Find the Best KKC937 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutkkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits, kkc pvt ltd,
Niraj Kumar
ग़म जमाने के दफ़न इस दिल में है कई सैलाब थाम रखे जज़्बातों के है कई। महफ़िल में शिरकत हुए जब आज हम चर्चा सरेआम फिर से है जो तेरी हुई। यादों ने कुरेदा ज़ख्मों को इस कदर कहर दर्द की छलकती आँखें बयां कर गई। नम पलकों के तले बिखरे थे सपने कई तारीफें मिली हर जगह मोहब्बत मिली ना कहीं।। ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreNitesh Prajapati
छलकती आँखे होती है, चुभती खामोशियों की जुबान, जो बयां नहीं कर सकते अल्फ़ाज़, वह बोल देती है आँखे। अल्फाज़ अपना ज़ख्म, दिल में छुपा कर दर्द सह लेता है, लेकिन आखिर में तो, आँखों से अश्क का सैलाब बह ही जाता है। छलकती आँखे सुनाती है दास्तान, वह अधूरे रिश्तो की जो, मंजिल तक पहुंचने से पहले ही, बीच में ही दम तोड़ देता है। फरेबी लोगों को क्या कीमत, होती है हमारे आँसूओ की, वह तो खुदगर्ज बनके, अपनी खुशियों के लिए चले जाते हैं, और हमें आँसूओ का तोहफ़ा दे जाते हैं। -Nitesh Prajapati ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreNazar Biswas
छलकती आँखें देखो बिन मौसम की बरसात किया करती है, बेचारगी के आँसू से अपना दिल धुल कर साफ़ किया करती है। उसपर ज़माना टूटा, और लदा मर्यादाओं का असहनीय भार, सूखे मरे जो सपने थें, तन्हाई में भिगो कर जगाया करती है। पूछती आईने से,क्यों छितरा मन किसी को दिखा नहीं सकतें, जो तन अपना होकर भी अपना नहीं, वो तन छुपाया करती है। अहद-ए-शकेबाई थमती नहीं, अश्कों से ही जी हल्का करती है, कमज़ोरी का प्रमाण नहीं, सहनशक्ति की व्यथा बताया करती है। घर के दर-ओ-दरीचे पहचान माँगते, उसकी आवाज़ से अनभिज्ञ, रातों को दबी दबी आवाज़ में इन्हीं से मेल जोल बढ़ाया करती है। कभी पिघलकर देखना, नारी की नज़र में एक दफ़ा उतरकर देखना, आँसू से भी उसकी कतराते जब हो, वो ख़ुद से ही दूरी बढ़ाया करती है। ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreAnita Saini
जाम किनारे तक जो भर गया तो छलक ही जाएगा ना! पैमाना! आँखों के प्याले भी भरे हैं कोरों तलक आँखों का भी वही हाल वही फ़साना! दिल में दर्द की बदली उमड़कर बरसे तो कैसे रोके पलकों का शामियाना! दिल की नादानी ने झोली में अश्क दिए किसी के क़ुसूर में हुआ किसी का हर्जाना! ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreDr Upama Singh
ना मैंने अपनी आँखों से छलकने दिया मेरे दिल ने हर दर्द को छुपा कर रखा जुबां पर कभी आनी भी चाही तो हाथों ने उसे रोक दिया आँखें भी मेरी मुझे धोखा देकर छलकनी चाहीं ज़माने के सामने आँखों को ही बंद कर दिया ना अपने हाथों से कोरे काग़ज़ पर उतरने दिया अपने कुछ दर्द को मैंने सीने में ही पलने दिया ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreShashwati Haldar
छलकती आंखें बहुत कुछ कहती हैं, बस समझने की दरकार है, कभी छलक उठता है दर्द इश्क़ का, कभी कहती हैं, "हां मुझे भी प्यार है,,," ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreShashwati Haldar
छलकती आंखें बहुत कुछ कहती हैं, बस समझने की दरकार है, कभी छलक उठता है दर्द इश्क़ का, कभी कहती हैं, "हां मुझे भी प्यार है,,," ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreManju Sharma
छलकती आँखे कौन पढ़ पाया है, हमारे दर्द को तो हमने ही अपनाया है, समझ पाए हमको कभी , कहा कोई ऐसा मिल पाया है। ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreDeepanjali Patel (DAMS)
अपने जज्बात बहाया करती हैं, अक्सर अपनों की खातिर अपने ख्वाब भुलाया करती हैं, आसुँ भरी आंखों से भी अपने लबों को मुस्कान से सजाया करती हैं, इन भीगी पलकों के साय में न जाने कितने सुख-दु:ख के आसुँओं को खुद में समेटे रखती हैं... ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreUmrain Ahmed (Akhtar)
तेरा पोशीदा अब हर एक राज़ बेपर्दा है छलकती आंखें बताती है दिल अफसुर्दा है मेरी आंखों ने गर बयां किया है दर्द अगर ज़ुबाँ कुछ कहें तो यक़ीनन बात पोशीदा है ♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ Challenge-937 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read more