Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अज्ञातवास पांडवों का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अज्ञातवास पांडवों का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अज्ञातवास पांडवों का.

Stories related to अज्ञातवास पांडवों का

    LatestPopularVideo

Arti Acharya

Gunjan Agarwal

LOL

वो गजल आज पूरे
सात बरस की हो गयी
जो मुद्दतों से एक
अज्ञातवास में है..

वो भी शायद 
याद करती होगी मुझे
कि कैसे ..
मैंने उकेरे थे अपने जज्बात उसमें
संजोए थे कुछ ख्वाब उसमें
बैठायी थी कुछ तरकीबें
बड़े करीने से ताकि
गम के अंधरों में
पैबंद के सुराखों के ज़रिए ही सही
कहीं से तो तुम्हारी रोशनी आये..

पर ये होना कभी मुमकिन ना हुआ
वो गजल दियासलाई की लौ से
खाक होकर अदम में खो गयी..

शायद मुझे पुकारती भी हो
पर उसके लफ्ज ठीक से याद नहीं मुझे
उसकी पुकार मैं सुन नहीं पाता
मैं उसे चाहकर भी वापस नहीं ला सकता..
शायद अज्ञातवास ही उसकी मंजिल थी!
-KaushalAlmora

 #अज्ञातवास #yqbaba #yqdidi #गजल #yqquotes #yqdiary

Rajeev Jain

पांडवों का अंत # कृष्ण का अंत # हिमालय को प्रस्थान # रास्ते में धर्म राज को छोड़कर अन्य की मृत्यु

read more

BHUMIKULDEEP SHANDILYA

#मेराहरियाणा कैथल का प्रशिद्ध श्री ग्यारह रुद्री मंदिर जहां युद्ध के बाद पांडवों ने भगवान शिव की पूजा की थी #समाज

read more

Ek villain

#भीष्म पितामह मन से पांडवों के साथ थे और शरीर से दुर्योधन के साथ #Society

read more

Bhupendra Rawat

पांडवों ने कब कौरवों से दुश्मनी का भाव रखा पांडवों ने कभी नही अपनो से द्वेष का भाव रखा मौन धारण कर सहते रहे भाइयों के अन्याय को बल्कि कौरवों #शायरी #luv

read more
पांडवों ने कब कौरवों से दुश्मनी का भाव रखा
पांडवों ने कभी नही अपनो से द्वेष का भाव रखा
मौन धारण कर सहते रहे भाइयों के अन्याय को
बल्कि कौरवों ने ही एक अलग राज्य का प्रस्ताव रखा

भूपेंद्र रावत
20।05।2022

©Bhupendra Rawat पांडवों ने कब कौरवों से दुश्मनी का भाव रखा
पांडवों ने कभी नही अपनो से द्वेष का भाव रखा
मौन धारण कर सहते रहे भाइयों के अन्याय को
बल्कि कौरवों

Pankaj "Parinda"

विपदा भारी आयी हैं मौत का तांडव लायी है---- पाण्डव आज नही लड़ना बस अज्ञातवास दवाई हैCorona #viral #viralvideos #Deshbhakti #Trending #poem # #Emotions #Care #कविता #nojotovideo #awareness

read more

Preeti Karn

#मेघ बरसो (दूसरी किश्त) #yqhindi #yqhindikavtia सर: तालाब , कूप : कुआं, वापी: छोटे जलाशय , जलचरी: मछली , पीयूष: अमृत , अवगुंठित:। चारों ओर

read more

सूखते सर कूप वापी
जलचरी कुंठित विकल है
प्राण अवगुंठित हृदय में
पीयूष रस छलकाओ तुम
झिहिर बरसो मेघ  निर्झर
अज्ञातवास शेष छोड़ आ जाओ तुम।

त्योरियां माथे चढ़ी हैं
वेदना अति व्याप्त जीवन
बीज नभ  के द्वार ताके
कृषक मन हर्षाओ अब तुम
झिहिर बदरा बूंद बरसो
अज्ञातवास शेष छोड़ आ जाओ तुम !

             प्रीति #मेघ बरसो (दूसरी किश्त)
#yqhindi #yqhindikavtia 
सर: तालाब , कूप : कुआं, वापी: छोटे जलाशय  , जलचरी: मछली , पीयूष: अमृत , अवगुंठित:। चारों ओर

N S Yadav GoldMine

#City बहुत से भक्तों के मन में यह प्रश्न होता हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया या केदारनाथ की कहानी क्या हैं पढ़िए इससे जुड़ी कथा ! #पौराणिककथा

read more
बहुत से भक्तों के मन में यह प्रश्न होता हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया या केदारनाथ की कहानी क्या हैं पढ़िए इससे जुड़ी कथा !! 🎪🎪 
{Bolo Ji Radhey Radhey}
केदारनाथ धाम :-  🚩 केदारनाथ धाम 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से सैलानियों के बीच अत्यधिक प्रसिद्ध हो चुका है। हालाँकि धार्मिक रूप से इसकी मान्यता पहले जैसी ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में एक ज्योतिर्लिंग, पंच केदार में एक केदार एवं उत्तराखंड के चार छोटे धामों में से एक धाम है। अब बात करते है केदारनाथ के इतिहास की। बहुत से भक्तों के मन में यह प्रश्न होता हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया या केदारनाथ की कहानी क्या हैं? इसलिए आज हम आपको केदारनाथ मंदिर का संपूर्ण इतिहास बताएँगे।

केदारनाथ मंदिर का इतिहास :-  🚩 महाभारत युद्ध के पश्चात पांडवों का पश्चाताप कुरुक्षेत्र की भूमि पर 18 दिनों तक लड़े गए महाभारत के भीषण युद्ध के बारे में भला कौन नही जानता। इस युद्ध में सभी रिश्तों की बलि चढ़ गयी थी फिर चाहे वह गुरु-शिष्य का रिश्ता हो या भाई-भाई का या चाचा-भतीजे का। 18 दिनों तक निरंतर कुरुक्षेत्र की भूमि कौरव व पांडवों की सेना के रक्त से लाल हो गयी थी।
(Rao Sahab N S Yadav}
🚩 महाभारत का युद्ध समाप्त होने के पश्चात विजय तो अवश्य ही पांडवों की हुई थी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि उन्होंने भी बहुत कुछ खो दिया था। युद्ध समाप्ति के कुछ समय बाद, जब सभी पांडव भगवान श्रीकृष्ण के साथ बैठकर युद्ध के परिणामों व प्रभावों के बारे में चर्चा कर रहे थे तब श्रीकृष्ण ने उन्हें पश्चाताप करने को कहा। श्रीकृष्ण के अनुसार पांडवों के ऊपर ब्रह्महत्या, गौत्रहत्या, कुलहत्या, गुरुहत्या इत्यादि कई पाप चढ़ चुके थे। इसके लिए उनका प्रायश्चित करना आवश्यक था। पांडवों ने इसका उपाय पूछा तो श्रीकृष्ण ने बताया कि उन्हें इन पापों से मुक्ति केवल भगवान भोलेनाथ ही दे सकते हैं। इसके पश्चात, सभी पांडव भगवान श्रीकृष्ण की आज्ञा से भगवान शिव से मिलने काशी नगरी की ओर चले गए।

पांडवों के द्वारा भगवान शिव की खोज :- 🚩 श्रीकृष्ण के आदेशानुसार सभी पांडव भगवान शिव की नगरी काशी (बनारस या वाराणसी) पहुंचे। हालाँकि भगवान शिव को पांडवों के उनसे मिलने आने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी लेकिन वे उनसे मिलना नही चाहते थे। भगवान शिव पांडवों के द्वारा किये गए ब्रह्महत्या व गौत्रहत्या के पाप से अत्यधिक क्रोधित थे, इसलिए वे पांडवों से बिना मिले ही वहां से चले गए। पांडवों ने काशी नगरी में भगवान शिव को हर जगह ढूंढा लेकिन वे उन्हें नही मिले। इसके बाद सभी पांडव हिमालय के पहाड़ों पर बसे उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में चले गए। भगवान शिव भी पांडवों से छुप कर यहीं आये थे।

भगवान शिव ने लिया बैल रुपी अवतार :- 🚩 जब भगवान शिव ने पांडवों को अपने पीछे-पीछे गढ़वाल क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए देखा तो उन्होंने इसका एक उपाय निकाला। वहां पहाड़ों के बीच कई पशु घास के मैदान में चर रहे थे। भगवान शिव उन पशुओं के बीच में गए और बैल रुपी अवतार ले लिया ताकि पांडव उन्हें पहचान ना पाए। भीम ने पकड़ा भगवान शिव के बैल रुपी अवतार को गढ़वाल के पहाड़ों पर भी पांडवों ने भगवान शिव को हर जगह ढूंढा लेकिन वो उन्हें नही मिले। अंत में महाबली भीम को एक उपाय सूझा और उसने अपना शरीर पहाड़ों से भी बड़ा कर लिया। उसने अपना एक पैर एक पहाड़ी पर और दूसरा पैर दूसरी पहाड़ी पर टिकाया और गहनता से महादेव को ढूंढने लगा।

🚩 भीम के विशालकाय रूप को देखकर पहाड़ों के सभी पशुओं में हलचल पैदा हो गयी और वे इधर-उधर भागने लगे लेकिन एक बैल अपनी जगह पर स्थिर खड़ा रहा। उस बैल पर भीम के विशालकाय रूप का कोई प्रभाव नही दिखा। यह देखकर भीम समझ गया कि यहीं बैल महादेव का रूप है जो बैल का अवतार लेकर हमसे छिप रहे हैं। महादेव को भी पता चल गया कि भीम ने उन्हें पहचान लिया है। यह देखकर वे बैल रुपी अवतार के साथ धरती में समाने लगे। भगवान शिव के बैल अवतार को धरती में समाते देख भीम तेजी से उनकी ओर लपका और बैल की पीठ अपने हाथों से जकड़ ली।

🚩 भीम के द्वारा बैल की पीठ अपने हाथों में जकड़े जाने के कारण वह वही पर रह गयी जबकि बैल के अन्य चार भाग उत्तराखंड के चार अन्य स्थलों पर निकले। आज उन्हीं स्थलों पर चार अन्य केदार हैं। इनमें भगवान शिव के बैल रुपी अवतार का मुख रुद्रनाथ में, भुजाएं तुंगनाथ में, नाभि मद्महेश्वर में व जटाएं कल्पेश्वर में प्रकट हुई थी। इन्हीं पाँचों जगहों को सम्मिलित रूप से पंचकेदार के नाम से जाना जाता हैं।

केदारनाथ मंदिर किसने बनवाया :- 
🚩 भीम के द्वारा भगवान शिव के बैल अवतार की पीठ पकड़े जाने के बाद वह वही रह गयी थी। जब उन्हें बैल के बाकि चार अंग चार अन्य स्थानों पर प्रकट होने का ज्ञान हुआ तब उन्होंने शिव की महिमा को समझ लिया। इसके बाद पांडवों के द्वारा ही इन पाँचों जगहों पर शिवलिंग की स्थापना कर शिव मंदिरों का निर्माण करवाया गया। इससे भगवान शिव सभी पांडवों से अत्यधिक प्रसन्न हुए और उन्हें सभी पापों से मुक्त कर दिया।

🚩 हालाँकि इसके बाद पांडवों के पोते जन्मेजय ने केदारनाथ मंदिर के निर्माण को और आगे बढ़ाया और यहाँ आम लोगों को पूजा करने की अनुमति प्रदान की। इसलिए केदारनाथ मंदिर के निर्माण में जन्मेजय का भी योगदान था। समय के साथ-साथ पांडवों के द्वारा बनाया गया यह मंदिर जर्जर हो गया व कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिर जब भारत की भूमि पर आदि शंकराचार्य ने जन्म लिया तब उनके द्वारा संपूर्ण भारत भूमि की पैदल यात्रा की गयी व चारों दिशाओं में चार धाम की स्थापना की गयी।

🚩 तब आदि शंकराचार्य ने ही इस केदारनाथ मंदिर का पुनः निर्माण करवाया था जिसे आज हम देखते हैं। इसके बाद अपने जीवन के अंतिम समय में आदि शंकराचार्य ने इसी केदारनाथ मंदिर के पास ध्यान लगाया था व समाधि ले ली थी। उनकी समाधि आज भी केदारनाथ मंदिर के पास में ही स्थित है। फिर दसवीं से तेरहवीं शताब्दी के बीच कई भारतीय राजाओं ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।

🚩 हालाँकि 2012 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद केदारनाथ मंदिर के आसपास के ढांचे को बहुत क्षति पहुंची थी। इस प्राकृतिक आपदा में आदि शंकराचार्य की समाधि भी बह गयी थी। इसके बाद भारत व उत्तराखंड की सरकारों के द्वारा केदारनाथ धाम, आदि शंकराचार्य की समाधि व उसके आसपास के स्थलों को पुनः ठीक करवा कर उसे नवीन रूप दिया गया।

©N S Yadav GoldMine #City बहुत से भक्तों के मन में यह प्रश्न होता हैं कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया या केदारनाथ की कहानी क्या हैं पढ़िए इससे जुड़ी कथा !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile