Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Letter_To_Republic_India Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Letter_To_Republic_India Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove letter in hindi for boyfriend, love letter to wife in tamil 50, how to write love letter in marathi 110, you broke my heart love letter 10, love letter from johnny cash to june carter 10,

  • 322 Followers
  • 573 Stories

ANURAG

तुम्हारे नाम का,
एक खत अपनी जेब में क्या रखा।

करीब से,
गुजरने वाले पूछते है 
प्रेम
'इत्र' का नाम क्या है।

©Prem_pyare #Letter_To_Republic_India #LetterToYourLove #pyar_ke_alfaz

Brijesh Verma

दुनिया में मिल जायेगे,आशिक़ कई मगर,
वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होगा,
नोटो में सिमट कर, सोने में लिपट कर मरे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत, कफ़न नहीं होगा🇮🇳🪖🪖।।

©Brijesh Verma #Letter_To_Republic_India

Brijesh Verma

republic day #Letter_To_Republic_India

read more
दुनिया में मिल जायेगे,आशिक़ कई मगर,
वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होगा,
नोटो में सिमट कर, सोने में लिपट कर मरे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत, कफ़न नहीं होगा🇮🇳🪖🪖।।

©Brijesh Verma republic day 

#Letter_To_Republic_India

कवि ऋषि रंजन

#Letter_To_Republic_India भारतवर्ष

read more
भारतवर्ष

जहां सुबह-सबेरे सोने की चिड़िया मधुर संगीत सुनाती है
जहां खेतो की सोंधी मिट्टी की खुशबु घर-आँगन महकाती है
जहां आज भी अमराई की छाव में कुछ लोग दिन बिताते हैं
इस जहाँ में एक देश है ऐसा, जो हर देश से न्यारा-प्यारा है
पूछे जब कोई तब बतला देना, वो महान भारतवर्ष हमारा है ।।

जहां आज भी नर में पूजे जाते राम और नारी में माता सीता है
हो अपार उपदेशों का भंडार जहां और हर घर में रहती गीता है
सुधा की धारा बहा रही हो नदियाँ, लहलहाती खेत खलिहान
जहां हो अवतरित देवतागण हर युग में हम सबको सवांरा है
पूछे जब कोई तब बतला देना, वो महान भारतवर्ष हमारा है ।।

जहां हर दिल में प्रेम हो बसता और बातों से अमृत बरसता
सुंदर-सुंदर मधुर सी बोली, जहां राम भजन हर घर में बजता
नहीं किसी से वैर भावना, जहां संस्कृति सभ्यता कायम हो
जहां गंगा-जमुनी हो तहज़ीब हमारी और पैगाम भाईचारा है
पूछे जब कोई तब बतला देना, वो महान भारतवर्ष हमारा है ।।

जहां सुनाती दादी-नानी आज भी किस्से गीता और रामायण की
जहां फैली हो गांवों में हरियाली, दिखती हो मेहनत किसान की
शीश झुका शत्-शत् नमन् करता हूँ मैं अपनी मातृभूमि को
हो ज्ञात इस दुनिया वालों को इस संसार में जो एक ध्रुव तारा है
पूछे जब कोई तब बतला देना, वो महान भारतवर्ष हमारा है ।।

©कवि ऋषि रंजन #Letter_To_Republic_India भारतवर्ष

Khushi saxena

मियां कहो या भाईजान ,ये मौलाना पंडित एक ही हैं
ईश्वर के प्यारे या नफीस खुदा के बंदे सारे नेक ही हैं।

लहू वर्ण में एक सभी का , सम सभी की काया है
तू अन्य मैं भिन्न हूं तुझ से ये भेद किसने उपजाया है।

सरहद पर लड़ने वाले गर धर्मवाद अपनाएंगे
चार दिवारी भीतर भी हम महफूज कहां रह पाएंगे।

मजहब पर लड़ने वाले वैरी कौम के होते हैं।
आतंकवाद फैलने वाले शूल दिलों में बोते हैं।

धर्मों पर बहकाने वाले धर्म कहा जानते हैं।
दिया धर्म जो मुरलीधर ने वो धर्म कहां मानते हैं।

न खुदा ने मंदिर तोड़ा था न छती राम ने पहुंचाई,
फिर धर्मवादी इन बन्दों की भीड़ कहां से गरमाई।

माना कुछ उपद्रवी भी हैं पर उन्हें धर्म से मत जोड़ो,
उग्रवाद इन मसलों खातिर अपने नाते मत तोड़ो।

मनसूबे जिनके नेक नही जो दगा मुल्क से करते हैं,
गौरतलब वो ये कर लें वो बस टुकड़ों पर पलते हैं।

तब गीता का क्या होगा तब कुरान का क्या होगा,
सोच ज़रा जन बटवारें में हिंदुस्तान का क्या होगा।

एक हिंद और एक धरा पर एक ही धर्म बनाया जाए,
मानवता का धर्म निराला इसको ही अपनाया जाए।

जाति धर्म का भेद छोड़ मानवता को अपनाया जाए,
हम हिंदुस्तान के वासी हैं मिलकर गणतंत्र मनाया जाए। #Letter_To_Republic_India

संतोष

मैं तिरंगा हूं

धागो पर चढा़ बस रंग नही मैं
चीर का आयत-अंश नही मैं
अमर जवानो के तन से बहता
मैं रुधिर की गंगा हूं 
राष्ट्रप्रेमीयो के हृदय में बजता
मैं मधुर मृदंगा हूं
मैं तिरंगा हूं, मैं तिरंगा हूं
सम्प्रभुता को बतलाता
अखण्डता को लहराता 
मैं गौरव का तरंगा हूं
मैं तिरगा हूं, मैं तिरंगा हूं
महक हैं जिसमें मिट्टी की
समर्पण और देशभक्ति की
मैं वही  सुगंधा हूं
मैं तिरंगा हूं, मैं तिरंगा हूं
भरा जोश से मैं पताका
उन्नति का प्रतिक हूं
चुनौतियो, संघर्षो में
भारतीय का जीत हूं 
तीन रंगो का ध्वजा
अशोक चक्र से सजा
मैं अविराम उमंगा हूं
मैं तिरंगा हूं, मैं तिरंगा हूं
स्वतंत्रता के गगन में
मैं वृहत विहंगा हूं
मै तिरंगा हूं, मैं तिरंगा हूं


©️संतोष









.

©संतोष #Letter_To_Republic_India

kabir pankaj

आओ हम खुशी के लम्हों को साझा करते है,
शहीदो को याद कर, तिरंगे को सलाम करते है..
..
कतरा-कतरा खून का,देश पे न्यौछावर करते है,
हम सब भारतीय है, भारत का सम्मान करते है...
..
तिरंगे मे लिपटे आये शहीदों को नमन करते है,
हम स्वतंत्रत भारत मे, स्वतंत्रता का जश्न करते है..
..
हम ना वटे मजहब मे,धर्मनिरपेक्ष भारत करते है,
एक सविधान,मानवता से आत्मनिर्भर देश करते है..
..
हम पूजक बाबू के, भगतसिंह को प्रणाम करते है,
लिख-लिख के दास्तां वीरों की,उन्हें अमर करते है..

©kabir pankaj #poem #poetcommunity #Poetry #writer #RepublicDay #deshprem 

#Letter_To_Republic_India

talha Mismaar

جو بھیس میں جمہور کے بیٹھے ہیں سرِ ہند
چاہت ہے یہ اُن کی کہ محبت کو مٹا دو
مظلوم پہ ہوتی ہیں جہاں پر بھی مروّت
اُن ساری کتابوں سے مروّت کو مٹا دو
ہم وطنوں مگر آج بھی موقع ہے کہ پھر سے 
ہر دل سے مرے ہند میں نفرت کو مٹا دو
جو بھول گیا ہے کہ کرائے کی تھی مُدّت
اب ایسی حکومت سے وہ مُدّت کو مٹا دو

طلحہ مسمار

©talha Mismaar #Letter_To_Republic_India

Akash Dwivedi

यह राष्ट्रभक्ति की परिभाषा,
यह ही राष्ट्रभक्ति की धारा है, 
ना मेरा है और ना तेरा है,
यह राष्ट्र सिर्फ़ हमारा है ।

यही हमारा राष्ट्रप्रेम,
और यही हमारी माया है,
जब भी आई राष्ट्र पे आपदा,
सबने साथ निभाया है ।

क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम,
सबको इस राष्ट्र ने अपनाया है,
आज़ादी की लड़ाई में,
सबने खून बहाया है ।

ना जाने कितनी माताओं ने,
अपने सपूतों को खोया है,
यह राष्ट्रप्रेम का बीज दिलों में,
बरसों से पिरोया है ।

भारत माता की रक्षा में,
हम सभी मर मिटेंगे,
चाहें कटे सिर हमारे
फ़िर भी पीछे नहीं हटेंगे ।

ये राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को, 
हम ना कभी बुझने देंगे,
चाहें आयें कितने व्यवधान,
राष्ट्रध्वज ना झुकने देंगे ।

यह तिरंगा ही हमारी,
आन बान और शान का प्रतीक है,
यही हमारी राष्ट्रभक्ति,
और यही हमारा अतीत है ।

@pal_do_pal_ka_sayar

©Akash Dwivedi #Letter_To_Republic_India

the.ayuuush...

मैनें खुद को इस मंज़र में ढाल रखा है,
जवानी के फूल को सम्भाल रखा है। 
जंग में मेरा एक 'शेर' बेटा शहीद हुआ तो क्या, 
इस देश के लिए मैनें एक 'शेर' और पाल रखा है ।।
" भारत माता की जय "

©Ayush Mishra... #Country 
#Deshbhakti 

#Letter_To_Republic_India
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile