Find the Best वियोग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutवियोग का अर्थ in english, वियोग श्रृंगार रस की कविता, वियोग श्रृंगार के उदाहरण, वियोग श्रृंगार के भेद, वियोग का विलोम शब्द,
बेजुबान शायर shivkumar
// प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं। वो कई रातों तक मेरी यादों में वो सोई नहीं है सच कहूं तो मेरे दिल में तेरे अलावा कोई और नहीं है ।। जिंदगानी के लम्हों में तेरे साथ हंसना और रोना चाहता है मेरी जिंदगी का मकसद सिर्फ तेरा ही होना है ।। मैं भी किया था तुमसे अपने प्यार का जिक्र मां के बराबर करती हो तुम मेरी ही फिक्र ।। क्यों अपनी तन्हाई को तुम मुझसे इस तरह छुपाती हो रात रात भर मेरी यादों में तुम आंसू को क्यों यु बहाती हो ।। रब से हमने भी एक मांगी है तेरी सौगात को मिले हर जन्म में मुझे बस तेरा ही साथ जो ।। तुम्हारी और मेरी दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती है सच कहूं तो तेरी धड़कन में मेरी जान ही बसती है ।। मिलने की रब से तुम यु फरियाद करती हो सर्दियों में निकलने वाले सूरज की तरह मुझे तुम याद करती हो ।। अपनों के खातिर हम और तुम भी बहुत मजबूर हैं मगर दिल के सबसे करीब होते हुए भी तुम मुझसे बहुत दूर हैं ।। यह प्यार का बंधन को उम्र भर मै निभाऊंगा एक जन्म तो कम है अगले सात जन्मों तक तेरा हो जाऊंगा ©बेजुबान शायर shivkumar #separation #separationinlove #प्रेम #वियोग // प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।
#separation #separationinlove #प्रेम #वियोग // प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://youtube.com/shorts/p5qEXUViiUY?si=v07M6wi3TVpCScb5 #हिंदी #शिवपार्वती #शिवशक्ति #जोड़ #समर्पण #प्रेम #वियोग #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreAnuradha T Gautam 6280
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
मैं कहाँ कह पाई तुमसे वह सब जो कहना था कभी... मैं कहाँ बटोर पाई उस बिखरे मन को जो बिखरा था पीछे कभी... मैं कहाँ बढ़ा पाई रुके क़दमों को जो थमे थे अतीत में कहीं... मैं कहाँ सुना पाई मन की बात तुम्हें श्रवण पट किये तुमने कभी.. मैं कहाँ बना पाई तुमको अपना कभी दूर हुए तुम जब वहाँ कभी... 🌹 #mनिर्झरा #yqhindi #yqdidi #bestyqhindiquotes #वियोग #रस #yqtales #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
ना समझकर भी समझ लेना मुझे, अश्रु गलित शब्दों को पढ़ लेना मेरे, व्यर्थ नहीं वाणी मेरी नेत्रों में झाँक लेना मेरे, अजीब है यह दौर तेरे मेरे बीच का कुछ, चाहूँ बीत जाये पर बीतता ही नहीं, तुम करना प्रयास थोड़ा-सा सँभल जाऊँ बिखरने से पहले ही मैं, लौट जाऊँ पीछे की ओर तुम्हारे द्वारा छोड़ दिये जाने से पहले ही मैं...! 🌹 #mनिर्झरा #वियोग #प्रेम #yqhindi #yqdidi #bestyqhindiquotes #yqquotes #tum
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
दग्ध-हृदय तनु विरह तप्त आकुल व्याकुल युगल नयन प्रेम-पाश जटिल बंधन हिय न जानत मुक्ति तारण काहे प्रिय यूँ तड़पावत मोय प्रेमाग्नि चहुँ दिसि घेरत मोय काल सम काल बीत रह्यो अब आवहु प्रियतम कब जाने कोय नैन निसि-दिवस झरत यों हि सावन मास झरी लागों ज्यों हि अकथ कथा व्यथा बांचें कौन हृदय-पट खोल झांकत कौन सुनहु सखि कुछ करू उपाय प्रिय तक संदेसो दे पहुँचाय आवहि जात साँस धीमि अब मोरि प्रिय को देखन अटकी इक डोरी हिय मांहि लाज बहुत समेटि अब नाहि चुप रहियें कंत को देखि आ जाहिं बस इक बारि प्रिय मोरे प्राण तजहिं ताकि चरण को छूहहिं! 🌹 #mनिर्झरा हिन्दी साहित्य में श्रृंगार रस 'रसराज' कहा जाता है यानि रसों का राजा!श्रृंगार रस के संयोग और वियोग दो पक्ष होते हैं!प्रस्तुत रचना श्रृंगार के वियोग भाव को दर्शा रही है जिसमें प्रेमिका या पत्नी अपने प्रेमी या पति को याद करते हुए अपनी सखी या सहेली से अपनी वियोग दशा का वर्णन कर रही है! 🌹🌹🌹 दग्ध-हृदय तनु विरह तप्त आकुल व्याकुल युगल नयन
#mनिर्झरा हिन्दी साहित्य में श्रृंगार रस 'रसराज' कहा जाता है यानि रसों का राजा!श्रृंगार रस के संयोग और वियोग दो पक्ष होते हैं!प्रस्तुत रचना श्रृंगार के वियोग भाव को दर्शा रही है जिसमें प्रेमिका या पत्नी अपने प्रेमी या पति को याद करते हुए अपनी सखी या सहेली से अपनी वियोग दशा का वर्णन कर रही है! 🌹🌹🌹 दग्ध-हृदय तनु विरह तप्त आकुल व्याकुल युगल नयन
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
प्रेम में , वियोग अवश्य मिलता ही है स्त्री मन के धरातल पर कोई एक 'ख़ास' पुरूष बसता ही है..! 🌹 कविता और गीत ईश्वर की सबसे सुंदर रचनाएं है ❤️❤️💕 #विशुद्ध_प्रेम #वियोग #yqhindi #bestyqhindiquotes
कविता और गीत ईश्वर की सबसे सुंदर रचनाएं है ❤️❤️💕 #विशुद्ध_प्रेम #वियोग #yqhindi #bestyqhindiquotes
read moreAstro-ShaiL
विरह के इस मौसम में, तुम्हारी याद में, एक स्मृतियों की खिड़की खोलूंगा, जिसमे आती जाती रहोगी तुम, आती रहोगी तुम हर बार, विरह के इस मौसम में, तुम्हारी यादों में, कविता लिखता रहूंगा, जिसमें जिक्र तुम्हारा होगा, जब-जब यादों में आती रहोगी तुम, विरह के इस मौसम में, तुम्हारे साथ गुजारे लम्हो को, यूँही सजाता रहूँगा, अपने शब्दों में, विरह के इस मौसम में.. विरह के इस मौसम में.. ©शैलेन्द्र यादव #विरह का मौसम #मेरी पत्नी #वियोग
Harendra Singh Lodhi
कुछ प्रेम कहानियां... ऐसे भी समाप्त होती हैं। #विरह #बिछोह #वियोग #हिज़्र #ब्रोकन_हार्ट
read more