Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नदियों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नदियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनदियों के नाम इंग्लिश में, नदियों के बारे में, नदियों की कहानी, 'हिमालय और नदियों पर कविता', नदियों की भाषा,

  • 38 Followers
  • 131 Stories

vishwadeepak

#Mysteriesriverstory #नदियों का बहता पानी, कलकल है, इसकी वानी, शीतल करता तन और मन को, जीवन में भरता नौजवानी, नदियों का बहता पानी, सदियों से यही कहानी,

read more

Anupama Jha

ज़ख़्म सूखा और धरा को हरा होना चाहिए

 पानी आँखों से नहीं, नदियों में बहना चाहिए

 #ज़ख़्म #धरा #हरा #पानी #नदियों #anupamajha #yqdidi

Monika Rathee "Vimal"

❣️ #समुंदर-से #नदियों-सी #Sky

read more
समुंदर-से शांत और गंभीर हो तुम,
और मुझ में है चंचलता नदियों-सी,
तुम रहना यूं ही चिरस्थाई,
मैं रहूंगी लहर बनके तुझ में,
चिरकाल तक सफर करती।

©Monika Rathee ❣️
#समुंदर-से
#नदियों-सी 

#Sky

Saurav Das

नदियों की लहरों सी बन जाओ!

किनारे रुक गए तो नकारे जाओगे!!

©Saurav Das #नदियों 
#लहरों 
#किनारे 
#रुक 
#नकार 
#seaside

Bhupendra Rawat

#तेरे #इश्क़#की#नदियों में बहता जा रहा हूँ##

read more
तेरे इश्क़ की नदियों में बहता जा रहा हूँ
हर मोड़ पर राह बदलता जा रहा हूँ
अब मन्ज़िल की तलाश है, बस
मैं खुद से ही दूर होता जा रहा हूँ 

भूपेंद्र रावत
21।04।2020 #तेरे #इश्क़#की#नदियों 
में बहता जा रहा हूँ##

J P Lodhi.

#नदियों की महिमा

read more
नदियों की महिमा
नदी गौरवशाली संस्कृति का  बड़ा हिस्सा,
वेद ग्रंथों में वर्णित मिलता इनका किस्सा।
सभ्य सभ्यता में नदियों को पूजा जाता है,
मानवता का नदियों से जीवन का नाता है।
भूलें गए हम नदियों की महान संस्कृति को,
प्रदूषण कर  बदला पावन सी प्रकृति को।
मां सी पावन निश्छल ममता मयी नदियां,
जीवों की सेवा करते बीत गई कई सदियां।
अमृत सा पावन जल बहता रहता प्रतिपल,
प्यास बुझाकर के मन को कर देता शीतल।
धारा पे नदियों से फैला सौंदर्य हरियाली है,
नदियों के बिना धरती बंजर  बन जानी है।
भाग्यवान है वे मानव जो बसे नदी किनारे,
बीत जाता जीवन सुखमय इन्हीं के सहारे।
फिरसे नदियों की महिमा का गुणगान करे,
वक्त आ गया अब ना इनका अपमान करे।
हम संकल्प लेकर नदियों का उत्थान करें,
प्रदूषण से मुक्त कर खुद पर उपकार करे। #नदियों की महिमा

$ubha$"शुभ"

एक छोटी सी कोशिश की है अपने आवाज में रिकॉर्ड करने की शायद आप सब को पसन्द आये...थैंक यू। Read here👇👇👇👇... तुम कहो तो, गुजरे #लम्हों की कोई #दास्ताँ सुनाऊं। तुम कहो तो , #खामोशी से कोई राग गुनगुनाऊँ।

read more

Mohammad Husain Master

मोहब्बतहैक्याचीज।

read more
मोहब्बत है क्या चीज़  मोहब्बत है क्या चीज़ कभी चख कर तो देख लो,
मिलना मुश्किल है इसके जैसा लुत्फ़ दुनिया में कहीं।

मेने पर्वतो को नदियों से इश्कबाजी करते देखा है,
सुना है किनारो पर भी नदियों ने अपना निशान छोड़ा है ।

रुकता नही आसमाँ भी बादलो से आंखे मिलाने में,
उसी का असर देखो बादल भी बिजली से इशारे देता है ।

कल एक चींटी न जाने दीवारों से क्या बाते कर रही थी,
मोहब्बत के नाम पर कुदरत भी अजीब खेल खेलता है। #मोहब्बतहैक्याचीज।

Prity singh

खूबसूरती वादियों की

read more
ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है
ना तेरे जैसा कोई हसीं ख्वाब है
ना इन नदियों जैसा किसी में हलचल है
ना चांद जैसी किसी में शीतलता है
ना सूरज जैसा किसी में तपन है
किसी के पास बारिश जैसी ना रूमानी है 
ना बिजली जैसी चपलता है
ना मिट्टी जैसी सोहना सोहना खुशबू है
ना गुलाब की पंखुड़ी जैसी कोमलता है
सच्ची में प्रकृति कोई भी तेरे से खूबसूरत नहीं है
नाही कोई वृक्ष जैसा दानी है
नाही कोई पर्वत जैसा रक्षक
नाही कोई समन्दर जैसा अनंत है
नाही कोई किनारों जैसा धैर्यवान
हर कोई तेरे अदा का कातिल है
ना कोई भी तेरे काबिल है
तूने हमेशा हमें दिया है 
और हमने तुझसे तेरा सबकुछ ले लिया
नदियों से उनकी पवित्रता छीन ली
पर्वतों के टुकड़े कर दिए
समन्दर से उनकी सीमाएं मांग ली
वृक्षों से उनकीउम्र कम कर दी
बारिश के आने की वक़्त को भुला दिया
सूरज को और तपना सीखा दिया
ये हमने क्या कर दिया
तुझसे तेरी खूबसूरती को नीलाम कर दिया
अपने पल भर की लालच के लिए
पर जो भी हो 
ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है......
- प्रीति सिंह खूबसूरती वादियों की

Bambhu Kumar (बम्भू)

"मैं #चमारों की #गली तक ले #चलूँगा आपको" मैं #निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ #मेरे #गाँव में तट पे #नदियों के घनी #अमराइयों की छाँव में गाँव जिसमें आज #पांचाली #उघाड़ी जा रही या #अहिंसा की जहाँ पर #नथ #उतारी जा रही

read more
10.


मैं निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ मेरे गाँव में
तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में

गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही
या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही

हैं तरसते कितने ही मंगल लंगोटी के लिए
बेचती है जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए


                      -अदम गोंडवी "मैं #चमारों की #गली तक ले #चलूँगा आपको"


मैं #निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ #मेरे #गाँव में
तट पे #नदियों के घनी #अमराइयों की छाँव में

गाँव जिसमें आज #पांचाली #उघाड़ी जा रही
या #अहिंसा की जहाँ पर #नथ #उतारी जा रही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile