Find the Best 17Dec Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutplaces to visit in december in india, back to december lyrics, decision meaning in hindi, decent meaning in hindi, deception meaning in hindi,
Sh@kila Niy@z
अब ये चाहत नहीं कि वो ढूॅंढे मुझे, अब दिल ये चाहता है कि उसके दिल-ओ-ज़ेहन से ही निकल जाऊॅं मैं। इस बड़ी सी दुनिया के किसी गुमनाम से कोने में बस खो जाऊॅं मैं। यूॅं लगता था मुझे की मोहब्बत के साथ वो यक़ीन भी करता है मुझ पर खैर, इस ग़लत-फ़हमी से अब और कितना अपने दिल को बहलाऊँ मैं?? इक मेरे सिवा उसे बाक़ी सब नज़र आते हैं, लेकिन मलाल सिर्फ़ इस बात का है कि उसे बस मैं ही नज़र नहीं आती, अब कोशिश मैं भी करुॅंगी कि अब उस की नज़र को नज़र ही न आऊॅं मैं। ग़लती मेरी थी ही नहीं कोई लेकिन अंजाने में ही सही उसके दर्द और तकलीफ़ की वजह मैं बन गई, अब बेहतर यही है कि दिल से उसके उतर ही जाऊॅं मैं। उसने जो भी किया उसकी सज़ा उस से भी ज़्यादा मुझे मिली है, दिल की तड़प कितनी ही बार ऑंसू बन कर आँखों से निकली है। ये बात उसे अब कैसे और कहाॅं तक समझाऊॅं मैं ?? दिल चाहता है कि सब कुछ ठीक हो जाए लेकिन दिल की ये चाहत उसे कैसे दिखाऊॅं मैं?? अब उम्मीद ही ना रही कोई बाक़ी, अब दिल ये चाहता है कि , बस कहीं खो जाऊॅं मैं,उसकी नज़र से ओझल हो जाऊॅं मैं। हो सकता है कि फ़िर आसानी हो उसके लिए मुझे भूल जाने में लेकिन ये मुमकिन ही नहीं कि उसे भूल जाऊॅं मैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17Dec
#basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17Dec
read moreSh@kila Niy@z
मलाल इसी बात का ही तो है कि, बाक़ी सब तो नज़र आ जाते हैं उसे, बस इक मैं ही नज़र नहीं आती । किसी अपने की तरह कभी पुकारता ही नहीं वो मुझे, बस किसी अंजान की तरह आवाज़ दे देता है, और फ़िर मैं चाह कर भी उसकी तरफ़ जा नहीं पाती । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil__ki__Aawaz #anjaanaapan #malaal #nojotohindi #Quotes #17Dec #WalkingInWoods
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec
Priya Gour
bench किसी इंसान को वहीं समझेगा जिसके पास विकल्प कम हो जो विकल्प होने पर भी सबको समझेगा वो पछतावा पायेगा। ©Priya Gour #Bench ❤🌸 #17Dec 1:20
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited