Find the Best मेघ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutराजा मेघ क्या है, मेघवाल की कॉमेडी, मेघवंशी की यारी, मेघनाथ की लड़ाई, मेघालय की राजधानी,
tripti agnihotri
White गर्मी से राहत मिली, आई है #बरसात। मेघ मगन हो नाचते, पंछी करते बात।।1।। #मेघ बड़े बनठन चले, ले शिव की बारात। देव मग्न हो नाचते, उजली हो गई रात।।2।। स्वरचित तृप्ति अग्निहोत्री लखीमपुर खीरी ©tripti agnihotri #good_night
Manjul
अल्लाह मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे रामा मेघ दे श्यामा मेघ दे आँखें फाड़े दुनिया देखे, हाय ये तमाशा आँखें फाड़े ... आँखें फाड़े दुनिया देखे, हाय ये तमाशा है ये विश्वास तेरा, है तेरी आशा अल्लाह मेघ दे ... अल्लाह मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे रामा मेघ दे ©Manjul Sarkar #Colors #अल्लाह #श्यामा #मेघ
Sanjay Gurav
मनाच्या अवकाशात कुट्ट मेघांछी दाटी मी सोडवायच्या चिंतेत तुझ्या वेगळ्या वाटाघाटी.. ©Sanjay Gurav #City #अवकाश #मेघ #चारोळी
Pravesh Kumar
करे ख़ुद को भी कभी मेरे हवाले कोई, ज़रा हमको भी अपनी जान बना ले कोई, बिखर न जाये कहीं, फूल है, नज़ाक़त से, अभी इस दिल को ज़रा देर सम्हाले कोई, कोई अगर जो रूठ जाए तो मना लूं मैं, कभी अगर मैं रूठ जाऊं, मना ले कोई, आया सावन, कि मेघ झूम के बरसते हैं, प्यार बरसाये बेपनाह, भिगा ले कोई, बिखरती है ज्यों धरा पे धूप की चादर, ज़रा आ के मुझे सीने-से लगा ले कोई, बहुत बड़ी है ये दुनिया, बहुत बड़ा मेला, पकड़ ले हाथ, या दामन में छुपा ले कोई, #कान्हा #प्रेम #दिल #मेघ #dil #kanha #ghazal #ग़ज़ल Best YQ Hindi Quotes Hindi Nama
Insprational Qoute
"लता मेघ आये री" घन घनघोर बन श्यामा के चितचोर, पाहुन बन आये , धूम मची चहुँओर। सम्पूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़े। "लता मेघ आये री" घन घनघोर बन श्यामा के चितचोर, पाहुन बन आये , धूम मची चहुँओर, संग सुभाय सृलज्ज बदली वो लाये, घटा हिय से मधुर -मधुर सी मुस्काय, दर्पण निरखे , सोलह श्रृंगार सजाये, पिव संग जाने को मनमुदित हो जाये,
"लता मेघ आये री" घन घनघोर बन श्यामा के चितचोर, पाहुन बन आये , धूम मची चहुँओर, संग सुभाय सृलज्ज बदली वो लाये, घटा हिय से मधुर -मधुर सी मुस्काय, दर्पण निरखे , सोलह श्रृंगार सजाये, पिव संग जाने को मनमुदित हो जाये,
read moreRoohi Bhargava
मेघों को बरसते देख, उसकी आँखें भी बरस पड़ी, कुछ दिल की बातें, और कुछ यादें। #मेघ #YQDidi #YQBaba
Anupama Jha
मेघ को दूत बनाकर,भेजूँ कुछ सन्देश मेघ तो रहता अब दूर अपने देश नहीं आता कितना करती मनुहार नहीं आता अब इसको हम इंसानो पर प्यार कितना कहा उससे मैंने पहुँचा दे मेरे पिया को सन्देश जो रहते मुझसे दूर देश। चल न पहुँचा सन्देश यूँ ही बरस जा थोड़ा गुस्से से ही गरज जा भिंगो दे धरती का तन मन कुछ तो उपजे ,किसानों का अन्न क्रोध भाव से गरजा मेघ ए इंसान तू खुद ही देख तूने छोड़ा बोना पेड़ मैंने भी बरसना छोड़ा बोलो क्यूँ मैं बरसूं क्यूँ सिर्फ मैं ही तरसू अब मैं नहीं मेघदूत बन सकता हूँ तुम्हारे बनाये नियम पर नहीं चल सकता हूँ। फिर स्वयं हुआ भान आया यह ध्यान अब तो बदल भी बदल गए हैं जज़्बात इनके भी हमारे जैसे ढल गए हैं एक हाथ से दो,दूजे से लो ये भी हमारे से बन गए हैं.... #मेघ #YQDidi मेघ को दूत बनाकर,भेजूँ कुछ सन्देश मेघ तो रहता अब दूर अपने देश नहीं आता कितना करती मनुहार नहीं आता अब इसको
Anita Saini
अगुणै उ ग आथूणै छिप ज्यावै दिण दुपरी सँझ्या म ढल ज्यावै सूरज का सात घोड़ा बी थक ज्यावै बै बी आराम करै जद दिण ढल ज्यावै अगुणै उ ठ बादली आथूणै बरस ज्यावै जेठूड़ों तपावै धरती नै षाढ़ मेह बरसावै एक झुलसावै जीवड़ो एक तिस मिटावै ओ जीवण रो ताणों बाणों चलतो ज्यावै खम्मा घणी सा 🙏 आथुना = यानि पश्चिम दिशा आथुनो आतो दिखे मेघ #YQRajasthani #YQKakaSa #collabKakaSa #rajasthan #collab #आथुनो #मेघ #YourQuoteAndMine
खम्मा घणी सा 🙏 आथुना = यानि पश्चिम दिशा आथुनो आतो दिखे मेघ #YQRajasthani #yqkakasa #CollabKakaSa #rajasthan #Collab #आथुनो #मेघ #YourQuoteAndMine
read moreAnita Saini
तू अगर चाहे तो रोज़ मुलाक़ात हो तू मिले,मेरी जाँ बिन अब्र बरसात हो ! तू अगर चाहे मेरी जाँ! तो रोज़ मुलाक़ात हो तू मिले मुझको जब भी, मेरी जाँ बिन अब्र बरसात हो ! Uओrdu_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry
तू अगर चाहे मेरी जाँ! तो रोज़ मुलाक़ात हो तू मिले मुझको जब भी, मेरी जाँ बिन अब्र बरसात हो ! Uओrdu_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry
read moreAnita Saini
अब्र छाए तो बरसात की आस होती है सब्र आता है दिल को जो तू पास होती है। तू बात भी ना करे फिर भी बात होती है फ़क़त क़रीब होने से हसीं रात होती है। Urdu_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अब्र" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा।
Urdu_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "अब्र" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा।
read more