Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उठी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उठी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउठी है भोलेनाथ, महफिल में जल उठी शमा, उठी एक अर्थी उठी, उठी मेरी अर्थी उठी, उठी श्री रामा,

  • 47 Followers
  • 463 Stories

Shruti Rathi

#Satyam shayar#

#तेरी औकात लिख दु#

read more
कलम उठी तो तेरी औकात लिख दु,
इस जमाने की फिकर न हो,तो सरे आम लिख दु।
तू क़ातिल थी ,तूने कत्ल कर डाला।
अब बेवफाओ की दुनिया मे,मैं तुझे सरताज़ लिख दु,
कलम उठी तो तेरी औकात लिख दु।
-@बदनाम परिन्दे।।। #तेरी औकात लिख दु#

Kusum Sharma

तेरी मोहब्बत मैं तो पाषाण सी पड़ी थी जो छुआ मुझे तूने
मूर्त हो उठी
जब अहसास हुआ तेरी मोहब्बत का
जीने की फिर से चाह जाग उठी #nojoto #writersofnojoto #mohabbat #hindi #shayri #poetry

Shayar-e-hind

शिकवा नहीं गुरूर है हम में 
रहें नजरें उठी उठी 
तो हां जनाब सुकून है गम में #writes #hindi #hindiwrites #words #pen #ink #love #life #pain #power #light

Pradeep Kalra

“सख़्त ज़रूरत है” क्यों घुटन ज़िन्दगी में, दबे हुए सारे ज़ज़्बात है, बच्चों वाली शरारत की, अब सख्त ज़रूरत है, क्यों मुरझाते चेहरों में, झुकी झुकी से नज़र है, उठी उठी निगाहों की, अब सख्त ज़रूरत है [7] क्यों वापस लौटाते नहीं, लेते जो प्रकृति से है,

read more

कवि मनीष

है जन्नत से आवाज़ उठी, अब कश्मीर सिर्फ़ हमारा है, आतंक के दलदल में, डूबनें का अब ना विचार हमारा है, बहोत भटका चुके तुम हमको, अब ख़ुद को रस्ते पे लाना है, ऐ आतंक के ठेकेदारों,

read more
 है जन्नत से आवाज़ उठी,
अब कश्मीर सिर्फ़ हमारा है,
आतंक के दलदल में,
डूबनें का अब ना विचार हमारा है,

बहोत भटका चुके तुम हमको,
अब ख़ुद को रस्ते पे लाना है,
ऐ आतंक के ठेकेदारों,

sakshi saxena

#memoryalive flowerimportance🌹🥀

read more
सूखे फूल पहली मुलाकात का फूल,
जो खिल रहा था बहुत
आज किताब में उस से ,
मुलाकात हो गई
मुझे तुम्हारी याद आ गई,
वो रिश्ते की तरह शुष्क पड़ा था


उठा के फूल,
तुमसे बात करने की चाह उठी
तभी गुलाब की सारी पंखुड़ी झर उठी,
सोचा फेक ही दू अब उसको
क्योँकी ,
हम दोनी की बात अब रही नही

वो नही करता याद, याद है मुझे,
पर मैं उसको नही भूली 
ठीक उसी तरह,

जैसे उसके गुलाब की निशानी 
मेरे किताब में छपी हुई है आज भी है #memoryalive
#flowerimportance🌹🥀

Shweta Joseph

आज फिर डायरी के पन्नों की खुशबु के साथ, 
तुम्हारी यादें महक उठी.. 

वो जो कसमें वादे स्याही से लिखी थी मैंने, 
आज फिर यादों की हवाएँ चल उठी.. #yadonkihawayein #thewaveofink #instapoet #shwetajoseph #followpoems #forpoemlovers

NC

Mumbai Rains बूंद गिरी बादल से छनकर 
प्रसन्न हुई धरती से मिलकर
आलिंगन से महक उठी
धरती भी कुछ चहक उठी
सावन ने गीत सुनाया है
फूलों को भी खिलाया है
आज प्रेम की कली खिली
आज फलक से ज़मीन मिली
विरह गीत न अब गाना है
प्रेम दिवस अब मनाना है
धरती में आए नव प्राण
पपीहे ने छेड़ी नई तान ।। #nojotohindi#सावन#बूंदें#monsoon#Kavita#poetry

Manoj dev

#hardtime

read more
उड़ चल, हारिल, लिये हाथ में यही अकेला ओछा तिनका।
ऊषा जाग उठी प्राची में-कैसी बाट, भरोसा किन का!
शक्ति रहे तेरे हाथों में-छुट न जाय यह चाह सृजन की;
शक्ति रहे तेरे हाथों में-रुक न जाय यह गति जीवन की!

ऊपर-ऊपर-ऊपर-ऊपर-बढ़ा चीरता जल दिड्मंडल 
अनथक पंखों की चोटों से नभ में एक मचा दे हलचल!
तिनका? तेरे हाथों में है अमर एक रचना का साधन-
तिनका? तेरे पंजे में है विधना के प्राणों का स्पन्दन!

काँप न, यद्यपि दसों दिशा में तुझे शून्य नभ घेर रहा है,
रुक न, यदपि उपहास जगत् का तुझ को पथ से हेर रहा है;
तू मिट्टी था, किन्तु आज मिट्टी को तूने बाँध लिया है,
तू था सृष्टि, किन्तु स्रष्टा का गुर तूने पहचान लिया है!

मिट्टी निश्चय है यथार्थ, पर क्या जीवन केवल मिट्टी है?
तू मिट्टी, पर मिट्टी से उठने की इच्छा किस ने दी है?
आज उसी ऊध्र्वंग ज्वाल का तू है दुर्निवार हरकारा
दृढ़ ध्वज-दंड बना यह तिनका सूने पथ का एक सहारा।

मिट्टी से जो छीन लिया है वह तज देना धर्म नहीं है;
जीवन-साधन की अवहेला कर्मवीर का कर्म नहीं है!
तिनका पथ की धूल, स्वयं तू है अनन्त की पावन धूली-
किन्तु आज तू ने नभ-पथ में क्षण में बद्ध अमरता छू ली!

ऊषा जाग उठी प्राची में-आवाहन यह नूतन दिन का 
उड़ चल हारिल, लिये हाथ में एक अकेला पावन तिनका! #hardtime
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile