ है, प्रेम है बाँटने की भावना।
प्रेम में कोई न अपना पराया, इसमें कोई स्वार्थ नहीं।

प्रेम अगन है, प्रेम तपन है, प्रेम में सब पड़ता है सहना।
प्रेम की आँच में तपना, हर किसी के बस की बात नहीं।

प्रेम है गागर, प्रेम है सागर, प्रेम में पड़ता है डूबना।
प्रेम के सागर में गोते लगाना, मुश्किल हालात नहीं। विषय :- प्रेम - एक तपस्या (05-10-2021)

प्रेम एक तपस्या है, हर किसी के बस की बात नहीं।
प्रेम से बढ़कर दुनिया में, हँसी कोई जज्बात नहीं।

प्रेम आस है, प्रेम प्यास है, प्रेम है ईश्वर की आराधना।
प्रेम है सार्थक भक्ति मार्ग, ऐसा कोई अहसास नहीं।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile