Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहलाते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहलाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकहलाते है, एकार्थक शब्द कहलाते हैं-, आवेशित कण कहलाते हैं, अंतस्थ व्यंजन कहलाते हैं, कहलाते हैं,

  • 19 Followers
  • 146 Stories

CHANDRASEN KORI

मैं रावण ही अच्छा हूँ.... गर तुम राम बनकर सीता का ना सम्मान करो तब मैं रावन ही अच्छा हूँ.. तुम मार्यादा का ढोंग ओढ़कर महिला पर अत्याचार करो... तब मैं रावण ही अच्छा हूँ.. भेदभाव की भावना में तुम श्री राम का नाम भजो,

read more
मै रावण ही अच्छा हूँ...

नीचे पूरी कवीता लिखी हुई है
एक बार जरूर पढ़ें...

👇👇👇 मैं रावण ही अच्छा हूँ....

गर तुम राम बनकर सीता का ना सम्मान करो
तब मैं रावन ही अच्छा हूँ..
तुम मार्यादा का ढोंग ओढ़कर महिला पर 
अत्याचार करो...
तब मैं रावण ही अच्छा हूँ..
भेदभाव की भावना में तुम श्री राम का नाम भजो,

Ashish yadav

life of parents

read more
यह हमारे मम्मी डैड है कहलाते.......
खुद को हममे खो जाते,रास्ते हमारे बनाते 
नीद वह अपने उडाते,सपने हमारे सजाते
ज़िन्दगी हमपे लुटाते,जिना हमें सिखाते
यह हमारे मम्मी डैड है कहलाते.......
हमे इस जहां में लाके,खुद के जिने की उम्मीद पाते
आसु उनके निकल जाते,हमे कभी रोते जो  पाते
यह हमारे मम्मी डैड है कहलाते....... life of  parents

Hariom Mishra

#हैप्पी teachers day nojoto

read more
आज का दिन बहुत ही महान है 
शिक्षक के हाथों में शिक्षा का कमान है
हर जगह इन लोगों की होती सम्मान है 
ये ही तो देश की जान है 
ये हीं वैज्ञानिक और डॉक्टर बनाते हैं 
और प्रशानिक क्षेत्रों में सेलेक्शन दिलवाते हैं 
इसीलिए तो ये महान कहलाते हैं 
बचपन मे थोड़ा सताते हैं 
डर दिखाने के लिए डण्डा भी उठाते हैं 
लेकिन जिंदगी की सब महत्वपूर्ण बातें ये हीं बतलाते हैं
शिक्षा का ज्ञान देकर पैरों पर खड़ा करवाते हैं।
नालायक से लायक बनाते हैं 
इसीलिये तो ये समाज के नायक कहलाते हैं



ओम #हैप्पी teachers day #nojoto

Deepak kumar Nimesh

शिक्षक दिवस पर अर्ज है कुछ पंक्तियां जो जिंदगी को कुछ यादों से रू-ब-रू कराती है..

read more
झांकता हूं जिंदगी में तो कुछ पल याद आते हैं,
मेरे जीवन के सुनहरें गुरू..नजर मुझे आते हैं।

मेरी सुबह बनकर मुझे जागना वो सिखाते हैं,
मेरी जिंदगी के पालने में बिस्तर वो बन जाते हैं।
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया मुझे जिसने,
मेरे पिता जी ही मेरे पहले गुरू कहलाते है।।

छोड़ जाते थे वो भी.. कभी कभी यूंही मुझे,
वो कहानी भी अक्सर याद आ जाती है।
मेरी मटमैली जिंदगी की कामयाबी के पीछे..
जो एक तस्वीर धुंधली सी नजर आती है।।
मेरी हार को भी मेरी जीत में बदल गयी,
मेरी प्यारी माँ मेरी दूसरी गुरू कहलाती है।

भूल गर कोई हो जाये मुझसे जीवन में,
कभी मार से तो कभी प्यार से समझाते हैं।
खुद जल जाते है मुझे रोशनी देने के लिये,
किताबों के साथ जीवन के पाठ पढ़ाते हैं।
मेरा हौंसला भी वो और गुरूर भी वो,
इस जहां में मेरे शिक्षक वो कहलाते हैं।।

नादान बचपन में साथ वो भी चली है,
कभी सहारा दिया मुझे कभी खुद संभली है।
गम अगर मिला तो हँसकर भुला दिया 'दीपक'
एक गुरू के रूप मे मुझे सच्ची जिंदगी भी मिली है।। शिक्षक दिवस पर अर्ज है
कुछ पंक्तियां जो जिंदगी को कुछ यादों से रू-ब-रू कराती है..

sanjeev singh

read more
वर्दीवाले कहलाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं।
"जिनके कांधों पर भार रखा,
जन जन की अभिलाषाओं का।
जो धरती पर अपवाद बनें
मानव की परिभाषाओं का ।
मानव का जो तन रखकर भी 
निज अधिकारों से वंचित होते ।
जो तुम्हे सुरक्षित रखने को,
खुद रात रात भर ना सोते ।
जो सब की खुशियों की खातिर ,
खुद की खुशियां सुलगाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं,  
वर्दीवाले कहलाते हैं ।
*********************

sanjeev singh

read more
वर्दीवाले कहलाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं।
"जिनके कांधों पर भार रखा,
जन जन की अभिलाषाओं का।
जो धरती पर अपवाद बनें
मानव की परिभाषाओं का ।
मानव का जो तन रखकर भी 
निज अधिकारों से वंचित होते ।
जो तुम्हे सुरक्षित रखने को,
खुद रात रात भर ना सोते ।
जो सब की खुशियों की खातिर ,
खुद की खुशियां सुलगाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं,  
वर्दीवाले कहलाते हैं ।
*********************

Rajat Kumar

दिल के करीबी कहलाते हैं खास लोग
जिनका चेहरा हमेशा हमारी नज़रों में रहे वो कहलाते हैं खास लोग
जिनको हम कभी भूल नहीं पाते वही होते हैं खास लोग
जिनकी फिकृ हमें हर पल रहती है वो हाेते हैं खास लोग। #NojotoHindi #RajatKumar
#SpecialPerson #QandA

Kaustubh Vats

वो दुनिया में मेरी चार चाँद लगाते है
यूं ही नहीं वो मेरे दोस्त कहलाते है

जब आँख से आँसू गिरता है
तो मुस्कान लबों पर होती है
क्योंकि जब भी में रोता हूं
ये पास मेरे आ जाते है

ये ज़िन्दगी हैं मेरी
ये ही मेरी दुनिया है
लख लख लोग छोड़ कर मुझको
सिर्फ इन्हीं को चुनना है

ये सरहातें है मुझे
मैं खुश हो जाता हूं
मेरी इस चोटी दुनिया में
चमकता आफ़ताब है ये

ये दुनिया में मेरी चार चाँद लगाते है
यूं ही नहीं वो मेरे दोस्त कहलाते है Happy Friendship Day
#friends #friendship #friendshipday #happyfruendshipday #love #friendsforever #forever #love #nojoto

Shilpi

read more
एक बार मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि तुम दोस्ती पर शायरी क्यो नहीं लिखती
मैंने उससे कहा कि_ 
मुझे ऐसे दोस्त कहां मिले,जो मुझे समझ सके
जो बिन कहे, मेरे दिल की बात जान सके
जो मेरी आंखों को पढकर, मेरी इच्छाएं पहचान सके

साथ रहने और साथ घूमने वाले दोस्त नहीं कहलाते
हर क़दम पर साथ देने वाले दोस्त कहलाते हैं
खुबसूरत बातें तो अनजान भी करते हैं जनाब
खुबसूरत रिश्ते निभाने वाले दोस्त कहलाते हैं
जो दूर होकर भी पास होते हैं
जो न होकर भी अपने होने का एहसास दिलाते हैं
जो दर्द को भी मुस्कुराहट बना देते हैं 
और जो मुस्कुराहटों को खुशियों में बदल देते हैं.... 
मेरे लिए वही दोस्त कहलाते हैं 😃

Shivam Mishra

महाराणा प्रताप महापराक्रमी महाराणा प्रताप को जयंती पर कोटि नमन महाराणा प्रताप वही थे जो हमारे महाराणा प्रताप कहलाते थे भारत माँ की आजादी को जो

read more
महाराणा प्रताप
महापराक्रमी महाराणा प्रताप को जयंती पर कोटि नमन 

महाराणा प्रताप 

वही थे जो हमारे महाराणा प्रताप कहलाते थे 

भारत माँ की आजादी को जो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile