Find the Best घिस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutघिस्सा meaning in hindi, नाखून घिसने के फायदे, घिसाव का मतलब, घिसावट का मतलब, घिसावट का अर्थ,
shiva
"निश्चय" ना जीने से ,ना मरने से ना तन्हा तन्हा चलने से ना रोने से ,ना हसने से ना मुस्कुराते थकने से ना काली काली रातों से ना ऊंच नीच की बातों से ना व्यस्त घनेरी सड़को से ना उन अंजाने से हाथों से ना सहज सुनहरे ख्वाबो से ना नमन प्रकार आदाबों से ना उस भोले से चेहरे से ना लकीरों के पहरे से ना चढ़ती फूलती सांसो से ना थक जाती उन आसों से ना जीवन की मोंजों से संघर्ष मे फटते मौजो से घिस घिस कर श्याही कलमो की, कागज उधार पर लगता है हाँ व्यर्थ श्रृंगार पर लगता है, ना तुम जानो, ना मै जानू अब कुछ बेघर नहीं लगता है मुझको डर नहीं लगता है ना इनसे डर नहीं लगता है....... -shiva #निश्चय
P.k. Sharma
बस्ती बस्ती घोर उदासी,पर्वत पर्वत खालीपन। मन हीरा बेमोल लुट गया,घिस घिस रीता तनचंदन। इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीजे गजब की है, एक तो तेरा भोलापन है,एक मेरा दीवानापन । बस्ती बस्ती घोर उदासी,पर्वत पर्वत खालीपन। मन हीरा बेमोल लुट गया,घिस घिस रीता तनचंदन। इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीजे गजब की है, एक तो तेरा भोलापन है,एक मेरा दीवानापन ।
बस्ती बस्ती घोर उदासी,पर्वत पर्वत खालीपन। मन हीरा बेमोल लुट गया,घिस घिस रीता तनचंदन। इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीजे गजब की है, एक तो तेरा भोलापन है,एक मेरा दीवानापन ।
read moreभगवान सिंह भगवान सिंह
कबीर सारशब्द सर जीवन बुटी, घिस-घिस अंग लगायी, कहे कबीर तुम सत कर्म मानो, ये जन्म मरण मिट जाई l
jayanti Shailendra bajpai
ज़िद है आगे बढ़ने की हर तूफाँ से लड़ने की अब चाहे पथरीली राहें हों तूफाँ भी खोले बाहें हों मुश्किल से अब न डरना है ज़िद है कि आगे बढ़ना है कोमल पंख की मैं चिड़िया तो क्या मोम की मैं गुड़िया अब नील गगन में उड़ना है ज़िद है कि आगे बढ़ना है तप-तप कर ही सोना कुंदन बनता घिस-घिस कर तो माथे का चंदन बनता संघर्ष मुझे भी करना है ज़िद है कि आगे बढ़ना है #ज़िदहैकिआगेबढनाहै
Unknown Sanju
बस्ती-बस्ती घोर उदासी पर्वत-पर्वत खालीपन, मन हीरा बेमोल बिक गया घिस-घिस रीता तन-चंदन, इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीज़ गज़ब की है, एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन। #KumarVishwassir
Anoop Sharma
दोषों से घिरा मेरा कल दोषों से घिरा मेरा आज भी हैं। और आने वाला कल भी होना है।। न जाने कब चैन की सांस मिलनी है। ना जाने कब सुकून से सोना है।। हर दिन घिस घिस घट रहा हूं मैं। शायद, ऐसे ही अंत मेरा होना है।। #nojotohindi #poem #shayari #quotes #hindi #kahani Mera kal
Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)
सुना है समुंदर को भी गुमान आया है, मेरी कश्ती ले चलो उधर जिधर तूफान अया है, मैंने भी खुद को घिस घिस कर चट्टान बनाया है, मेरी कश्ती.... आत्म विश्वास
आत्म विश्वास
read moreRAJU THAPA (RAJ MASTANA)
ये कोई शेर नही , की कलम उठा का किस कागज़ पर लिख दिया, ये असल जिंदगी है बुलंदियाँ चप्पल घिस घिस कर भी नही मिलती। #ज़िन्दगी राजू थापा
#ज़िन्दगी राजू थापा
read morePankaj Kumar
जिंदगी में खुद को सही तरीके से घिसकर हिरा बना लो। नहीं तो बेकार में लोग आपको घिस घिस कर बर्बाद कर देंगे।
Rooh_Lost_Soul
अधूरी ख़्वाहिश कैसे मिलाऊ नजरे तुझसे मेरे बच्चे, सोचा था इस बार तेरे फटे जूते बदल दूंगा।। पर मेरी छोटी सी महिने भर की तन्ख्वाह ना जाने क्युं इस सर्द रातो सी ठिठुर गई, तेरी नन्ही ख्वाहिश को पूरा करने से पहले ही दादी की दवाई,तो गुड्डी की फटी फ्रॉक मे ही बिखर गई। । कैसे मिलाऊ ये नजरें तुझसे मेरे बच्चे,
कैसे मिलाऊ नजरे तुझसे मेरे बच्चे, सोचा था इस बार तेरे फटे जूते बदल दूंगा।। पर मेरी छोटी सी महिने भर की तन्ख्वाह ना जाने क्युं इस सर्द रातो सी ठिठुर गई, तेरी नन्ही ख्वाहिश को पूरा करने से पहले ही दादी की दवाई,तो गुड्डी की फटी फ्रॉक मे ही बिखर गई। । कैसे मिलाऊ ये नजरें तुझसे मेरे बच्चे,
read more