Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKseemayadav Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKseemayadav Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutkks biryani cafe, kks, kse ko bt krna nhi aata wo hum sy blackman krta hai sharyari pic in urdu, 5 min ka video whats up stetus pe kse lgaye 0, video whats up stetus pe kse.lgaye 0,

  • 1 Followers
  • 11 Stories

💞Seema Yadav💞

ओय लड़कियों रोज लेने से पहले एक नज़र रोजगार पर डाल लेना
रोज लेने की खुशी मे कहीं तुम कोई बेरोजगार न चुन लेना..😜— % & #कोराकागज 
#collabwithकोराकाग़ज़     
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkvalentinesweek2022 
#kkseemayadav

💞Seema Yadav💞

इतना सज संवर के यूँ तुम 
महफ़िल में न जाया करो
जब जाया करो दीवानों की नगरी में
तो थोड़ा काजल लगा के जाया करो #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#नववर्ष2022 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkseemayadav

💞Seema Yadav💞

एक आहट पे ऐसा लगा कि वो आएं हैं
उनसे मिलने की चाहत में हम भागे
कौन बताए मेरी दीवानगी असर
चोट लगी पर एहसास न पाए
न जाने कैसे हम दीवार से टकरा गए
😜😜😜😜
 #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ 
#नववर्ष2022 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkseemayadav

💞Seema Yadav💞

उलझी हैं कुछ मन की बातें
उलझी हैं कुछ दिल की बातें
खो गईं हैं इन आँखों की नींदें
अब बस कटती हैं ये तन्हा रातें #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता 
#विशेषप्रतियोगिता 
#नववर्ष2022 
#kkseemayadav

💞Seema Yadav💞

एक दिन की बात है मैं स्कूल के लिए जा रही थी अपनी धुन में ..रास्ते मे मुझे दो लड़के मिले मैंने उन्हें क्रॉस किया और आगे निकल गयी दो किलोमीटर चलने के बाद देखा एक छात्रा बड़ी तेजी गति से लम्बे लम्बे पग चल रही थी .... मैंने अपनी बाइक धीमी की फिर स्पीड बढ़ा दी फिर वो छात्र तेज से चिल्लाई मुझे भी बिठा लो मैंने उसकी नहीं सुनी... थोड़ी देर बाद याद आया कि मैं अपना मोबाइल घर भूल आईं हूँ । मैन बाइक मोड़ी और सपिफ बढ़ाई घर की तरफ चल दी तो मैंने देखा कि वो दौड़ती आ रही है जैसे जैसे में उसके पास पहुँची बहुत तेज से

read more
एक दिन की बात है मैं स्कूल के  लिए जा रही थी
अपनी धुन में ..रास्ते मे मुझे दो लड़के मिले मैंने उन्हें क्रॉस किया और आगे निकल गयी दो किलोमीटर चलने के बाद देखा एक छात्रा बड़ी तेजी गति से लम्बे लम्बे पग चल रही थी .... मैंने अपनी बाइक धीमी की फिर स्पीड बढ़ा दी फिर वो छात्र तेज से चिल्लाई मुझे भी बिठा लो मैंने उसकी नहीं सुनी...  थोड़ी देर बाद याद आया कि मैं अपना मोबाइल घर भूल आईं हूँ । मैन बाइक मोड़ी और सपिफ बढ़ाई घर की तरफ चल दी
तो मैंने देखा  कि वो दौड़ती आ रही है जैसे जैसे में उसके पास पहुँची बहुत तेज से रोने लगी .. मैंने पूछा- क्या हुआ है तो वो बोली कुछ नहीं फिर पूछा वो बोली कुछ नहीं... तो तुम आख़िर रो क्यों रही हो , तब उसने कहा- मैंम इस रोड पर एक दो बतमीज आ जाते हैं और कहते हैं तुम कहो तो कंधे पर बिठा के तुम्हारे स्कूल छोड़ दूं.. वहीं से मैंने अपनी बाइक मोड़ी और उस बच्ची को उसके स्कूल छोड़ा फिर मैं अपने स्कूल को गई और छुटी में मैंने अपने स्टाप में ये बात कही और मैंने वही से 100 नम्बर को कॉल कर दिया और एक टीचर का मोबाइल लेके निकल पड़ी
उधर से आना हुआ तो मैं पैदल आई और रास्ते में वही लोग फिर से दिखे देखते ही 100 नम्बर डायल किया उसके बाद वो लड़के पकड़े गए उनकी खूब अच्छी धुलाई  हुई .....।

   एक दिन की बात है मैं स्कूल के  लिए जा रही थी
अपनी धुन में ..रास्ते मे मुझे दो लड़के मिले मैंने उन्हें क्रॉस किया और आगे निकल गयी दो किलोमीटर चलने के बाद देखा एक छात्रा बड़ी तेजी गति से लम्बे लम्बे पग चल रही थी .... मैंने अपनी बाइक धीमी की फिर स्पीड बढ़ा दी फिर वो छात्र तेज से चिल्लाई मुझे भी बिठा लो मैंने उसकी नहीं सुनी...  थोड़ी देर बाद याद आया कि मैं अपना मोबाइल घर भूल आईं हूँ । मैन बाइक मोड़ी और सपिफ बढ़ाई घर की तरफ चल दी
तो मैंने देखा  कि वो दौड़ती आ रही है जैसे जैसे में उसके पास पहुँची बहुत तेज से

💞Seema Yadav💞

आप सभी को नए दिन की सुबह बहुत बहुत मुबारक़ हो और ये नया साल आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे नए साल की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे....❣️❣️❣️💐🍫🙏🙏 #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता

read more
नया साल*
प्रिय 'नूतन वर्ष' तुम भी तो
कोई मुखौटा पहन के
तो नहीं आए हो
जो ' बीत ' गया वो
बहुत कुछ लेके गया है
कहीं तुम भी तो उसी की
तरह कोई मनसूबे बांध के तो नहीं आए हो
2021 की तरह तुम भी अपने
रंग ढंग दिखाने तो नहीं आए हो
बता क्यों नहीं देते 
तुम अपने साथ क्या लाए हो??
दुःख के बादल बन के आए हो
या खुशियों की पोटली लाए हो
क्यों चुप्पी बांधे खड़े हो 'नूतन'
बता दो क्या लाए हो….....?
वरना हम नादान समझेगें
तुम भी पुराने की तरह बस
नए बनके आए हो......
मेरी भी बात कान खोल के सुन लो 2022
देख रहे हो न तुम्हारे आने से बच्चे कैसे उछल कूद रहे हैं
बूढ़े कैसे मुस्करा रहें है 
जवानों का तो पूछो ही न मन ही मन मे कितने अरमां बसा रहें हैं
ये सब ऐसे ही आपको हँसते हँसते विदा करें
बस इतनी सी इल्तिज़ा है....💐🙏🙏 आप सभी को नए दिन की सुबह बहुत बहुत मुबारक़ हो
और ये नया साल आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे
नए साल की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई
ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे....❣️❣️❣️💐🍫🙏🙏
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता   
#विशेषप्रतियोगिता

💞Seema Yadav💞

पेट के ख़ातिर जान जोखिम में डालते देखा है मैंने बच्चों को सर्कस में काम करते देखा है मैंने राजा को रंक ,रंक को राजा बनते देखा है सुबह का भटका शाम को लौटते मैंने देखा है यहां ईश्वर भी अजब-गजब करतब दिखाता है कहीं धूप कहीं छांव तो कहीं बादल फट जाता है

read more
शीर्षक
**सच कहूँ तो मैंने भी कुछ देखा है**

सच कहूं  मैंने एक मंजर देखा है
अपनों के हाथ में  ख़ंजर देखा है

मैंने मोहब्बत को बिखरते देखा है
प्यार को नफरत में बदलते देखा है

मैंने लोगों की बीमार सोच को देखा है
बेटे के ख़ातिर बेटी को कोख़ में मारते देखा है

घर में बेटा आए, माँ को ऐसी मन्नत मांगते देखा है
बेटे के ख़ातिर उन्हें मैंने बृद्धाआश्रम जाते देखा है

***((अभी शेष बाकी है))*** पेट के ख़ातिर जान जोखिम में डालते देखा है
मैंने बच्चों को सर्कस में काम करते देखा है

मैंने राजा को रंक ,रंक को राजा बनते देखा है
सुबह का भटका शाम को लौटते मैंने देखा है

यहां ईश्वर भी अजब-गजब करतब दिखाता है
कहीं धूप कहीं छांव तो कहीं बादल फट जाता है

💞Seema Yadav💞

ऐ - जमाना तू चाहे कितने भी रंग बदल ले
पर तू मुझे न बदल पायेगा
मैं देशी हूँ देशी ही रहूंगी
फिर तू चाहे कितने भी विदेशी ढंग अपना ले ❣️❣️❣️
#कोराकाग़ज़ 
 #collabwithकोराकाग़ज़ 
#कविसम्मेलन 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkseemayadav

💞Seema Yadav💞

जब रिश्तों में विश्वास नहीं होता तो उन रिश्तों का कोई वजूद नहीं होता.. #कोराकाग़ज़ #कविसम्मेलन #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #KKseemayadav

read more
  **सक का दायरा**

कुछ रिश्ते मुझसे सम्भलते नहीं
टूट गए जो वो अब जुड़ते नहीं
कैसे बताएं ? हम दुनिया को
कि आपसी कोई मेल नहीं...
 
कुछ शर्म कुछ हया कुछ संस्कार की देन है
लाख गालियाँ मिलती हैं फिर भी हम टूटते नहीं
कैसे बताएं ? हम दुनिया को
लड़ाई के सिवा उन्हें आता कोई खेल नहीं...

माँ तेरी याद आती है 
जब सही बात भी गलत ठहराई जाती है 
कैसे बताएं ? हम दुनिया को
कि मेरा कोई दोष नहीं....

सक का दायरा बढ़ता जाता है
प्यार उनका नफरत में बदला जाता है
कैसे बताएं ? हम दुनिया को
कि उनके सक का कोई इलाज नहीं...... जब रिश्तों में विश्वास नहीं होता 
तो उन रिश्तों का कोई वजूद नहीं होता..
#कोराकाग़ज़ 
#कविसम्मेलन 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkseemayadav

💞Seema Yadav💞

कुछ साल बीते ही थे मुझे शहर में अचानक, माँ की तबियत हो गई ख़राब गुड़िया का रो रो कर हुआ था बुरा हाल बापू भी थे टल्ली फुलटॉस पिए थे शराब साहस तो उस गुड़िया ने दिखाया कॉल करके जब डॉक्टर को बुलाया उसकी उम्र को देख डॉ. भी हैरां हुआ

read more
       शीर्षक
 ** सच कहूँ **

बात कुछ पुरानी है 
जब घर में लाई मम्मी
एक छोटी बोलती गुड़िया 
गुड़िया कुछ दिन की स्यानी थी

जैसे जैसे समय बीतता गया
दिल में कुछ हलचल सी हुई
माँ! अब क्या ये यहीं रहेगी
माँ देखीं और मुस्कराई थीं

कुछ माह बीते और कुछ साल
माँ बूढ़ी थी न कर पाती कुछ काम
क्या करूँ ! मुझे भी जाना था शहर
पढ़ाई का हिस्सा बचा था कुछ खास
 (((( शेष अनुशीर्षक )))) कुछ साल बीते ही थे मुझे शहर में
अचानक, माँ की तबियत हो गई ख़राब
गुड़िया का रो रो कर हुआ था बुरा हाल
बापू भी थे टल्ली फुलटॉस पिए थे शराब

साहस तो उस गुड़िया ने दिखाया
कॉल करके जब डॉक्टर को बुलाया
उसकी उम्र को देख डॉ. भी हैरां हुआ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile