Find the Best चलूँगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Bambhu Kumar (बम्भू)
10. मैं निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ मेरे गाँव में तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही हैं तरसते कितने ही मंगल लंगोटी के लिए बेचती है जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए -अदम गोंडवी "मैं #चमारों की #गली तक ले #चलूँगा आपको" मैं #निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ #मेरे #गाँव में तट पे #नदियों के घनी #अमराइयों की छाँव में गाँव जिसमें आज #पांचाली #उघाड़ी जा रही या #अहिंसा की जहाँ पर #नथ #उतारी जा रही
mojilo
#परवाह_नहीं 😏 चाहे जमाना 👬 कितना भी #खिलाफ हो, 😒 #चलूँगा 🏃 उसी राह पर 🛣️ जो सीधी और #साफ_हो ।। 😊😊 Good Night Guy‘s
Saurav Joshi
Safar वो कहता है तेरे हर रस्ते पर मैं साथ चलूँगा, तेरी मंजिल तुझे मिले या न मिले लेकिन तुझे यूँ आसमां तक मैं ले चलूँगा, रास्तों में कितनी भी हो अड़चने..रास्तों में कितनी भी हो अड़चने, लेकिन तुझे ख़ाक में मिलने से पहले मैं तेरी रूह को खुद मैं बसा कर चलूँगा। #nojoto #nojotohindi #nojotourdu #nojotoofficial #love #shayri #road #everything
nojoto #nojotohindi #nojotourdu #nojotoofficial #Love #shayri #Road #everything
read moremojilo
I am in the search of #परवाह_नहीं 😏 चाहे जमाना 👬 कितना भी #खिलाफ हो, 😒 #चलूँगा 🏃 उसी राह पर 🛣️ जो सीधी और #साफ_हो ।। 😊😊 Good morning
Yogesh BASWAL
#परवाह_नहीं 😏 चाहे जमाना 👬 कितना भी #खिलाफ हो, 😒 #चलूँगा 🏃 उसी राह पर 🛣️ जो सीधी और #साफ_हो ।। Yogesh
Deepak Rao
#परवाह_नहीं चाहे जमाना कितना भी #खिलाफ हो, #चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और #साफ_हो ।। Deepak Rao
Deepak Rao
read morebhumesh meena
#परवाह_नहीं 😏 चाहे जमाना 👬 कितना भी #खिलाफ हो, 😒 #चलूँगा 🏃 उसी राह पर 🛣️ जो सीधी और #साफ_हो ।। 😊😊
read moreMohit Mudita Dwivedi
बापू, मुझे भगत बन जाने दो प्रिय बापू , आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ! १५०वी जयंती है आपकी और १५० से भी ज़्यादा बातें बदल गईं हैं यहाँ। आपने जो लाठी उठायी थी; देश के हित में, अब उसी लाठी का इस्तेमाल अहित में ज़्यादा होता दिख रहा है | आपकी ही तस्वीर के नीचे आपकी तस्वीर लगी नोटों की तस्करी हो रही है, शायद कमी रह गयी कहीं न कहीं अंग्रेज़ो को तो देश से भगा दिया लेकिन शायद उनकी सोच उनकी लाई गयी मानसिक गुलामी से आज़ाद नहीं करा पाए आप।
बापू, मुझे भगत बन जाने दो प्रिय बापू , आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ! १५०वी जयंती है आपकी और १५० से भी ज़्यादा बातें बदल गईं हैं यहाँ। आपने जो लाठी उठायी थी; देश के हित में, अब उसी लाठी का इस्तेमाल अहित में ज़्यादा होता दिख रहा है | आपकी ही तस्वीर के नीचे आपकी तस्वीर लगी नोटों की तस्करी हो रही है, शायद कमी रह गयी कहीं न कहीं अंग्रेज़ो को तो देश से भगा दिया लेकिन शायद उनकी सोच उनकी लाई गयी मानसिक गुलामी से आज़ाद नहीं करा पाए आप।
read moreAnkit Paliwal
चलते जा रहा हूँ इन राहों पर मैं, ना जाने कब तक चलूँगा। मंजिल की तलाश में चलते ही रहूँगा, या फिर उसे पा कर भी कभी रुकूँगा। ना जाने कब तलक मिलेगी मेरी मंजिल मुझे, इतना तो बता दे ऐ खुदा, कब तक चलूँगा। और आलम यह है मंजिल मेरी खुद मुझे पता नहीं, कोई पूछेगा जाना कहाँ है बता भी न सकूँगा। आखिर कब तक चलूँगा, आखिर कब तक चलूँगा। लेखक - अंकित पालीवाल आखिर कब तक चलूँगा
आखिर कब तक चलूँगा
read moreRaja Saheb
वो तुमने कहा था ना...... "सुनो! जब भी आना ज़रा जल्दी आना, इन पहाड़ों में दिन जल्दी ढल जाते हैं और रात बहुत लंबी होती है.......!!" तेरा दिन तो न बन सका मगर मैं रात बनकर आया हूँ, ढलूँगा नहीं, अभी लंबा चलूँगा,
वो तुमने कहा था ना...... "सुनो! जब भी आना ज़रा जल्दी आना, इन पहाड़ों में दिन जल्दी ढल जाते हैं और रात बहुत लंबी होती है.......!!" तेरा दिन तो न बन सका मगर मैं रात बनकर आया हूँ, ढलूँगा नहीं, अभी लंबा चलूँगा,
read more