Find the Best अपनाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअपनाना है, अपनाना के पर्यायवाची, अपनाना का अर्थ, अपनाना meaning in english, अपनाना in english,
Shashi Bhushan Mishra
रब से प्रीत लगाना सीखो, अपने अंदर जाना सीखो, साँसों की पहरेदारी में, तुम ख़ुद को अपनाना सीखो, माया की चालाकी समझो, जीवन सफल बनाना सीखो, ख़ुशियाँ नहीं मिलेंगी बाहर, अंतर्घट में जाना सीखो, गुंजन मन को शांति मिलेगी, दिल का दर्द भुलाना सीखो, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #अपनाना सीखो#
#अपनाना सीखो#
read moreBalwant Mehta
खुद को अपनाना सीखो आईना झांक कर देखो करो दोस्ती किसी से भी उसको निभाना सीखो। ©Balwant Mehta #Lights #अपनाना # दोस्ती #आईना
Deepak Kumar Katariya
अपनाना भी सीखो ठुकराना भी सीखो ...!! #अपनाना #भी #सीखो #ठुकराना #जहां #Shorts #Motivation #Motivationlines #motivationalquotes #d.K.K
read morepyara birju
ए खुदा मेरी किस्मत में बस इतना लिख दे, की जिसे भी वो अपनाना चाहे, वो मैं बन जाऊं ।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😣😣😣 #alone ए खुदा मेरी किस्मत में बस इतना लिख दे, की जिसे भी वो अपनाना चाहे, वो मैं बन जाऊं ।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😣😣😣 #खुदा #अपनाना #चाहना #मैं #दर्द #मोहब्बत #किस्मत Gumnam Shayar Dilip Makwana writing Kayyum rja 7690811321 (YouTuber) pavanguru1850
अजय किशोर (दिल की आवाज़)
युं तो दुख हैं ज़िंदगी में हज़ारों पर मुस्कुरना ना भूलो यारो देख कर तुम्हे मुस्कुरता है कोई गर दुखी हो तुम तो मुर्झाता है कोई चमक ज़िंदगी की ना गवाना यारो जीवन है अनमोल जीवन से यारी निभाना ना भूलना बात ये कभी हैं यार तुम्हारे हज़ारों पडे कभी जरुरत तो आवाज़ लगाना ज़िंदगी है खूबसूरत इसे जीना ओर मुस्कुराना परिपूर्ण हो तुम हर काम में मेहनत कर ज़िंदगी सफल बनाना यारो शोर्ट कट मत अपनाना मेहनत से कमाना यारो युं तो दुख हैं ज़िंदगी में हज़ारों पर मुस्कुरना ना भूलो यारो देख कर तुम्हे मुस्कुरता है कोई गर दुखी हो तुम तो मुर्झाता है कोई बस इस सच्चाई को अपनाना खुश रहना ओर खुशि फैलाना यारो युं तो दुख हैं ज़िंदगी में हज़ारों पर मुस्कुरना ना भूलो यारो #दुख हैं हज़ारों faraz... Sandeep Kumar Dhananjay Kumar Prakash Keshari Sanjay Mehta
#दुख हैं हज़ारों faraz... Sandeep Kumar Dhananjay Kumar Prakash Keshari Sanjay Mehta
read moreShayar Raahie
सुनो...मेरे सारे भ्रम तोड़ क्यों नहीं देते तुम,,, जब मुझे अपनाना ही नहीं है तो छोड़ क्यों नहीं देते तुम,,, ज़माना क्या कहेगा बस इतनी सी दीवार है दरमियान हमारे,,, मुझ पर यकीन है तो फिर ये दीवार तोड़ क्यों नहीं देते तुम,,, चांद को है गुरूर के उसका चकोर जैसा दीवाना है,,, उसे मेरी दीवानगी दिखा कर पिछे छोड़ क्यों नहीं देते तुम,,, ये लाज़मी है के बिखर रहा हूं तुझसे दूर हो कर,,, मेरे सारे हिस्से तेरे हाथ में है इन्हे जोड़ क्यों नहीं देते तुम,,, ........जब अपनाना ही नहीं है तो मुझे छोड़ क्यों नहीं देते तुम...। sach likhta Hu... Achi lge to follow me on Instagram...
sach likhta Hu... Achi lge to follow me on Instagram...
