Find the Best ರಹಸ್ಯ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutರಹಸ್ಯ, ಸೃಷ್ಟಿಯರಹಸ್ಯ, ಕಣ್ಣಿನರಹಸ್ಯ, ಸಾಧನೆಯರಹಸ್ಯ, ಎರಡುಸಾಲಿನಲ್ಲಿರಹಸ್ಯ,
Anand S.....
तुम मेरे ही हो दिल को,ये बता के रखना। मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना। सजाना सुर्ख चेहरे को,वही श्रृंगार तुम करना। लगाना हाथ में मेंहदी,नाम से यार तुम करना। हथेली नाम से मेरे,तुम सजा के रखना। मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना। मिलन होगा हमारा भी,सदा ये आस रखेंगे। दिलो में जिंदा हम दोनों,यही एहसास रखेंगे। मेरे हिस्से की मोहब्बत,तुम बचा के रखना। मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना। बुरा होना नहीं था पर,बुरे अब हो गए है हम। तेरे ही तो सनम मेरे,पूरे अब हो गए है हम।। खुद को तेरे ही खातिर,है मिटा के रखना। मेरे नाम का सिंदूर, तुम लगा के रखना। ©Anand S.....
Anand S.....
हर एक पल सालों के तरह,लगते है तन्हाई के। जीने नहीं देंगे लगता है,ये मौसम यार जुदाई के। वो तेरा सहना मुझसे,और मेरे लिए वो रो देना। कहते थे हम मर जायेगे,जो तुमको होगा खो देना। सह ना सकेंगे मेरे सनम,ज़ख्म भी इस रुसवाई के। हर एक पल सालों के तरह,लगते है तन्हाई के। जीने नहीं देंगे लगता है,ये मौसम यार जुदाई के। जिन हाथों में मेंहदी से तुम,नाम हमारा लिखते हो। कौन सा आईना बोलेगा,कैसे सनम तुम दिखते हो। क्या सुख महलों में होगा,संग में उस हरजाई के। हर एक पल सालों के तरह,लगते है तन्हाई के। जीने नहीं देंगे लगता है,ये मौसम यार जुदाई के। ना दुनिया की अब चिंता,ना कोई है परवाह हमें। या तो हम एक दूजे के,या कोई कर दे तबाह हमें। एक दिन मर जाऊंगा मैं,कसमें सारी निभाई के। हर एक पल सालों के तरह,लगते है तन्हाई के। जीने नहीं देंगे लगता है,ये मौसम यार जुदाई के। ©Anand S.....
Anand S.....
प्रेम का करना तिरस्कार,ये दुनिया का दस्तूर रहे। अब न सोचो क्या सोचेगा,सोच के ही हम दूर रहे। कैसी वो भी इज्जत है,जिसमें कोई जज्बात नहीं। प्रेम है भक्ति प्रेम है शक्ति,प्रेम से बड़ी को जात नहीं। कहते है पर माने ना,,इस सोच से सब मजबूर रहे। प्रेम का करना तिरस्कार,ये दुनिया का दस्तूर रहे। तेरी खुशीयों का मोल नहीं,इस दुनिया की नजरों में। प्रेम ही बस अपराध हुआ है,इस दुनिया के सज़रो में। प्रेम किया तो देंगे सजा ये,दे के सजा मगरुर रहे। प्रेम का करना तिरस्कार,ये दुनिया का दस्तूर रहे। चेहरा अपना ढक के हमको,अपना मान दिखाएंगे। अपना है बस कहने को जो,वो झूठा साथ निभाएंगे। तेरी खुशी से बढ़ उनको,तो बस चढ़ा गुरूर रहे। प्रेम का करना तिरस्कार,ये दुनिया का दस्तूर रहे। ©Anand S.....
Anand S.....
जिसने सितम खाए,जहां भर के है मेरे वास्ते। अब उसके ही तरफ जाते है,सब मेरे रास्ते। जिस हंसी पे जान देता,वो हंसी ही छिन ली। मैने उस से पल में,उसकी जिंदगी ही छिन ली। अब हु जिंदा सोचता,चुन लु मौत के रास्ते। जिसने सितम खाए,जहां भर के है मेरे वास्ते। मेरे लिए ही सजना उसका,मेरे लिए सिंगार था। मुझपे ही कुर्बान उसका,दिल में सारा प्यार था। घुट के जीता होगा वो,मालूम है मेरे वास्ते। जिसने सितम खाए,जहां भर के है मेरे वास्ते। बस यही है अब दुवा,उसका ही होके मैं मरूं। उसके बिन ये जिंदगी,लेकर भी राधे क्या करूं। बिन उसके मेरा दम घुटे,मर जाऊ उसके वास्ते। जिसने सितम खाए,जहां भर के है मेरे वास्ते। ©Anand S.....
sharath mendonsa
Unsplash "#🚸 ಎಷ್ಟು ಜನರ ಮಧ್ಯ ಇರುತ್ತೀವಿ ಅನ್ನೋದ್ 😎 ಮುಖ್ಯ ಅಲ್ಲ.✊🙅 #ಎಷ್ಟು 😉 ಜನರ 👍 ಮನಸಲ್ಲಿ 🤗ಇರುತ್ತೀವಿ 👉👈 ಅನ್ನೋದ್ ಮುಖ್ಯ....😍🤗❤💖😉.. *" ©sharath mendonsa #lovelife attitude
#lovelife attitude
read moreAnand S.....
Unsplash मांगता हु ना,कुछ रब से ज़ादा। बस रहे कायम,अपना इरादा।। लाख मुश्किल भी,आए तो क्या। याद रखना सनम,अपना वादा।। हो याद रखना सनम अपना वादा। मेरी हर मुरादों की,मन्नत तुम्ही हो। इस जिंदगी की तो,जन्नत तुम्ही हो। मै हो गया जैसे,बिन मोहन राधा। याद रखना सनम,अपना वादा।। हो याद रखना सनम अपना वादा। जो है हर नजर में,गिराया तुम्हे। क्या प्यार है,कर भी पाया तुम्हे। जीना संग उसके,मरना है ज्यादा। याद रखना सनम,अपना वादा।। हो याद रखना सनम अपना वादा। हो याद रखना सनम अपना वादा। ©Anand S..... #lovelife
Anand S.....
राधे कुछ तो करो,हो खबर यार की। उसके बिन ना जरूरत,है संसार की। जब से हुई है जुदा,चैन आता नहीं। इक उसके सिवा,कुछ भी भाता नहीं। माथा टेकुंगा आके तेरे दरबार की। राधे कुछ तो करो,हो खबर यार की। उसके बिन ना जरूरत है संसार की। सोच है गर सफर,तो है मंजिल वही। प्रेम है गर भंवर,तो है साहिल वही। झोली भर दांतिये,मेरे भी प्यार की। राधे कुछ तो करो,हो खबर यार की। उसके बिन ना जरूरत है संसार की। हर सितम उसके संग,मै सह जाऊंगा। बिन उसके ना एक पल भी रह पाऊंगा। मर के कसमें निभाऊंगा मैं एतबार की। राधे कुछ तो करो,हो खबर यार की। उसके बिन ना जरूरत है संसार की। ©Anand S.....
Anand S.....
ना ख़बर मिले मेरी तो,मै जहां में ना रहूंगा। जब तक रहूंगा जिंदा,तुझे अपनी जां कहूंगा। है धड़कने मगर तुम,हो सांस धड़कनों की। तुम ही सुकून हो अब तो,मेरी उलझनों की। अब तो जुदाई तुझसे,हा ना मै सह सकूंगा। जब तक रहूंगा जिंदा,तुझे अपनी जां कहूंगा। भगवान को ही साक्षी,हमने भी है बनाया। माता के ही चरण में,रिश्ते को है सजाया। मै तो तेरा ही जमी हु,तुझे आसमा कहूंगा। जब तक रहूंगा जिंदा,तुझे अपनी जां कहूंगा। रस्मो के तोड़ बंधन,कसमों को है निभाना। बेशक बुरा कहे अब,हम दोनों को ज़माना। खुद को तेरे हवाले,या फिर दे के जां रहूंगा। जब तक रहूंगा जिंदा,तुझे अपनी जां कहूंगा। ©Anand S.....
Anand S.....
सनम कोई सिवा तुम्हारे,ना अब हमारा होगा। मेरा और मेरे दिल का,अब तू ही सहारा होगा। कितनो भी आए मुश्किल,साथ तुम निभाना। अब सोचना नहीं है,क्या बोलेगा ज़माना।। बिन आप के सनम,नामुमकिन गुजारा होगा। सनम कोई सिवा तुम्हारे,ना अब हमारा होगा। ना कोई हमारा होगा,और ना कोई साथ देगा। जालिम की तरह हमको,जालिम तो बांट देगा। जो ना मिला तो मुझको,तो जीना गवारा होगा। सनम कोई सिवा तुम्हारे,ना अब हमारा होगा। तू ही है अब इबादत,अब तू ही मेरा खुदा है। तुझे तो जान मेरी,अब मर के होना जुदा है।। देखो डूबेगी मेरी नइया,जो ना तू किनारा होगा। सनम कोई सिवा तुम्हारे,ना अब हमारा होगा। ©Anand S.....