Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shivankshyamalquotes Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shivankshyamalquotes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutwhat to wear with denim shirt male, blazer with t shirt and jeans, what color shirt with black suit wedding, black shirt with jeans, turban colour matching with shirt,

  • 1 Followers
  • 57 Stories

Shivank Shyamal

Shivank Shyamal

Shivank Shyamal

ना जाने मुझे कैसे कैसे ख़्याल आ रहें हैं।
भंवरे महक रहें और फूल गुनगुना रहें हैं।।

कल ही तो मुझसे गले लगकर गई थी तुम।
आज तुम्हारी याद में बादल रो गा रहें हैं।।

और शुक्रिया, मुझे हसीं यादें देने के लिए।
तुम पास नहीं हो, फ़िर भी मुस्कुरा रहें हैं।

मेरे कांधे पे सिर रखना-सो जाना, ठीक है!
पर वो घाट, बाहें फैलाए फ़िर बुला रहें हैं।।

©Shivank Shyamal #banaras #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes #बनारस

Shivank Shyamal

मेरे दिल की मूरत हो तुम।

बरसों से मैंने, जो तराशा है तुमको।
रातों के पहरों में, सोचा है तुमको।।
कि वही तो नेमत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।

कभी जो मैं कह दूं, कि रती सी हो तुम तो।
नक्शे से भोली, सी सूरत हो तुम तो।।
कि बहुत ख़ूबसूरत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।।

हैं नदियों सी हलचल, ये आंखें तुम्हारी।
हैं सावन की रातें, ये जुल्फ़ें तुम्हारी।।
और आंसू जो आएं, तो चुप मैं करालूं।
और अधरों सी प्यासी, ये भौवें तुम्हारी।

नज़र से ज़माने की, ख़ुद को बचाना।
अमानत हो मेरी, हो मेरा खज़ाना।।
कि मेरी विरासत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।।

गुलाबों सी कोमल, हैं अंगुली तुम्हारी।
काली घटा सी, हैं नज़रें तुम्हारी।।
इश्क़ में तेरे, हैं फिज़ाओं में रंगत।
और शबनम से मीठी, हैं बातें तुम्हारी।।

कि नज़रें जो फेरों तो रो जाएं बादल।
और नज़रों से बोलों तो हो जाएं पागल।।
वो सुनहरी रियासत हो तुम। मेरे दिल की मूरत हो तुम।।

मेरे दिल की मूरत हो तुम। बहुत ख़ूबसूरत हो तुम।।

महकतीं जो कलियों सी मिलती हो अक़्सर।
गुनगुनाता हूं गलियों में भौंरों सा अक़्सर।।
मुस्कुराती हो तुम जो, रातों में हंसकर।
खिल जाता फूलों सा बातों में अक़्सर।।

लुटाना जो चाहे, लुटाई ना जाए।
दिखाना जो चाहे, दिखाई न जाए।।
उन दुआओं की क़िस्मत हो तुम।
मेरे दिल की मूरत हो तुम।।

मेरे दिल की मूरत हो तुम। बहुत ख़ूबसूरत हो तुम।।

©Shivank Shyamal #hugday #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes

Shivank Shyamal

#UskeHaath #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes #Shayari #ghazal love #Quotes #ishq सुबह होते ही हर रोज़ ख़ुशी का पैग़ाम आ जाता है। मैं उठता हूं कि स्क्रीन पर उसका नाम आ जाता है।। और गुफ़्तगू को, लफ़्ज़ कम पड़ते नहीं हैं उस को। पर कमबख़्त घर जाने का वक्त हर शाम आ जाता है।। जूड़ा भी पसंद है और उसकी लटें भी सुभानल्लाह। छुप के देखूं उन्हें तो सिर पर इलजाम आ जाता है।।

read more
सुबह होते ही हर रोज़ ख़ुशी का पैग़ाम आ जाता है।
मैं उठता हूं कि स्क्रीन पर उसका नाम आ जाता है।।

और गुफ़्तगू को, लफ़्ज़ कम पड़ते नहीं हैं उस को।
पर कमबख़्त घर जाने का वक्त हर शाम आ जाता है।।

जूड़ा भी पसंद है और उसकी लटें भी सुभानल्लाह।
छुप के देखूं उन्हें तो सिर पर इलजाम आ जाता है।।

और वक्त ही तो नहीं है, सूनी कलाइयों पर उस के।
फ़िर भी बे-वक्त उसे याद कोई काम आ जाता है।।

और इस भूलने की आदत का क्या करूं मैं श्यामल।
अच्छी ख़ासी कन्वर्सेशन में भी विराम आ जाता है।।

©Shivank Shyamal #UskeHaath #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes #shayari #ghazal #love #quotes #ishq सुबह होते ही हर रोज़ ख़ुशी का पैग़ाम आ जाता है।
मैं उठता हूं कि स्क्रीन पर उसका नाम आ जाता है।।

और गुफ़्तगू को, लफ़्ज़ कम पड़ते नहीं हैं उस को।
पर कमबख़्त घर जाने का वक्त हर शाम आ जाता है।।

जूड़ा भी पसंद है और उसकी लटें भी सुभानल्लाह।
छुप के देखूं उन्हें तो सिर पर इलजाम आ जाता है।।

Shivank Shyamal

#woaurmain रहूं पास तुम्हारे! कि यही फ़रमाइश है मेरी। तुम्हें निहारता रहूं कि यही ख़्वाहिश है मेरी।। और तुमको सुकून कहूं तो ग़लत नहीं होगा। फ़क़त तुम्हें चाहने की यही पैमाईश है मेरी।। बस हमदर्द नहीं हमसफर भी बनना है मुझे।

read more
रहूं पास तुम्हारे! कि यही फ़रमाइश है मेरी।
तुम्हें निहारता रहूं कि यही ख़्वाहिश है मेरी।।

और तुमको सुकून कहूं तो ग़लत नहीं होगा।
फ़क़त तुम्हें चाहने की यही पैमाईश है मेरी।।

बस हमदर्द नहीं हमसफर भी बनना है मुझे।
तू थाम ले मेरा हाथ, यही गुज़ारिश है मेरी।।

फ़क़त तुम्हें चाहने की यही पैमाईश है मेरी।।
तुम्हें निहारता रहूं कि यही ख़्वाहिश है मेरी।।

©Shivank Shyamal #woaurmain 
रहूं पास तुम्हारे! कि यही फ़रमाइश है मेरी।
तुम्हें निहारता रहूं कि यही ख़्वाहिश है मेरी।।

और तुमको सुकून कहूं तो ग़लत नहीं होगा।
फ़क़त तुम्हें चाहने की यही पैमाईश है मेरी।।

बस हमदर्द नहीं हमसफर भी बनना है मुझे।

Shivank Shyamal

एक हद से ज़्यादा बड़ी उम्मीदों का दमन होता है।
चाहत सोने की हो तो सीता का भी हरन होता है।।

भीड़ में छुपी भीड़ को भीड़ ही समझना सुखनवर।
इनकी बातों में राहत और हाथों में क़फ़न होता है।।

और सच्ची मुहब्बत की तलाश में भटकते ही रहोगे।
मिलेगा कुछ नहीं, बस ज़वानी का हवन होता है।।

पहली दूसरी तीसरी छूट गईं आख़िरी की तलाश में।
नादानी कहूं या ये भी, उम्र का दीवानापन होता है।।

ये कहना ग़लत है कि मैं उसके इशारों पे जीता हूं।
पर सच यही है कि मन, बस उसी पे मगन होता है।।

पर सच यही है कि मन, बस उसी पे मगन होता है।।
नादानी कहूं या ये भी, उम्र का दीवानापन होता है।।

©Shivank Shyamal #ishq #shivanksrivastavashyamal #shivankshyamalquotes #shayari #ghazal #quotes #love #romance

Shivank Shyamal

हो बीच में कोई भी दीवार ढहना ज़रूरी है।
सिर्फ़ चाहने से नहीं होता कहना ज़रूरी है।।

कि तुम्हें सोचने के अलावा रखा ही क्या है।
ख़यालों में ही सही ज़िंदा रहना ज़रूरी है।।

सुनो कोई झील नहीं इक हसीं नदी हो तुम।
हाथ थामों तो मेरा तुम्हारा बहना ज़रूरी है।।

©Shivank Shyamal #tereliye #shivanksrivastavashyamal
#shivankshyamalquotes #shayari #ghazal #poetry #Hindi #romance #mohabbat #Love

Shivank Shyamal

Shivank Shyamal

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile