Find the Best धुआँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutधुआँ क्या है, शाम है धुआँ धुआँ, धुआँ ki meaning in english, धुआँ पर शायरी, धुआँ का अर्थ,
paras Dlonelystar
होश नहीं है दिल को ये जो आलम धुआँ-धुआँ बेरंगी चाहतें,उफ़्फ़ नादानियाँ हो,साँसों में घुली हया जैसे उलझी हो डोर हाथों में और हसरतों का पतंग कटा ©paras Dlonelystar #lalishq #parasd #पतंग #हया #धुआँ
Ramkishor Azad
धुंआ सी बन रही है जिंदगी चारों तरफ अंधेरा छा गया है, मंजिले तो बहुत मिल रही है सफलता की पर रास्ता खो गया है! हौसला तो ऊंचाई छू रहा है बुलंदियों की पर इंसाफ मर गया है,, इंसान की इंसानियत मर चुकी है लालच का जहर पी गया है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #addiction #धुआँ #अंधेरा #जिंदगी #सफलता_की_राह #शायरी #इंसानियत #लालचीदुनिया #हौसला #ऊंचाई_और_लहरें Anshu writer Jeevan gamerz https://youtube.com/@rahulmalviya108 Rakesh Kumar Sudha Tripathi
#addiction #धुआँ #अंधेरा #जिंदगी #सफलता_की_राह #शायरी #इंसानियत #लालचीदुनिया #हौसला #ऊंचाई_और_लहरें Anshu writer Jeevan gamerz https://youtube.com/@rahulmalviya108 Rakesh Kumar Sudha Tripathi
read moreGhumnam Gautam
तमाम उम्र सुलगकर फ़क़त धुआँ देना हमारी दास्ताँ बीड़ी से मिलती-जुलती है ©Ghumnam Gautam #addiction #बीड़ी #दास्ताँ #उम्र #धुआँ #ghumnamgautam
#addiction #बीड़ी #दास्ताँ #उम्र #धुआँ #ghumnamgautam
read moreparas Dlonelystar
खुदा सा है.. #parasd #good_morning #nojotoLove #एहसास #शरारत #पायल #नादानियाँ #खुदा #धुआँ #मस्त_मगन
read moreGhumnam Gautam
इबारतें फिर नई-नई हैं नई-नवेली ये दास्ताँ है कि वो जिसे नाज़ था वतन पे ज़रा बताओ कि अब कहाँ है? चमन के फूलों का हाल सुनकर तुम्हीं बता दो कि रोएँ कैसे न आँखों में अब बचा है पानी जिधर भी देखो धुआँ-धुआँ है ©Ghumnam Gautam #चमन #वतन #धुआँ #कहाँ #ghumnamgautam #नई #दास्ताँ #हाल #कैसे
paras Dlonelystar
पर्दा उठा तो रौशनी और धुआँ दिलजला था या था दिल जल रहा हम पूछे तो किससे पूछे, हाल खबर सब अपने ही धुन में है लापता ©paras Dlonelystar लापता #parasd #nojotostreaks #musings #roshni #लापता #धुआँ #रोशनी
Abhishek Trehan
नफ़रत है किसी को मुझसे,कोई ऐतबार कर रहा है किसी को सूरत पसंद नहीं है,कोई दीदार कर रहा है दर्द का भी तुम देखो होता है हिसाब अपना कभी जीने के लिए है जरूरी,कभी बीमार कर रहा है मिला तो हमें बहुत है गिनते हम कहाँ है पुराना जख़्म भर गया है,नया इंतज़ार कर रहा है किस कदर है इश्क तुमसे,इस कदर है तलब तुम्हारी छूट जाऊँ मैं अब ख़ुद से,जुड़ जाए रूह अब हमारी उन्होनें ख़ैरियत नहीं है पूछी मगर उन्हें हमारी हर ख़बर है हमसे वो बेख़बर नहीं हैं,हम पर उनकी नज़र है समझते हैं वो मजबूरी,कुछ काम हैं जरूरी हल्की आग सुलग रही है,धुआँ बेशुमार उठ रहा है... © trehan abhishek #नफ़रत #ऐतबार #आग #धुआँ #yqaestheticthoughts #yqrestzone #yqdidi #manawoawaratha
Abhishek Trehan
पानी से थी मय बनी,पानी मैं भी हो गया पानी में थी आग लगी,पानी में धुआँ खो गया एक बूंँद जो मैनें चखी,सुरूर मुझको हो गया पत्थर नहीं था दिल मेरा,पानी कैसे हो गया जो पूछ रहे थे तुम मुझे,मैं भी तुममें खो गया पानी से थी तुम बनी,पानी मैं भी हो गया दर्द-दर्द सब कर रहे,बड़ा है पानी का दर्द मैनें छुआ तो मय हुई,उसने छुआ तो हुआ हमदर्द जब- जब दिल में तड़प उठी,गहरी हुई थी मन की प्यास आधे हिस्से ने पानी पी लिया,आधा हिस्सा रह गया उदास और मैं तुमसे क्या कहूंँ,दिल पानी-पानी हो गया जहाँ जिक्र हुआ सुकून का,कुछ भी कहना बेमानी हो गया... © abhishek trehan #पानी #धुआँ #आग #ज़िंदगी #इश्क़ #सुकून #manawoawaratha #yqdidi