Find the Best चलूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचलूंगा भजन,
Atul Rukmini Mishra
मेरी कविता शीर्षक-सच्चा मुसाफ़िर (के चन्द पंक्तियां) मैं न थकूंगा , मैं न रुकूंगा पैर थम से जायेगें फिर भी चल पडुगा मेरे जिन्दगी जीने के कुछ वसूल है यारों मैं एक सच्चा मुसाफिर हूं कभी न हार मानूंगा बस चलता चलूंगा आगे बढ़ता चलूंगा -- कोविद अतुल #motivation
psycho shayar
मैं चलूंगा ना रूकूंगा सहमी सी इस खामोशी को मैं आवाज दूंगा वक्त जो सालो से थम सा गया है मार कर धक्का मैं उसको आयाम दूंगा मैं चलूंगा ना रुकूंगा हुई थोडी सी देर तो क्या हुआ जिम्मेदारीयों को अपनी मैं बखूबी अंजाम दूंगा मैं चलूंगा ना रूकूंगा है जो धुंधली सी मंजिल एक धुंधला सा मुकाम अपने संकल्प की स्याही से स्पष्ट कर अपने हौंसलो के रंगो से मै उसको रंगींन करूंगा मैं चलूंगा ना रुकूंगा Dr. pankaj dhanalia #zindgi #lifegoals #responsiblity #maturity
#zindgi #lifegoals #Responsiblity #maturity
read moreAbhishek Mishra
अब राह अपनी चल परा हूॅ भूला के सारे गमो को अब खुशियों की तलास में निकल परा हूॅ अब राह अपनी चल परा हूॅ अब राह चलूँगा खूद की चाहे ज़माना कहे कूछ भी नही ख्याल मुझे ज़माने की बस ख्याल रखने खुद की अब राह अपनी चल परा हूॅ तकलीफ़ से अब लडूंगा आसूयो से अब भिरुन्गा दिल की जुबान को बंद करके अब बस दिमाग की मै सूनूंगा बस राह अपनी चलूंगा जमाने की ताने बहूत सुनी अब खुद की आवाज़ सुनूंगा बस राह अपनी चलूंगा।
Shahjad ansari
मैं पर्वत भी चढ़कर,उस पार आऊंगा मैं थक कर भी,हार नहीं मानूंगा सोच लिया एक बार तो,फिर क्यों,सोचू बार-बार मैं अंधेरे में खुद को,रोशन,करूंगा हजार बार है मुश्किल,तो होना ,मुझे किस बात का डर मैं जीद की,आखिरी सांस तक लडूंगा बड़ी खामोशी से,इस राह पर चलूंगा बड़े जोर से,हर किसी को कहूंगा हार मान कर तो,नहीं जाऊंगा वक्त की आंख में आंख मिलाकर,वक्त के साथ चलूंगा लिखूंगा,एक दिन खुद की,कहानी इस कहानी के लिए,खुद को दिन रात दौड़ाऊंगा.. मैं पर्वत भी,चढ़कर उस पार आऊंगा मैं थक कर भी,हार नहीं मानूंगा.. मैं थक कर भी,हार नहीं मानूंगा... #मैं_थक कर भी,#हार नहीं मानूंगा!!
Abhay
किसी रोज उठूंगा, मैं भी चलूंगा।। ऐसा नहीं है, चलना नहीं जानता मैं। वक्त को पहिया बनाकर.... खुद को भी आजमा लूंगा। किसी रोज उठूंगा, मैं भी चलूंगा।। #NojotoQuote #OnEDay
SaHzaDa 😍😘
काश ऐसा हो जब रास्तों के पत्थरों से टकराते चलोगे, मैं फूलों सी चादर सा तुम्हारी मंजिल तक चलूंगा, जब सूरज की रोशनी में तपते चलोगे, मैं बादलों सा बनके तुम्हे छाँव में रखूँगा, वो रातो के साये जब जकड़ेंगे तुमको, में जुगनुओं से चमकता तेरे साथ मे चलूंगा, जब थक हार कर ज़िन्दगी की नाकामयाबियों से बैठोगे किसी रोज उदास तुम, मैं वहीँ कहीं पास में बैठा एक नई आस सी दिखूंगा मैं होंठो पर आती हल्की सी मुस्कान सा दिखूंगा । 😇
Anil Siwach
|| श्री हरि: || 57 - स्नेहाश्रय 'दादा, तू बुला इन सबको।' कन्हाई हंस रहा है। मृग उसके चरणों को अपनी लाल - लाल कोमल जिव्हा से चाट लिया करते हैं बार-बार। गिलहरियां उनसे भी अधिक धृष्ट हैं। वे श्याम के अंगों को ही अपनी शय्या बनाना चाहती हैं। पक्षियों का समुदाय पृथक फुदकता-उमड़ता रहता है। इसके चारों ओर मृग बछड़ों के समान इसे बार-बार सूंघते रहना चाहते हैं। 'तू एक बच्चा लेगा कृष्ण मृग का।' दाऊ बड़े स्नेह से एक मृगी को दूर्वा खिला रहा है। मृगी का नवजात शिशु दाऊ के पास उससे सटकर बैठ गया है। 'मैं इसे घर
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited