Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutप्रणिधान meaning in hindi, प्रणेता means in hindi, प्रणेता के पर्यायवाची, प्रणति कविता का सारांश, प्रणम्य में उपसर्ग,

  • 12 Followers
  • 77 Stories

Anamika

#पापा #सीना चौड़ा #औरत की करता इज्जत हूं दिल से परवाह उनकी करता हूं गर्व से कहता हूं मैं भारत मां का बेटा हूं #संस्कार आपने दिये जो मुझको मरते दम तक निभायूंगा #प्रण लिया है मैंने भी

read more
   पापा..
      चौड़ा  सीना न कर सका आपका
              इस बात का ग़म नहीं
      गुमान है कि ,कभी झुकने न  दिया..


       #पापा #सीना चौड़ा
#औरत की करता इज्जत हूं
दिल से परवाह उनकी करता हूं
गर्व से कहता हूं मैं
भारत मां का बेटा हूं
#संस्कार आपने दिये जो मुझको
मरते दम तक निभायूंगा
#प्रण लिया है मैंने भी

S K Sachin उर्फ sachit

एक प्रण.. 

चाँद सा चमकता रहे
मेरे प्रीतम का मुख
सदा सलामत रहे.... 
एक सुहागन का सुख ! 

करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ
🌹🙏🌹

©S K Sachin उर्फ sachit #Karwachauth #प्रण.. #कविता

Shaivya Bhadauriya

#प्रण

read more
नियमों  का पालन करेंगे, 
कोरोना से लड़ेंगे, 
21 वीं सदी को भारत की सदी बनाएंगे, 
भारत का को आत्मनिर्भर भी बनाएंगे, 
यही हमारा प्रण होगा, 
यही हमें गर्व होगा।। #प्रण

V.k.Viraz

smita Singh ✍️ Priya Gour Rekha💕Sharma(हृदयमंजूला) Gori Pushpa D #हमे #ये #प्रण #लेना #है #दोस्तों

read more
हम, भारत के लोग  हम भारत के लोग ये प्रण लेते हैं की 
देश पर कभी कोई आंच नही आने देंगे।
गिरने नही देंगे कभी धूल भरी ज़मीन पर
हर हाल में इसका तिरंगा ऊँचा रखेंगे।
 संस्कृति को इसकी बचाते हुए देश को
 तरक़्क़ी की राह पर सबसे आगे रखेंगे।
जाना जाता है जो भारत एकता के लिए
वो एकता भी इसकी हम बना के रखेंगे।
झुकने नही देंगे सर कभी हिंदुस्तान का
किसी और कि सरज़मीं के आगे हमलोग
सर फ़क्र से हमेशा हम उठा के रखेंगे। smita Singh ✍️ Priya Gour Rekha💕Sharma(हृदयमंजूला) Gori Pushpa D 

#हमे #ये #प्रण #लेना #है #दोस्तों

Shivesh Singh

चर्चा हो जुबानों पर मैं एक संवाद बन जाऊं,
अन्धेरी रातों में इक चमकता चांद बन जाऊं

नही चाहत है गिना जाऊ मैं धन के फकीरों में,
मरूँ इस मुल्क के खातिर मैं भी आजाद बन जाऊ। #nojotohindi #nojotothought #sapne #inspired #jindgi #प्रण #आजाद

Trilok Singh

#meraman मेरा मन

read more
मेरा मन मुश्किल मंजिल मे जो निकला,
 विजयश्री का प्रण लिए ,
  अंधकार भरी राहों में,  
आशा की एक ज्योति लिए,
विचलित भरी सोच में,
प्रण बद्धता को स्थिर किए,
भावनाओं के ज्वार में,
बिन बहे किसी के लिए,
निरंतर चल रहा प्रगति पथ में जो,
सपनों की एक पोटली लिए,
वो कोई और नही तन मेरा है,
धैर्य लिए मन मेरा है।
Trilok🙏😊 #meraman मेरा मन

Asha

मंजिल #कठिन डगर #प्रण #धर्य

read more
किस रास्ते है जाना, ये ना सोच मुसाफिर किस रास्ते है जाना जब मंजिल हो साफ प्रण है ठाना तो फिर क्यों घबराना ।।। मंजिल #कठिन डगर #प्रण #धर्य

Hemant Singh

सीधा वार करने का जज़्बा गवां चुका है शत्रु समर में,
ईंट चलाई है उसने तो पत्थर खांये हैं उत्तर में,

उसके मुख मल चुके हैं कालिख, उसका सर हम झुका चुके हैं,
उसकी घटिया घात चाल को बाहुबल से रुका चुके हैं,

उसके अरमानों की अर्थी धूम से निकली सजी कफ़न में,
लेकिन खत्म नहीं होती है नफरत जो रखी है मन में,

अपनी औकातों से बढ़कर सपने देख सका है वो गर,
इसलिए की हम ने दिया है परिचय नर्मदिली का सदा ही बढ़कर,

अस्त्रों की भाषा समझे तो वहीं उन्हे समझाना होगा,
जो सर अमन नहीं समझा है उस सर को काट गिराना होगा,

और समझना होगा शत्रु बस खड़ा है सीमा पार नहीं,
एक धड़ा दुश्मन का खड़ा है हम लोगों में यहीं कहीं,

कलम सजाये, भेष बनाये जहर नसों में भरते हैं,
उस दुश्मन से ज्यादा गहरी चोट ये दुश्मन करते हैं,

बुद्धी दीनी इंसावादी, ऐसे चोले लाख सजाते,
जिस थाली अमृत चक्खा है उस थाली में थूकते जाते,

ये जबतक जीते हैं , जब तक जीवित हैं  इन सबमें प्राण,
सीमा होंगी लाख सुरक्षित, नहीं सुरक्षित हिन्दोस्तान,

तो तन से, मन से ,इस जीवन से, जलता अहद उठाओ सिंह,
मातृभूमि हित नहीं जी रहे तो बेहतर है मर जाओ सिंह। #NojotoQuote अहद (प्रण)
#राष्ट्र#देश#अहद#प्रण#जीवन#ज़िम्मेदारी#sacrifice#nation#responsibility#oath#fight

Kiran Bala

आज इस स्वतंत्रता दिवस पर, आओ मिलकर प्रण करें  
भ्रष्टाचार और आतंकवाद को ,दूर करने का जतन करें
न बिलखेगा बेहाल मानव भूख से अब
    करेंगे कर्म निष्कपट, निश्चय दृढ़ कर
न कोई जुल्म न कोई सितम होगा
न जलाई जाएंगी बेबस अबला अब
न होगा चीर-हरण किसी भी द्रोपदी का
करेंगे तबाह इस दु:शासन राज को हम
न शोषित शोषण से होगा मानव अब
करें जो एकता से प्रयत्न प्रस्पर सब
न बुझने देंगे किसी का दीपक हम
न छीना जाएगा किसी का आश्रय अब
आज इस स्वतंत्रता दिवस पर, आओ मिलकर प्रण करें 
भ्रष्टाचार  और आतंकवाद को ,दूर करने का जतन करें #Independence #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #tst #hindinama #India #loveIndia #poetry #kiranbala

के_मीनू_तोष

अनुज भार्या एक नही वर्ष चौदह का रण है ये दीप नही बुझने पाये भूमिजा कि है जो अनूजा उस जनक नंदिनी का ये प्रण है तात् ने अपना वचन निभाया

read more
अनुज भार्या

एक नही वर्ष चौदह का रण है
ये दीप नही बुझने पाये
भूमिजा कि है जो अनूजा
उस जनक नंदिनी का ये प्रण है

तात् ने अपना वचन निभाया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile