Find the Best नन्हीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनन्हीं जलपरी,
Shashi Bhushan Mishra
नन्हीं सी गुड़िया है छोटी सी चिड़िया, हुआ जो अंधेरा तो धड़कने लगी जिया, ममता की छाँव नहीं माँ तेरा ठाँव नहीं, कैसे कटेगी भला दुःख भरी रतिया, नज़रों का तीर चले अपने पराये लगे, कदम-कदम पर देखो बैठा रे बहेलिया, घर में अकेलापन रिश्तों में सौतेलापन, साथ न कोई मेरे संग की सहेलिया, दर्द अपार लगे जीवन उधार लगे, हूक उठे दिल में फाटे मोरी छतिया, मन में उजाड़ लगे दुनिया बेज़ार लगे, कासे कहूँ ! कोई समझे न बतिया, 'गुंजन' हुआ विकल देख इस दर्द को, माटी की गुड़िया है सोने की चिड़िया, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #नन्हीं सी गुड़िया #
#नन्हीं सी गुड़िया #
read moremusical life ( srivastava )
नन्हीं कली मन की व्यथा बताऊँ किस से, जब आस ना कोई आसपास हैं.! क्या बेटी होना पाप हैं...? जब बेटी पैदा होती हैं ..! मुस्कान के लाले पड़ जाते है.. क्या बेटी होना अभिशाप हैं ...? जब छोटी थी नन्हीं सी.... जब खेलने की उमर थी अपनी.! गुड्डे-गुड़ियों को छोड़कर , काम-काज सिखा जाती थी..! क्या मन का करना पाप हैं..? भेदभाव और चाल चलन की, हैं जो पाठ पढ़ाया जाता ..! पर कोई विपदा आने पें , ( गलत ) सिर्फ़ लड़की को ठहराया जाता .! क्या गलत को आँख दिखाना.... पाप हैं....... अभिशाप हैं...?? ©# musical life ( srivastava ) #नन्हीं कली Neel
#नन्हीं कली Neel
read moreTanu Saxena
##नन्हीं सी अखियन को जब मैंने पहेली बार खोला था। मैंने जब अपनी जुबां से पहेली बार *मां*बोला था।। वो आचल था प्यार का वो ममता का साया था। हा वो रिश्ता सबसे पहले समझ में आया था।। जब मैंने खुद को अपनी *मां* की गोद में पाया था। मुझे पाकर खुद के पास *मां* का चहेरा मुस्काया था।। मैं जब भी रोई *मां* ने हाथ, सर पर सबसे पहले फिराया था। उन्होंने मेरा साथ हर वक्त निभाया था।। जिसकी थपकी से मुझे आराम समझ में आया था। मुझे सुलाने के लिए उन्होनें लोरी को गाया था।। मै जब भी भूंखी थी अपना हिस्सा मुझे खिलाया था। गलती होने पर डाट कर मुझे सीने से लगाया था।। हो जाऊ गर बीमार कभी ,सारी रात सिरहाने बैठ कर बिताती है। कभी डाट में,कभी प्यार में, वो हम पर अपनी खुशियां लुटाती है।। क्या लिखूं इनके बारे में , शब्दो की वर्णमाला भी कम पड़ जाती है। हो गर परेशान तुम तुम्हारे चहेरे से तुम्हारा हाल बताती है।। वक्त आने पर ये कभी वैध,कभी भगवान बन जाती है। मेरी दुनिया मेरी *मां* है, *मां* में ही दुनिया समाती है।। _तनु सक्सेना✨😌 #MothersDay2021
Parasram Arora
अब भी हर वक़्त. ढूंढ़ती रहती है मेरी आँखें. नन्हें पाँव वाली वो नन्हीं सी जान जो पॉंवों मे पहनी पायल से खनकाती थी मेरे घर आँगन को जो धड़काती थी मेरी साँसें और तरंगित करतीं थी मेरे ह्रदय की धमनियों को जो गुदगुदाती थी अपनी किलकारियों से मेरे संवेदित जज्बातों को ©Parasram Arora #नन्हीं सी जान......
#नन्हीं सी जान......
read moreDiva
नन्ही सी ए चिड़ियाँ जाने क्या क्या कहती है उड़ने दो इस खुले नभ में ये आश विचरति है। नन्ही सी, , , , माना आँधी तूफ़ाँ बड़ा है। मौसम का रुख भी बढ़ा हैं। धूप भरी है आँखों में पर पर इससे बड़ा मेरा हौसला बढ़ा है। नन्ही सी, , , हो सकता हैं मैं गिर जाऊँ, हो सकता हैं मैं शायद उठ भी न पाऊं, पर मुझमें बसा खुदा इंसा से बड़ा है। नन्ही सी, , , #नन्हीं
Nishant Saxena
✍🏽✍🏽✍🏽 नन्हीं - नन्हीं बच्चियों को . . . . . . . चार किताबें पढने दो . . . कोख से बच आई हैं . . . . . . . दहेज से भी बच जायेगी . 🌷💠🌷💠🌷💠🌷💠🌷💠🌷 Sunita Rani
Sunita Rani
read more