Find the Best धुंध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutधुंध shayari, धुंध अर्थ, धुंध साधन,
चाँदनी
Unsplash दर बदला तो खुदा बदल गया मसीहा एक के अलावा "हृदय " को धुंध भर फूँक जाना ©चाँदनी #धुंध
Mohan Sardarshahari
White यह नोजोटो देता लोकेशन कभी लालिमा, कभी धुंध लिखना ना आये तो भी चलो शब्द बाण चलायें अंधाधुंध ।। ©Mohan Sardarshahari #धुंध
दूध नाथ वरुण
इस सर्दी के घने कोहरे में, सब धुवां सा नजर आता है। मै जब भी देखूं मुख उसका,कुछ साफ नजर नहीं आता है।। ©दूध नाथ वरुण #धुंध
Praveen ji
धुंध आपको मोटिवेट कर सकता है अगर आप सूरज की तरह चमकना शुरू कर दो। ©Praveen ji #धुंध
malay_28
भीगती आँखों से उनका मुस्कुराना चाँद मानों शबनमी होने लगा है जुगनुओं का काफ़िला चारों तरफ है आसमाँ देखो ज़मीं होने लगा है ओढ़ ली है धुंध की चादर जहाँ ने दिन यहाँ पर्दानशीं होने लगा है. ©malay_28 #धुंध
दिनेश कुशभुवनपुरी
गज़ल:– रात की अँगुली रात की अँगुली पकड़ जब मैं चला था। धुंध का इक कारवाँ अड़कर खड़ा था॥ जिंदगी की कसमकश में जिंदगी को। जिंदगी से दूर मैंने कर दिया था॥ ठोकरों में उम्र बीती जा रही पर। झेल कर कठिनाइयाँ आगे बढ़ा था॥ कौन जाने कब कहाँ किससे मिलूँगा। हर कदम तो मौत का ही सिलसिला था॥ मौत की आहट अचानक आ गयी तो। जिंदगी से मोह भारी हो गया था॥ वक्त ने ऐसा चलाया क्रूर चक्कर। सामने मंजिल मगर मैं गिर पड़ा था॥ बन भुलक्कड़ भूल अपने दर्द सारे। खुश रहे सारा जमाना मैं हँसा था॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #गज़ल #रात #अंगुली #धुंध #कारवां
Balwant Mehta
रास्ते धुंध में भी रोशन है मन में जोश और उमंग है हालात कितने भी हो खराब मंज़िल पाने के हौसले बुलंद हैं ©Balwant Mehta #mountain #धुंध #रोशन #जोश #उमंग
paras Dlonelystar
गम बांटे लेकिन, हंसने लगे वो #parasd #yourquote #nojotovibes #गम वो #धुंध
read moreRabindra Kumar Ram
धुंध हैं चारों तरफ़ , मेरा आसमां कुछ खाली खाली सा हैं , तपिश का एहसास तो हैं , मेरा मंज़र कुछ अधूरा सा हैं , धुंध हैं चारों तरफ़ जो इल्म हैं तुझे तो आते क्यों नहीं , मेरी हसरतों को तुम सजाते क्यों नहीं , नकाफिर सा हैं ये मंज़र मेरा , इन सांसों में अपनी चाहत घोलते क्यों , धुंध हैं चारों तरफ़ , हसरतें आते हैं छु के गुजर जाते हैं तेरे बिना कुछ खलिश सा हैं अरमान मेरा . " --- रबिंद्र राम धुंध है चारों तरफ़... #धुंध #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
धुंध है चारों तरफ़... #धुंध #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreGanesh Din Pal
धुंध की तरह जिंदगी है, जिसका कल क्या होगा पता नहीं है, इंसान बस चलता जाता है इस फिराक में की, खुदा जरूर बख्शेगा रोशनी जिंदगी की, तू किसके फिराक में है खड़ी यहां, तेरे फिराक में तो कितने बदनाम हो गए वहां। ©Ganesh Din Pal #धुंध