Find the Best अाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअाई वर कविता, अाई कविता, अाई लव यु, अाई वर निबंध,
ADITYA AGNIHOTRI
चहुं ओर पुण्य प्रकाश हो, प्रेम, स्नेह ,विश्वास हो। धरा बंधे एक डोर से, रिश्तों में मधुर मिठास हो। खुशियों की की नई उमंगे लेकर, आ गई फिर से दीवाली। आओ नफरत द्वेष भूला दें, मधुर मयी एहसास हो। शिकवे गिले और दूरियों को, आओ आज मिटा दे हम। मिलकर प्रेम से दीप जलाएं, ना दिल में कोई खटास हो। श्रृद्धा और सदभाव में ही, रची बसी है दीवाली। मनाए क्यों बस एक दिन हम, जब हर दिन हर पल खास हो। #फिर #अाई #दीवाली #FestivalOfLights #Deepawali #Deewali2020 #Life #Diwali
Přìýãňsh Šhâŕmã
आज दिखाई दी है वो कई दिनों के बाद वो अपनी छत पर अाई है कई दिनों के बाद मगर ये मुलाकात एकतरफा है मेरे दोस्त,क्योंकि आज वो अाई है किसी ओर की होने के बाद
Poet Ramashankar
चार बज गए हैं,नीद अब तक नहीं आई है। जरा खिड़की खोल के देखो क्या वो टहलने अाई है। ये बादल ये बारिश ये मौसम सब हसीन है, लगता है आज उसको मेरी याद अाई है। आगोश,छुअन , सिहरन क्या क्या बताऊं मैं, अच्छा सुनो इन लबो को उन लबों की याद अाई है। #NojotoaBhopal2
aBhopal2
read moreAbhay Srivastava
की वो प्यार के किस्से बताने अाई थी अपने दिल का हाल सुनाने अाई थी कैसे कह दूं बेवफा उसको एक बार में कैसे कह दूं बेवफा उसको एक बार में यही तो वो मुझको समझाने अाई थी Mohammad साकिब عثمانی (ALIG) SIR JI Samiksha Pratibha Tiwari(smile)🙂 😍😘 ख्वाहिश 😘😍
Mohammad साकिब عثمانی (ALIG) SIR JI Samiksha Pratibha Tiwari(smile)🙂 😍😘 ख्वाहिश 😘😍
read moreKhushbu Rawal Khushi
जन्म दिन की बहुत बधाई आप ने बदली देश की परछाई हर जगह खुशी की लहर चाई आपने ने नई सीख सिखाई एक विनती हूं लेकर अाई पूरी हो ऐसी आस है जगाई आज के खास अवसर पर देती हूं बधाई आप ने देश की बदल दी परछाई कुछ नई सीख तो कई नयी उम्मीद जगाई नोटबंधी, एयर स्ट्राइक,सर्जिकल स्ट्राइक,धारा 370 देश में ऐसी हलचल सी मचाई हर जगह देश ने जीत है पाई अब उन्नति की लहर है अाई स्वछता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना कई नई धाराएं बनाई हर वर्ग की हो रही है भलाई हर नागरिक के मुख पर मुस्कान लौट अाई बच्चे बच्चे के मुंह से मोदीजी नाम की लहर चायी बस इतनी सी आशा जो मन में जाग अाई मेहनत और लगन की जो करे पढ़ाई आगे वो बड़े,ना हो आरक्षण की लड़ाई जो दश में गुमते फिर रहे है आज़ाद कसाई करदो उनकी कड़ी सजा की सुनवाई हर पशु और हर स्त्री ने दिल की आवाज़ है सुनाई अत्याचार, भ्रष्ट्राचार,दुराचार अब कोई गुंजाइश हो ही नहीं यूहीं हर सपना साकार हो, जैसे नए देश की आपने जो रचना रचाई आपके आदर्श,आपके स्वभाव ,आपके हौसले की सबको देती हूं दुहाई सबने एक साथ अब नए देश की खुशी मनाई आपको फिर से बहुत बधाई,आपने बदली देश की परछाई आज के खास अवसर पर देती हूं बधाई आप ने देश की बदल दी परछाई कुछ नई सीख तो कई नयी उम्मीद जगाई नोटबंधी, एयर स्ट्राइक,सर्जिकल स्ट्राइक,धारा 370 देश में ऐसी हलचल सी मचाई हर जगह देश ने जीत है पाई अब उन्नति की लहर है अाई स्वछता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना कई नई धाराएं बनाई
आज के खास अवसर पर देती हूं बधाई आप ने देश की बदल दी परछाई कुछ नई सीख तो कई नयी उम्मीद जगाई नोटबंधी, एयर स्ट्राइक,सर्जिकल स्ट्राइक,धारा 370 देश में ऐसी हलचल सी मचाई हर जगह देश ने जीत है पाई अब उन्नति की लहर है अाई स्वछता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना कई नई धाराएं बनाई
read moreRajni Chauhan
सफ़र ज़ारी है मेरा इम्तिहान भरा अब भी कितनी बातें हैं जिन्हें पीछे छोड़कर आई हूं, कई यादें पुरानी मिटाकर अाई हूं! बस चलते रहना है सो चल रही हूं इसी उम्मीद से कई सारी बातों को अपनाकर फिर नए शहर को आज़माने चली अाई हूं। #Happiness #life #struggle #badmemories #zindagi
#Happiness #Life #Struggle #badmemories #Zindagi
read moreShikha Dubey
रातों का तीमिर लिए उसने नैन सजाएं है हवाओं के आगोश में उसने गेशुए सवारें है फूलों सी रंगत होंठों में छुपाए है भोर की लाली लिए वो शरमाई है आसमान का एक टुकड़ा लेे उसने ओढ़नी बनाई है सितारों से उसने अपनी मांग सजाई है रागों से लेे कर के राग वो रागनी बन कर अाई है चांद रात पर एक चांदनी वो चकोर बन अाई है शामों का दीप बुझा कर वो प्रेम ज्योत बन अाई है हीर
हीर
read moreShobhu Rajak
ताउम्र बचता रहा मै शहरों में अाई बाड़ से मगर तेरी नज़रों से अाई कयामत बहा ले गई ।। #trending #love
Shikha Dubey
लफ़्ज़ों की आंखमिचौली में छुपा लिए है दर्द कई कभी गर्म , कभी सर्द सी , वो हर मौसम सी बदल गई खिली किसी अगन मैं थी , वो कली मुरझाई है छोड़ अपनी महकती बगिया ,वो कांटों में अाई है खो कर अपना ही वजूद एक नई पहचान लाई है दुख दर्द भुला कर वो हर दम मुस्कुराई है सर्द हवाओं में वो धूप सी खिलती अाई है वीरान किसी जीवन बगिया में वो सरसों सी लहराई है वो उथली किसी में नदिया में सागर की गहराई है खिलती हसी में उसने हर बात छुपाई है सर्द की रातों में वो जैसे एक रजाई है वो एक बेटी , एक पत्नी , मां बनकर के अाई है खुशियों सी हर गम पर वो छाई है मातृत्व की मूरत प्यारी सी सूरत वो एक औरत
मातृत्व की मूरत प्यारी सी सूरत वो एक औरत
read moreTara Jain
उन पुरानी शाखों पर ये नई कोंपलें उग आई एक बार वो दाना छीन गए ये नई जगह से चुग अाई कभी चोट मिली कभी धोखा मिला ये दर्द उठा के सौ बार गिरी वो चींटी फिर भी पर्वत लांघ अाई