Find the Best पहुंचा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutऔर कहां पहुंचा, और पहुंचा, पहुंचा दिया, वास्कोडिगामा कालीकट कब पहुंचा, गाना पहुंचा,
vishwadeepak
किसी के इंतजार में राह तकता रहता हूँ, वो हर बार, आने का वादा करती है, लेकिन, आती नहीं, उसे शायद मुझे सताने में मज़ा आता है, फिर भी न जाने क्यों, उसकी राह तकता हूँ, ........ 😡😡....... ©Deepak Chaurasia #Nightlight #पहुंचा दो खत मेरा भी उन तक, ओ डाकिये बाबू, कि जिन्होंने अभी तक, शहर की शाम तक नहीं देखी है..... #mycreation #for_my_follower_love_you_all....
#Nightlight #पहुंचा दो खत मेरा भी उन तक, ओ डाकिये बाबू, कि जिन्होंने अभी तक, शहर की शाम तक नहीं देखी है..... #mycreation #for_my_follower_love_you_all....
read morevishwadeepak
पहुंचा दो खत मेरा भी उन तक, ओ डाकिये बाबू, कि जिन्होंने अभी तक, शहर की शाम तक नहीं देखी है..... ©Deepak Chaurasia #postman #पहुंचा दो खत मेरा भी उन तक, ओ डाकिये बाबू, कि जिन्होंने अभी तक, शहर की शाम तक नहीं देखी है..... #mycreation #for_my_follower_love_you_all...
#postman #पहुंचा दो खत मेरा भी उन तक, ओ डाकिये बाबू, कि जिन्होंने अभी तक, शहर की शाम तक नहीं देखी है..... #mycreation #for_my_follower_love_you_all...
read morec p shukla 8005010074
किसी रोज़ छॉंव की तलाश में मै शहर से गांव पहुंचा सोचा था गांव का मौसम होगा वहीं पुराना पर जब पहुंचा तो मालूम हुआ मै हो गया बहुत ही पुराना दोस्त जो बचपन के थे आज बुजुर्ग हो गए कुछ है कुछ दूर हो गए हम भी तो कितने बुजुर्ग हो गए #AareyForest
Divakar patel
Dear jindagi 😍 ☺ मेरी सोच--^_^ जितना हम जानते हैं , उससे कहीं ज्यादा है जानने को..!! सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद भी जरूरी है मंजिल पाने को, तू थक कर ऐसे मंजिल के बीच सफर में न बैठ, तू चल और लाड़ बता अपने पसीने का जमाने को, तू खुद पर भरोसा करना सीख ले---2 और सच्चा दोस्त बना अनुभव को, मंजिल खुद आयेगी तेरे पास लक्ष्य का दीदार कराने को, मंजिल मिलेगी भी ओर आयेगा मजा मंजिल पाने का तू थक कर हार कर ना बैठ मुशाफिर---2 तू उठ आगे बढ़ ओर फिर पार कर जमाने की कठिनाईयों को, ओर यकीन दिला जमाने को, जो नहाता है पानी से वह लिवास बदलता है ओर जो हर एक बूंद पसीने से नहाता है वह वह इतिहास बदलता है...¡¡ मे कैसे यकीन कर लूं तू खुद के सपने नहीं मारता ऊंचा उठाने में अपनो को, तू चलता है जब लेकर साथ में सपनों को, तू सपनो के इस विशाल समुन्दर मे भी ढूड़ ही लेता है किनारे अपनो को, तू सपनो केे रेगिस्तान में भी बहने देता है हर एक बूंद पसीने को, मन तो कुछ ओर चाहता है करने को तू करता कुछ ओर है ना जाने क्यूं तूं इतना प्यार करता है अपनो को, आयेगी फिर एक नयी सुबह तेरी दुनियां में भी, तू खडा होगा अपनी ही बनाई जिद, मेहनत ओर अनुभव की विशाल दुनियां मे...2 फिर जमाना पूंछेगा तुझसे ऐसी दुनियां बनाने का हुनर ओर तू इतराना अपनी ही मेहनत पर...सबको बताने मे,...मुश्किल नहीं हैं कुछ भी दुनियां मे तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब भी बदलेंगे हकीकत में बस तू जरा कोशिश तो कर..! रखूंगा होंसला एक दिन मन को जरा सा समझा लूंगा में, मुश्किलें जरूर हैं मगर ठहरा नहीं हूं में, मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मे, मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मे...✌😊 #Enjoymoments #dearjindagi 😊😍😎😉😉
#Enjoymoments #dearjindagi 😊😍😎😉😉
read moreAjay Sharma
#Worldsmileday बहुत हसीं था मेरा खत पर मुकाम तक नहीं पहुंचा- पूरे दिन भटका वो सूरज मगर चाँद तक नहीं पहुंचा #मुकाम
#CTK -Funny 0r Die
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया दोनों के दो दो बच्चे थे एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा तो कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए In Caption 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
read moreऋषि"संत"
कोई मेरे पैगाम को उस तक पहुंचा दे, इस मरी हुई लाश में,फिर जान ला दे! वो तो दूर चला गया मुझसे, कोई मुझे ही उसके करीब पहुंचा दे! अधेरी गलियों में रहता हैं आजकल वो, ऐ"संत"उसकी गली में फिर से रोशनी ला दे!! मेरी कलम से
मेरी कलम से
read moreRajkaran
सागर की गहराई से हिमालय की ऊंचाई तक जाना है हमको वहां जहा पहुंचा नहीं कोई अबतक क्यूं पिंजरे में कैद करू खुद को क्यूं दुनिया से मै आस करूं हूं आज़ाद परिंदा धरती का क्यूं सबकी बातो पे विश्वास करूं जब तक सांस चलेगी तब तक खुद को मै संभालूंगा दुनिया जिससे है अनजान कुछ ऐसा ढूंढ़ निकालूंगा अपने मन कि गहराई से विचारों की ऊंचाई तक जाना है हमको वहां जहा पहुंचा नहीं कोई अबतक #जहा पहुंचा नहीं कोई अबतक
#जहा पहुंचा नहीं कोई अबतक
read moreRinku Darabpur
सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नही पहुंचा इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुंचा , यूँ तो गुफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी , सिलसिला कभी ये प्यार तक नही पहुंचा , जाने कैसे वाकिफ़ हो गया तमाम शहर , दास्तान - ए - इश्क वैसे अखबार तक नहीं पहुंचा , " शर्ते एक दूसरे की मंजूर थी यूँ तो , पर मसौदा हमारा कभी करार तक नही पहुंचा , गहराई दोस्ती की हम नापते भी कैसे , रिश्ता हमारा कभी तकरार तक नही पहुंचा . इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुंचा !!
इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुंचा !!
read moreVijendra Bajiya
एक कहानी अपनी सी बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया .. इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ... जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....
एक कहानी अपनी सी बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया .. इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ... जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....
read more