read moreAastha
ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं, तेरा होना भी नहीं और तिरा कहलाना भी... -मुनव्वर राना #NojotoQuote ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं, तेरा होना भी नहीं और तिरा कहलाना भी... हर बार की तरह इस बार भी मुनव्वर जी पर आ रुकते हैं... कितना दर्दनाक होता है उस असलियत को क़ुबूल कर पाना जिसके सपने बस से कभी आपकी रूह काँप उठा करती थी...एक ऐसी सच्चाई जो आपके सामने तो है, पर आप उसे देख नहीं पा रहे या देख तो सकते हैं पर अपनाना नहीं चाहते, क्योंकि कहीं न कहीं वो सच आपकी ज़िन्दगी के उस वक़्त को याद कराता है जो या तो बेहद बेहतरीन था या बेहद डरावना... क्योंकि एक का अब ना होना और दूसरे का हो चुका होना, दोनों उन
ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं, तेरा होना भी नहीं और तिरा कहलाना भी... हर बार की तरह इस बार भी मुनव्वर जी पर आ रुकते हैं... कितना दर्दनाक होता है उस असलियत को क़ुबूल कर पाना जिसके सपने बस से कभी आपकी रूह काँप उठा करती थी...एक ऐसी सच्चाई जो आपके सामने तो है, पर आप उसे देख नहीं पा रहे या देख तो सकते हैं पर अपनाना नहीं चाहते, क्योंकि कहीं न कहीं वो सच आपकी ज़िन्दगी के उस वक़्त को याद कराता है जो या तो बेहद बेहतरीन था या बेहद डरावना... क्योंकि एक का अब ना होना और दूसरे का हो चुका होना, दोनों उन
read moreहरेन्द्र प्रजापत
मेरी अधूरी कहानी एक अनजान मुसाफिर,तब मेरी जान बन बैठा.. सुनी सी महफ़िल की,जैसे कोई शान बन बैठा!! बेहद हसीन थी,वो पहली मुलाकातें.. जब लब्ज खामोश थे,मगर आँखे करती थी बातें!! वक्त के साथ,कुछ और अहसास होते होते गये.. हम दूर होकर भी,और पास होते गये!! अब लब्ज धीरे-धीरे,कुछ बोलने लगे थे.. जैसे बेजान परिंदे,अपना मुंह खोलने लगे थे!! वो भौंरो की तरह,गुनगुनाने लगे थे.. उनके बोल,मेरे कानों तक,आने लगे थे!! हकीकत जब पता चली अब दुनिया को हैरान करने वाला,खुद हैरान होने लगा था.. जो कुछ भी मैंने पाया,वो सब खोने लगा था!! जान तो थी भीतर,पर मैं बेजान हो बैठा.. परेशानी को परेशान करने वाला,खुद परेशान हो बैठा!! क्योंकि ये चाहत उनसे थी जिनकी चाहत का हकदार,कोई और था.. जिन्हें मान बैठे हम अपना,उनका तलबदार कोई और था!! कुछ सवाल अब तक मेरे दिल में,हलचल मचा रहे थे.. और शीतल नैनों से नीर,जैसे मोती छलका रहे थे!! और सवाल ये थे कि अगर नहीं अपनाना चाहती,तो तेरी आँखों में मेरी प्यास क्यूँ थी.. सांसों में मेरा अहसाह,और दिल में मुझे पाने की आस क्यूँ थी!! अगर अब भी चाहती है ठुकराना,तो तेरी आँखों में मेरे लिये प्यार क्यों है? और मुझसे दूर हो जाने का,डर तेरे भीतर बेशुमार क्यों है?? तुम मुझे खोना भी नहीं चाहती,और तुम मुझे पाना भी नहीं चाहती.. जैसे जीना भी नहीं चाहती,और जहर पीना भी नहीं चाहती!! आखिर तेरे दिल में है क्या,बता तो सही.. माना अपनाना तेरे बश में नहीं,तो ठुकरा तो सही!! और जवाब कुछ यूँ मिला कि मैं पहले से किसी और की हो चुकी,अब तेरी हो जाऊं कैसे? हाँ!मैं तुझे खोना नहीं चाहती,पर तू ही बता तुझे मैं पाऊँ कैसे?? तू समाया मेरे अंदर ऐसे.. लगा कुछ समंदर हो मेरे अंदर जैसे!! तेरी चाहत के आगे मैं खुद हैरान हुँ,तूने सब कुछ छोड़कर अपना माना मुझे.. अब तू ही बता तुझे ठुकराऊँ कैसे?? अब कोई सितम ना रहा आँखे नाम हुई.. अब चाहत का कोई गम ना रहा!! ना मिला मेरे सवालों का जवाब.. ना नींदें पूरी हुई,ना मुकम्मल हुए ख्वाब!! अब भी हम मचल रहे है.. लोग देख के जल रहे है!! ना मुक्तसर मुलाकात है.. ना मुकम्मल हालात!! हम तो बस यूँही,बेधड़क चल रहे है!!! ना कश्ती,ना दरिया,ना पानी.. बस इतनी सी है मेरी अधूरी कहानी!! -हरेन्द्र प्रजापत #NojotoQuote
Neha Mishra
क्यूँ क्यूँ ये मोहब्बत थमती नहीं क्यूँ तुम्हे अपना आज बनाना चाहता हूँ तुम तो मेरा गुजरा कल हो तो क्यों मैं तुम्हे अपनाना चाहता हूँ क्यूँ मै चाहता हूँ तुम्हारे लिए मिट जाना क्यूँ मै वही मोहब्बत तुमसे दुहराना चाहता हूँ तुम मजबूर थी मैं बेवफा समझा क्यूँ मै लांछन फिर तुमपर लगाना चाहता हूँ क्यूँ तुमने भी जाते-2 कुछ ना बोला क्यूँ मै हर सवालो का जवाब तुमसे पाना चाहता हूँ मै हि तो तुमको जलील कर तुमसे दूर गया क्यूँ मै ही फिर लौट के आना चाहता हूँ क्यूँ तुम आँशु छुपाकर बेवफा सी निकली क्यूँ उस आंशु को अब अपनी आँखों से बहाना चाहता हूँ मैंने बिन सोचे तुम्हे कसूरवार ठहरा दिया तो क्यूँ मै अपना सब कुछ तुम पर लुटाना चाहता हूँ क्यूँ ये मोहब्बत थमती नहीं क्यूँ तुम्हे अपना आज बनाना चाहता हूँ तुम तो मेरा गुजरा कल को तो क्यों मै अपनाना चाहता हूँ #NojotoQuote आखिर क्यों😢😢???...
आखिर क्यों😢😢???...
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited