Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best writersduniya Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best writersduniya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouthow to write a poem about love that rhymes, quotes on love by famous writers, how to write love letter in marathi 110, love quotes by famous writers, write hinde love shayari,

  • 2 Followers
  • 20 Stories

S. Bhaskar

हकीकत

पक्के मकानों की नीव देख तुमने मिट्टी का घर ठुकराया है,
चंद पैसों से तुमने खुशियों का अनुमान लगाया है,
अपनी हरकतों से आज मेरी जगह दिखाई है,
और क्या हूं मैं ये हकीकत मुझको मेरी बताई है।

मैं वो मिट्टी का गुड्डा हूं जिस से मन तुमने बहलाया है,
तुम्हारे स्पर्श से ही तो इसमें भाव जाग आया है,
तुमसे पहले ना दर्द था ना बातों मै कभी गहराई थी,
इस हकीकत से परे मैंने अपनी ही दुनिया बसाई थी।

ऐसा नहीं कि तुमसे पहले मै बहुत खुश रहता था,
उस समय भी अपनी ख्वाहिशों से समझौता चलता था,
उस वक़्त कोई था नहीं सुनने को, अकेले ही मुस्कुराता था,
अपनी हकीकत पर कभी रोता तो कभी हसता गाता था।

तुमने तो वो जख्म दिया है कि जीने की इच्छा ही नहीं है,
बस अब सांस लेते है तो परिवार की खुशियां टिकीं है,
तुम क्या समझोगे की मन किस तरह टूटा है,
मेरे हकीकत ने मुझसे जाने क्या क्या लूटा है।

अब मुझे मेरे हैसियत जाती और धरम पर क्रोध आता है,
तेरे दिए दूरियों के कारण पर करुण रौष आता है,
पर ये मेरी नहीं उस रब की गलती का असर है,
तो फिर कैसे कहूं मुझे मेरी हकीकत पर फकर है। हक़ीक़त
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhaskar #writersduniya

S. Bhaskar

तड़प

नदियों के शोर में बजती है एक धुन,
कहीं दूर पहाड़ियों की बाते है, सून,
रंगीनियत थी इस कदर गहराई,
दबे पाव सबकी जुबानी ये कहानी चली आईं।

एक महल में था एक राजा जो सबको पसंद था,
उसका शीतल स्वभाव से शासन भी रजामंद था,
उसके उन्नमत में खेलती थी परियां,
था एक राजकुमार और चार राजकुमारियां।

राजा से समझी उनकी जिम्मेदारियां,
और सजा दी उनकी भी क्यारियां,
राजा शौकीन था किताबों का और भक्ति में थे लीन,
उनके आंगन से खाली नहीं जाता सम्पन्न हो या दिन।

एक दिन नजर लगी और राजा झुलस गया,
परियों के उदास चेहरे देख वो और डर गया,
परिवार को टूटते देख वो और पछताया,
यहां तक कि स्वयं की मृत्यु तक उसने फरमाया।

सब टूट चुके थे पर एक परी ने हौसला थामा,
छुपाती आंखो से उसने सबको संभाला,
जब तक हो सका ईश्वर से लड़ती रहती वो,
बेटा बन के सामने आईं कभी बेटी थी जो।

खैर ईश्वर को जो करना था वो उसने किया,
और तोड़ के मासूम का दिल उस से छीन लिया,
वो आज भी पापा को तरसती रहती है,
उनके दर्शन के इंटेजार में बैठी दिखती है। तड़प
#yqbaba #yqdidi #yqdidichallenge #yqbabachallenge #yqtales #yqbhaskar #yqtadap #writersduniya

S. Bhaskar

कहां जाएं

सच झूठ कौन समझाए,
कैसे पता की किधर जाए,
ये रात्रि सच है तो फिर सवेरा क्यों,
और सवेरा सच है तो अंधेरा क्यों,
हवाएं शांत है तो जल सागर क्यों लहराएं,
कैसे पता की किधर जाएं।

जब प्रीत दोष नहीं तो कोई दोष बताएं,
लहरती नदियों पर जोर किसका जताएं,
जब सूरज जले तो बारिश बरसे,
पर बारिश जलाए तो पानी को तरसे,
और रोता आसमां भी बैठा निगले जाए,
तो कैसे पता की कहां जाएं।

उतर भंवर में पंवर तू सीप लाए,
पर क्या हो जो उसमे मोती ना आए,
किसको कोसेगा जब किस्मत डसें,
और सपनों कि मौत पर अब कैसे हसें,
यहां हम उम्मीदों के भी पर नज़र आएं,
तो कैसे पता की कहां जाएं।

कौन अपना कौन पराया कैसे पहचान हो,
और किस तोते में अटकाएं अपनी जान को,
अपना गम हम किसको पकड़ के सुनाएं,
ऐसा अब कोई नहीं जिसे दोस्त बनाएं,
जब हर वक़्त दोस्ती में कमीं बढ़ जाए,
तो कैसे पता की कहां जाएं। कहां जाएं
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqdidichallenge #yqbabachallenge #yqbhaskar #writersduniya #mdwriter

S. Bhaskar

किरदार बदल गया है #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #mdwriter #writersduniya #yqbhaskar #yqbadlaw

read more
किरदार बदल जाते है

पता अक्सर वही रहता है,
पर उसका हकदार बादल जाता है,
अब रोज मर्रे की खबरे वही रहती है,
बस अखबार बदल जाता है,
हमारी आपकी शिकायते वही है जो पहले थी,
पर वक़्त बदलते ही दरबार बदल जाता है,
चंद लम्हों के गुजरते एहसास की दरकार से,
यहां अपनों के किरदार बदल जाते हैं।

यहां अहम के गर्मी लोगों में ऐसी चढ़ी है कि,
चढ़ते सूरज का ताप बदल जाता है,
और तलवों की फौज ऐसी बढ़ी है कि,
यहां कफ़न का भी माप बदल जाता है,
जब दूरियां दरमियान हो जाती है,
तो फिर क्यों वो इंसान बदल जाता है,
हमे उसके होने ना होने से फर्क नहीं पड़ता,
बस उसके हरकत से मन का किरदार बदल जाता है।

जीवन भी वही है संघर्ष भी वही है,
पर अब देखने का अंदाज़ बदल गया है,
अब वो बात नहीं रही दर्मिया इंसानों के बीच,
नजरिया बदला है या समाज बदल गया,
जिसको कभी छूट के अपना कहते है भरी समाजों में,
वो अपनेपन का भाव बदल गया है,
हम वही है और पहचान वही है
 बस किरदार बदल गया है। किरदार बदल गया है
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #mdwriter #writersduniya #yqbhaskar #yqbadlaw

S. Bhaskar

तन्हा है मन #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqbabachallenge #yqmdwriter #writersduniya

read more
तन्हा है मन

अथाह सिंधु जल से गहरा है मन,
है सबका पर फिर भी तन्हा है मन।

रोते हुए ख्वाबों को मैंने संजोया है,
पिघले हुए मोती को भी मालों में पिरोया है,
मैं जग को मनाता अर्पण सर्वस्व है क्षण,
कभी अकेला नहीं पर फिर भी तन्हा है मन।

कहां कोई अपना है जो इस बात पर हुंकार करे,
मेरे ख्वाबगाह में शामिल होकर कौन धीरज धरे,
मैं कोमल स्वभाव हूं कहते सब है जन,
सब समझते है मुझे पर फिर भी तन्हा है मन।

मैं सुनसान गलियों का मालिक हूं बस सन्नाटे की है कहानी,
हर किसी ने तोड़ा है कि है सबने अपनी मनमानी,
मुझे सौंप के सारे जिम्मेदारियां निश्चिन्त है सब जन,
मेरे संग है सभी पर फिर भी तन्हा है मन। तन्हा है मन
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqbabachallenge #yqmdwriter #writersduniya

S. Bhaskar

आजादी देखी है #yqquotes #yqdidi #yqdidiquotes #yqbabachallenge #yqbaba #yqwriters #writersduniya

read more
आजादी देखी है

यहां अब भी अंग्रेजी मन में जमी बैठी है,
कैसे कह देवकी हमने आजादी देखी है।

लोगो में अब भी पराए होने का एहसास बाकी है,
सबके मन में अभी भी स्वार्थ की खटास बाकी है,
मन की श्वेत आत्मा भी सन्नाटे में छिपी बैठी है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।

यहां अभी भी हिन्दू राष्ट्र के सब भूखे चोर मिलेंगे,
धर्म निरपेक्षता जाने अब किस गली में दिखेंगे,
इंसानों को जो काटें धर्म वो कैची है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।

यहां इंसानों में ही पहले वाले ही हैवान मिलते है,
मासूम बच्चियों की अब मुस्कान कहां खिलते है,
यहां तो देवी गंगा भी पापियों से मैली है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।
 आजादी देखी है
#yqquotes #yqdidi #yqdidiquotes #yqbabachallenge #yqbaba #yqwriters #writersduniya

S. Bhaskar

मुझसे ही रुसवाई #yqbaba #yqdidi #yqmdwriting #writersduniya #yqdidihindi #yqhindi #yqquotes #yqmdwriter

read more
क्या खूब तूने ये दुनियां बनाई,
हर किसी को दिया बस मुझे ही रुसवाई।

तूने क्या दिया कि खुद पर घमंड करूं,
किस बात के लिए अब मैं धीरज धरूं,
बस खुशियों से मेरी ही हो क्यों जुदाई,
हर किसी को दिया बस मुझे ही रुसवाई।

लोग यहां शक्ल में मुझसे भी अच्छे है,
अकल के बस हम ही यहां कच्चे है,
सीरत पर अपने आज भी आता है रुलाई,
हर किसी को दिया बस मुझे ही रुसवाई।

कुछ किस्मत के बड़े ही धनी मिलेंगे,
कुछ बोली के बड़े ही मीठे मिलेंगे,
कुछ खास बातें हर किसी के हिस्से में है आईं,
सबको दिया बस मुझे ही रुसवाई।

हर जगह से तू पूरा करना भूल गया,
हाथ लगा के सहारा देना तू भूल गया,
इस जहां में बस मेरे पर ही दिखती तेरी लापरवाही,
सबको कुछ ना कुछ दिया बस मुझसे ही रुसवाई। मुझसे ही रुसवाई
#yqbaba #yqdidi #yqmdwriting #writersduniya #yqdidihindi #yqhindi #yqquotes #yqmdwriter

S. Bhaskar

झूठ सुनना पसंद नहीं #yqdidi #yqbaba #yqshayari #yqquote #writersduniya #mdwriter #yqwriters #yadidi

read more
झूठ सुनना पसंद नहीं



मैं सच सुन के टूटना पसंद करता हूं,
पर झूठ सुन के हसने में तकलीफ होती हैं,
पर्दों में मुझको जबरदस्त घुटन होती है,
पर यहां तो पर्दों में खुलना इसानो को रीत होती है,
दीवारें बहुत मिलेंगी यहां लोगो के मन में,
तुम भी दीवारें कर लो वरण हकीकत ए दीद होती है,
तुम सच कह कर मुझे टुकड़ों में शामिल कर दो,
पर झूठ सुन के हसने में तकलीफ होती है।

यहां दो चेहरे हर एक इंसा ने बना रखे हैं,
शायद इनमे ही उनकी इजहारे खुशी होती है,
एक चेहरा झूठी मुस्कुराहट का लोगो को दिखाने को,
दूजा रोती आंखो से गमों को सींचे होती है,
चोट लगने पर भी मुस्कुराते है जैसे कुछ हुआ ही नहीं,
तन्हाई में आकर अक्सर तहरीर होती है,
सच कह के घोंट दो गला उम्मीदों का कोई गम नहीं,
पर झूठ सुन के हसने में तकलीफ होती हैं।
 झूठ सुनना पसंद नहीं
#yqdidi 
#yqbaba #yqshayari #yqquote #writersduniya #mdwriter #yqwriters #yadidi

Aafia khan

पहचानते तक नहीं जो मुझे वो बख़ूबी जानने का दावा करते है,
पीठ पीछे बुराई और सामने वफादार होने का दिखावा करते है। #दिखावा #yqtales #quotereview #newwritersclub #hindishayari #writersduniya

Aafia khan

Wish you a very happy Diwali my yourquote friends.💥🔥💫✨🤗😇 #yqdidi #quotereview #happydiwali #newwritersclub #shayri #writersduniya #Diwali #shayrikidayri

read more
हसरत सी है आतिशबाज़ी की आज कल,
दिल जला कर दिवाली हमसे मनाई नहीं जाती। Wish you a very happy Diwali my yourquote friends.💥🔥💫✨🤗😇
#yqdidi #quotereview #happydiwali #newwritersclub #shayri #writersduniya #diwali #shayrikidayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile