Find the Best KKRहुस्नकीमलिका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouti love kkr, kkr owner name in 2020, opener of kkr 2020, batting order of kkr, owner of kkr,
Krish Vj
सादगी मेें लिपटी मुरत कमाल की तू ही है हुस्न की मल्लिका क़ायनात मेें नही है कोई तुम सा, ए मेरी बहारों की मल्लिका जिस्म मोतियों सा चमकता, रुखसार पर 'चाँद' की लाली है मुस्कान पर लाखों सूरज वार दूँ, मुंह पर 'हया' की लाली है शर्माती जैसे शाम हो चुकी, बलखाती जैसे घूम रही धरती है बहती कल-कल सरिता सी, और पवित्र गंगा की धारा सी है सीता सा जीवन है, 'राधा' बन प्रेम की स्वामिनी कहलाती है प्रेम के सागर में मिलकर, ख़ुद 'अस्तित्व' विहीन हो जाती है यूँ तो पीने का शौक नही, पर तेरी नज़र से पीने की चाहत है लाख हसीन नज़ारे जहान मेें, 'नजरों' को सिर्फ़ तेरी आदत है सुकून का संगीत निकलता है तेरी हर साँस से प्रियतमा मेरी तेरी सांसो से अपनी साँसे मिला लूँ,यही ख़ुदा की इबादत है रचना क्रमांक:- 25 हुस्न की मल्लिका #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2022 #kkrहुस्नकीमलिका #कोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #kkrkrishnavijay
रचना क्रमांक:- 25 हुस्न की मल्लिका #collabwithकोराकाग़ज़ #KKR2022 #KKRहुस्नकीमलिका #कोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #kkrkrishnavijay
read moreNitesh Prajapati
"हुस्न की मलिका" है तू मेरे लिए मेरी मन्नत का फल, ईश्वरीय आशीर्वाद का फ़लसफ़ा है तू, कायनात का सबसे नायाब तोहफ़ा है तू, कहूँ मेरे अल्फ़ाज़ में तो, है तू मेरे लिए हुस्न की मलिका। देर से ही मिली मुझे पर, जेसी मन में छवि बनाई थी मैंने, वैसे ही मिली मुझे मोहतरमा मेरी, ना देखी उसने मेरी शान-ओ-शौकत, ना ही देखी कभी मेरी धन दोलत, देखा तो सिर्फ उसने मेरा नादान दिल। पहली नज़र में जब देखा था उसे, लगा जैसे परी उतर आई है आज आसमान से, चुपके चुपके देखा था उसको बहुत उस दिन, मुझे क्या पता था तब की अब तो, यह नज़ारा सारी जिंदगी देखने को मिलेगा। क़ायनात की लकीरों ने मिला दी हमारी क़िस्मत, और पुरी कर दी मांगी थी जो मैंने मन्नत, आज हम साथ है खुशी से मेरे आशियाने में, जी रहे हैं एक दूसरों को समझकर हमेंशा, और बांट रहे हैं एक दूसरे का दुःख दर्द। -Nitesh Prajapati रचना क्रमांक :-25 27/04/2022 #kkrहुस्नकीमलिका #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #kkr2022 #कोराकाग़ज़ #kkrnitesh
रचना क्रमांक :-25 27/04/2022 #KKRहुस्नकीमलिका #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #KKR2022 #कोराकाग़ज़ #kkrnitesh
read moreid default
हुस्न की मलिका हुस्न की मलिका से कम नहीं लगती कलम हमारी अल्फ़ाजों के ख़जाने की रंगत में डूबी गहरी स्याही चाँदनी सी बिखराते कोरा कागज़ उस चार चाँद लगाते जज़्बातों का कहर, अनगिनत सितारों सी लेखनियाँ है लिखावट के आसमां पर, मगर भाव विभोर की हुस्न की मलिका सी झाँकती हमारी कलमबद्ध की गई अपनी सौन्दर्यता की छटा बिखराती हमारी लेखनी, होती इनकी भी तमन्ना पढ़ें कोई इनकों भी अपनी तारीफ़ को उत्सुक और शायरा तरूणा की वाह-वाही हो, रमज़ान कोरा काग़ज़ 2022 पच्चीसवी-रचना👉हुस्न_की_मलिका #tarunasharma0004 #hindipoetry #trendingquotes #KKRहुस्नकीमलिका #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #KKR2022 #कोराकाग़ज़
रमज़ान कोरा काग़ज़ 2022 पच्चीसवी-रचना👉हुस्न_की_मलिका #tarunasharma0004 #hindipoetry #trendingquotes #KKRहुस्नकीमलिका #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #KKR2022 #कोराकाग़ज़
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited