Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best विवश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best विवश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutविवश का अर्थ, विवश का पर्यायवाची, विवश मीनिंग इन हिंदी,

  • 14 Followers
  • 147 Stories

Poonam Ritu Sen

'विवशता बिष से कम नहीं' "10 वर्ष बीत गये तुम्हे देखे हुये, काफी बड़ी हो गयी होगी अब तुम... " राजेश एक तस्वीर को सीने से लगा कर ऐसे ही कुछ बुदबुदा रहा था। तभी पीछे से आवाज आयी- "डैड आज भी आप डिनर करने में लेट कराओगे, चलिये दादी बुला रहीं हैं।" राजेश ने रुँधे स्वर में कहा 'तुम चलो विक्की मैं आता हूँ' डिनर का टेबल तैयार था। राजेश विक्की और विक्की की दादी और दादा,चारों टेबल में खाने के लिये बैठ चुके थे। एक अजीब सी खामोशी थी, आवाज आ रही थी तो सिर्फ प्लेट में लगते चम्मचों की। आखिर high so

read more
       "विवशता विष से कम नहीं"

     (पूरी कहानी caption में पढ़िये) 
          'विवशता बिष से कम नहीं'

"10 वर्ष बीत गये तुम्हे देखे हुये, काफी बड़ी हो गयी होगी अब तुम... "
राजेश एक तस्वीर को सीने से लगा कर ऐसे ही कुछ बुदबुदा रहा था। तभी पीछे से आवाज आयी- "डैड आज भी आप डिनर करने में लेट कराओगे, चलिये दादी बुला रहीं हैं।" 
राजेश ने रुँधे स्वर में कहा 'तुम चलो विक्की मैं आता हूँ'

डिनर का टेबल तैयार था। राजेश विक्की और विक्की की दादी और दादा,चारों टेबल में खाने के लिये बैठ चुके थे। एक अजीब सी खामोशी थी, आवाज आ रही थी तो सिर्फ प्लेट में लगते चम्मचों की। आखिर high so

Poonam Ritu Sen

मैं- विरह की आग में जलती एक बाती हूँ अश्रु रूपी सागर में बहती एक नाव हूँ आसमान से नीचे गिरती एक पतंग हूँ हरे पेड़ो से उजड़ती एक डंगाल हूँ दरारों की तरह कराहती एक बंजर जमीन हूँ मैं केवल विवशता का पर्याय नहीं, विषाक्त कृत्यों का अर्धपूरित, अक्षम्य परिणाम हूँ..

read more
मैं-
विरह की आग में जलती एक बाती हूँ
अश्रु रूपी सागर में बहती एक नाव हूँ
आसमान से नीचे गिरती एक पतंग हूँ
हरे पेड़ो से उजड़ती एक डंगाल हूँ
दरारों की तरह कराहती एक बंजर जमीन हूँ

( पूरी कविता caption में पढ़ें)
     मैं-
विरह की आग में जलती एक बाती हूँ
अश्रु रूपी सागर में बहती एक नाव हूँ
आसमान से नीचे गिरती एक पतंग हूँ
हरे पेड़ो से उजड़ती एक डंगाल हूँ
दरारों की तरह कराहती एक बंजर जमीन हूँ
मैं केवल विवशता का पर्याय नहीं,
विषाक्त कृत्यों का अर्धपूरित, अक्षम्य परिणाम हूँ..

शशांक गौतम

कूड़े में तलाश रहा था अपनी विवशता का जवाब,
भूख से विवश था वो मासूम पिछले कई दिन से..!! #yqbaba #yqdidi #विवश

Rahul Saraswat

कभी स्वयं से
कभी स्वजनों से
मनुष्य को विवश 
होना ही पड़ता है #विवश#YqDidi

vishnu prabhakar singh

Open for collaboration 💐 अक्षर 5-7-5 आधे अक्षर की गिनती नहीं होती... #कृतिकीकविता #हिंदीहाइकु #विधिकाविधान #विवश #collabwithkriti

read more
नहीं विधान
संपूर्ण कर्मदान
जीव इंसान Open for collaboration 💐
अक्षर 5-7-5
आधे अक्षर की गिनती नहीं होती...
#कृतिकीकविता 
#हिंदीहाइकु
#विधिकाविधान
#विवश
#collabwithkriti

Shikha Mishra

जो हमारे लिए आर्थिक विवशता है
वो औरों के लिए मिडिल क्लास मानसिकता है. #yqbaba #yqdidi #smquote #middleclass #आर्थिक #विवश

LOL

किसी नूपुर सी बजती ज़िन्दगी उसकी
छन छन छन छन
यदि हो जाता इस साल ब्याह उसका
अपना लेता कोई उसे यथारूप
लेकिन हर कोई चाहता है सिर्फ चाँदनी चाँद की
अपनाना नहीं चाहता कोई उसे दाग के साथ!
अपनी नैतिकता के चलते
छिपाना नहीं चाहती वो
देह के सफेद दागों को
होने वाले कान्त से
पर क्या करे विवश है
परिस्थितियों के सम्मुख
परिवार में तीन बहनें और भी तो हैं
सो बताएगी नहीं उनके आड़े आएगी नहीं
पी जाएगी भविष्य की हर पीड़ा वर्तमान में 
पर शायद ये छल नहीं
है जवाब उस समाज को
जो दिखावा तो करता है बहुत और बहुत आगे बढ़ जाने का
पर त्याग ना सका संकीर्ण सोच को अब तक
स्वीकार ना कर सका सिर्फ आत्मा को..!!
माना कि विवश आज है 
पर चाँद फ़िर भी चाँद है..
©KaushalAlmora





 #विवश #कुरीतियां
#चाँद 
#Agirlwithwhitepatches
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#life 
#दाग

gulshan gaurav

#विवश #मजदूर बाबा घर ले जाने ये विमान क्यूं नहीं आता

read more
भाग्य सी स्याह उसके 

तारकोल की सड़क पे 

पैरों के छालों से कराहता

विवश आंखो में पिता की

देख वो प्रश्न ये उठाता है

बाबा हमें घर पहुंचाने ये 

विमान क्यों नहीं आता है 

हार जाते हैं सारे तर्क मेरे

उसकी मासूमियत के आगे 

समनाता का अधिकार सबको 

केवल किताब में मिल पता है

सामर्थ्यवानों के समक्ष नमस्तक होता 

मजदूर की मृत्यु पर अफसोस जताता 

हर सिकंदर इस लोकतंत्र का

बौना सा नज़र आता है ।। #विवश #मजदूर
बाबा घर ले जाने ये 
विमान क्यूं नहीं आता

Waseem Fatima

#Labour_Day

read more
#LabourDay  मज़दूर #विवश होता है 
उसका कोई #दिवस नहीं होता #Labour_Day

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 4 – कर्म 'कुछ कर्मों के करने से पुण्य होता है, और कुछ के न करने से। कुछ कर्मों के करने से पाप होता है और कुछ के न करने से।' धर्मराज अपने अनुचरों को समझा रहे थे। 'कर्म संस्कार का रूप धारण करके फलोत्पादन करते हैं। संस्कार होता है आसक्ति से और आसक्ति क्रिया एवं क्रियात्याग, दोनों में होती है। यदि आसक्ति न हो तो संस्कार न बनेंगे। अनासक्त भाव से किया हुआ कर्म या कर्मत्याग, न पुण्य का कारण होता है और न पाप का।' बड़ी विकट समस्या थी। कर्म के निर्ण

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8

।।श्री हरिः।।
4 – कर्म

'कुछ कर्मों के करने से पुण्य होता है, और कुछ के न करने से। कुछ कर्मों के करने से पाप होता है और कुछ के न करने से।' धर्मराज अपने अनुचरों को समझा रहे थे। 'कर्म संस्कार का रूप धारण करके फलोत्पादन करते हैं। संस्कार होता है आसक्ति से और आसक्ति क्रिया एवं क्रियात्याग, दोनों में होती है। यदि आसक्ति न हो तो संस्कार न बनेंगे। अनासक्त भाव से किया हुआ कर्म या कर्मत्याग, न पुण्य का कारण होता है और न पाप का।'

बड़ी विकट समस्या थी। कर्म के निर्ण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile