Find the Best Duryodhana Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutdur jane wali love shayari image, kuch dur sang chale to the, sad dur jane ki shayari image, dur jana shayari in hindi, dur shayari in hindi,
कुमार दीपेन्द्र
दुर्योधन संवाद ऐ दुर्योधन तू सोच किस मद में था माधव को बांधने चला कुछ हद में था सत्य को छोड़ तू अफवाह के पद में था सत्ता चाहने के उम्मीद मदमस्त में था एक तनिक आध भूमि के अध में था माधव को बांधता जीवन तेरा गर्त में था शकुनी तो छलिया तू उसके ही शर्त में था करुण वंश कौरव देखो कब तेरे पक्ष में था ऐ दुर्योधन तू सोच किस मद में था मधुसूदन को बांधने चला तू कुछ हद में था अब सोच तुम ऐ धृतराष्ट्र पुत्र गुरु द्रोण का विद्या तेरे किस सर्ग में था बांध पितामह की जटिल प्रतिज्ञा को विदुर को रुलाना तेरे किस वर्त में था ऐ दुर्योधन तू था भले विद्वान सही तेरा मनभाव किसके लिए मदमस्त में था माधव को बांधने चला तू कुछ हद में था ऐ दुर्योधन तू सोच किस गुमानी मद में था ©Deependra jha #krishan #Duryodhana
KhaultiSyahi
दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी। और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था। उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन की चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा:- हार निश्चित हैं तेरी, हर दम रहेगा उदास ।माखन दुर्योधन ले गया, केवल छाछ बची तेरे पास । अर्जुन ने कहा :- हे प्रभु जीत निश्चित हैं मेरी, दास हो नहीं सकता उदास । माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास । - ©KhaultiSyahi #boat #bhishma #Duryodhana #Mahabharat #khaultisyahi #truth #lifeexperience #MoralStories
KhaultiSyahi
कृष्ण की चेतावनी हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साथ मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय यह देख, पवन मुझमें लय मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल । अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि बन्ध को घेरे हैं, मैनाक -मेरु पग मेरे हैं। दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर, सब हैं मेरे मुख के अन्दर 'दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख, • मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख, चर-अचर जीव, जग, क्षर- अक्षर, नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर । शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र, शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र । ‘शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश, शत कोटि विष्णु जलपति, धनेश, शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल, शत कोटि दण्डधर लोकपाल। जजीर बढ़ाकर साथ इन्हें, हाँ- हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें। -An extract from Rashmirathi - Krishna ki chetavani (Krishna Duryodhan Samvad) ©KhaultiSyahi #Krishna #jaishreekrishna #lordkrishna #krsns #KrsnaLove #khaultisyahi #Life_experience #Mahabharat #Duryodhana
Ajay Amitabh Suman
दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-29 #kavita #Duryodhana #Ashvatthama #Kritvarma #Kripacharya #Mahabharata #mahadev #Shiv #RuDra महाकाल क्रुद्ध होने पर कामदेव को भस्म करने में एक क्षण भी नहीं लगाते तो वहीं पर तुष्ट होने पर भस्मासुर को ऐसा वर प्रदान कर देते हैं जिस कारण उनको अपनी जान बचाने के लिए भागना भी पड़ा। ऐसे महादेव के समक्ष अश्वत्थामा सोच विचार में तल्लीन था।
read moreAjay Amitabh Suman
इस दीर्घ रचना के पिछले भाग अर्थात् ग्यारहवें भाग में आपने देखा कि युद्ध के अंत में भीम द्वारा जंघा तोड़ दिए जाने के बाद दुर्योधन मरणासन्न अवस्था में हिंसक जानवरों के बीच पड़ा हुआ था। आगे देखिए जंगली शिकारी पशु बड़े धैर्य के साथ दुर्योधन की मृत्यु का इन्तेजार कर रहे थे और उनके बीच फंसे हुए दुर्योधन को मृत्यु की आहट को देखते रहने के अलावा कोई चारा नहीं था। परंतु होनी को तो कुछ और हीं मंजूर थी । उसी समय हाथों में पांच कटे हुए नर कपाल लिए अश्वत्थामा का आगमन हुआ और दुर्योधन की मृत्यु का इन्तेजार कर
read moreAjay Amitabh Suman
दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-10 #Poetry #hindi_kavita #Duryodhana #Mahabharata #Krishna #pandav #Kaurav #arjun #Vishvarup #Bhim
read moreAjay Amitabh Suman
जिस प्रकार अंगद ने रावण के पास जाकर अपने स्वामी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र के संधि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था , ठीक वैसे हीं भगवान श्रीकृष्ण भी महाभारत युद्ध शुरू होने से पहले कौरव कुमार दुर्योधन के पास पांडवों की तरफ से शांति प्रस्ताव लेकर गए थे। एक दूत के रूप में अंगद और श्रीकृष्ण की भूमिका एक सी हीं प्रतीत होती है । परन्तु वस्तुत: श्रीकृष्ण और अंगद के व्यक्तित्व में जमीन और आसमान का फर्क है । श्रीराम और अंगद के बीच तो अधिपति और प्रतिनिधि का सम्बन्ध था । अंगद तो मर्यादा पुरुषोत्तम
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited