Find the Best मटरगश्ती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमटरगश्ती का अर्थ, मटरगश्ती meaning in english, मटरगश्ती खुली सड़क पर, मटरगश्ती करना, मटरगश्ती हिंदी सॉन्ग,
Poonam Ritu Sen
जैसे, बचपन सुनकर मटरगश्ती की हुयी सारी यादें ताजा हो जाती है, वैसे ही, काश! मटरगश्ती से हम अपना बचपन फिर से वापस ला सकते #yqdidi #मटरगश्ती #बचपन
Juhi Grover
तुम्हारी यादों के डर से अल्फाज़ मटरगश्ती पे हैं, अब हाल हमारा क्या हो, ख्याल मटरगश्ती पे हैं। वो लम्हे,वो पल गुज़र गये,हस्ती बस मिटने को है, अब क्या जाने हम या वो किस किस कश्ती पे हैं। कारवाँ बदल गये,मज़िलें बदल गईं,हम दोनो ही के, अब क्या सोचे अन्जान होकर हम किस हस्ती पे हैं। यादें ही हैं बस तुम्हारी आखिर और क्या ही सोचें, अब तुम खुश अपनी बस्ती में,हम अपनी बस्ती पे हैं। Thanks Raj Soni Ji for remembering me #हस्ती #कश्ती #बस्ती #कारवाँ #मटरगश्ती #yqdidi
Roohi Bhargava
आज बारिश में कुछ बच्चों को मटरगश्ती करते देख बचपन याद आ गया कैसे एक बूंद गिरते ही छत पर दौड़ जाया करते थे बारिश में भीगने की बात निराली थी आखिर बाद में मिलती जो गरम चाय की प्याली थी। #मटरगश्ती #बच्चे #kuchbhi #YQDidi
Shashi Aswal
अगर चाँद बिना रिश्ते के मामा हो सकता हैं, तो सूर्य चाचा क्यों नहीं हो सकता? आलूबुखारा क्या कभी आलू था? जिसे बुखार होने के कारण वो लाल हो गया, शिमलामिर्च क्या कभी शिमला में थी? जो उसे मिर्च लगकर शिमलामिर्च हो गई, कटहल क्या कटा हुआ हल है? दालचीनी भी क्या कभी दाल थी? जो उसमें चीनी मिल गई, बर्फी भी क्या कभी बर्फ थी? जो उसकी पत्नी बनकर बर्फी हो गई, कचौडी़ चौड़ी तो नहीं होती, फिर उसका नाम किसने रखा? मिल्ककेक मे कभी केक तो नहीं होता, किशमिश क्या किसी की किस को मिश करती हैं? अनानास का क्या किसी ने नाश मार दिया? बडा़पाव में कभी बडा़ पाव तो नहीं होता, शक्करपारे में कभी पारा तो नहीं होता, मटर कभी रात को गश्त तो नहीं करते, तो मटरगश्ती कैसे करेंगे ? बेलपुरी में कभी पुरी तो नहीं होती, गोलगप्पे कभी आपस में, गप्पे तो नहीं मारते!!!!! Fun time😆😆😆 Don't hurt please if hurt sorry please😝😝😝 #YQbaba #YQDidi #मटरगश्ती
Anamika
मटरगशती में लेता रहता था जो फिरकी, फ़िक्र लगने लगी है अब उसे कल की... #cinemagraph #मटरगश्ती #फिरकी #फ़िक्र #लॉक_डाउन #तूलिका
हार्दिक कुमार झा
मटरगश्ती ये हसीं ठिठोली अब कहां आजादी है, खुद से देखो लड़ रही अपनी ये आबादी है, किसी ने बी कॉम है किया कोई बी टेक धारी है छोटी सी है जान ओर कितनी जिम्मेदारी है... ©हार्दिक कुमार झा #zindagikerang #मटरगश्ती ये #हसीं #ठिठोली अब कहां #आजादी है, खुद से देखो लड़ रही अपनी ये #आबादी है, किसी ने बी कॉम है किया कोई बी टेक धारी है छोटी सी है #जान ओर
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited