Nojoto: Largest Storytelling Platform

New टापरा घर है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about टापरा घर है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, टापरा घर है.

Stories related to टापरा घर है

    LatestPopularVideo

Manish Sarita(माँ )Kumar

घर बनाना है #घर #Poetry

read more

Smriti_Mukht_iiha🌠

घर तो घर होता है!

read more
काया की ईंट
जुड़ती है
जहाँ संबंधों से!
और परस्पर
तारतम्यता के साथ
बनाती है नेह की दीवार!
जहाँ खट्टे-मीठे
अनुभव बाँह पसारे
मिलते हैं!
सुकून माथा 
सहलाता है
बोझिल दिन को
थकन के बाद!

जहाँ अभी भी
खूंटी पर टँगी शर्ट
तुम्हारी राह तकती है!
तुम्हारी महक में
मेरी साँस बसती है!

वह यादों की 
चारदीवारी ही मेरे लिये
"घर " कहलाता है!! घर तो घर होता है!

Ajay Bishwas

# माँ घर को घर बनाती है

read more
माँ काली रात को सहर बनाती है
बोझल फ़िज़ा में डगर बनाती है


माँ सर पर रखकर हथेली अपनी
औलाद को नूर-ए नज़र बनाती है #  माँ घर को घर बनाती है

Ajay Bishwas

# पिता! तुझसे घर घर लगता है

read more
पिता! ये जहां धूप का जंगल
तेरी दुआ सायादार शजर

नज़र से ओझल होते ही
नैया डोले बीच भँवर

तेरे आने से रौनक़ आती है
तुझसे घर लगता है घर # पिता! तुझसे घर घर लगता है

Mr.Runnu G.

घर को जब घर है न समझेंगे घर वाले..... #शायरी

read more

Prashant Mishra

घर बुलाता है

read more
कभी मौसम बसंती तो कभी पतझर बुलाता है
रास्ते में खड़ा वो मील का पत्थर बुलाता है
हो गयी शाम तू अब तो परिंदे लौटकर आजा
यही कहकर के अब मुझको, हमारा "घर" बुलाता है

--प्रशान्त मिश्रा घर बुलाता है

Dinesh Sharma Jind Haryana

#घर बसाना है #शायरी

read more

Nisha

घर कहाँ है?

read more
"हम घर जाना चाहते हैं"

कितनी बड़ी दुनिया है
पर सब कुछ जैसे सपना है
जब इतना सब है यहाँ
तो ये सब सच होना ही वाजिब है
गर सच कुछ भी नहीं है
तो हम यहाँ क्यूँ हैं
हम घर जाना चाहते हैं
ना जाने वो किस दिशा में है
इसी को सब हक़ीक़त कहते हैं
पर हम जानते हैं, ये 'घर' नहीं है
कोई मानता है कोई नहीं
पर हक़ीक़त हक़ीक़त रहेगी
बस यही की ये 'घर' नहीं है
हम घर जाना चाहते हैं
बस, हम घर जाना चाहते हैं घर कहाँ है?

Rajesh rajak

घर उदास है,

read more
आज थका हुआ सा लगता है मेरा घर,
पेड़ पीपल का भी उदास उदास है,
सब कुछ तो है,बस मां शहर गई है,
शेरू,बेजान सा पड़ा है,जैसे जिंदा लाश है,
झबरी गैया,सुक्कु तोता निहार रहे हैं,दरवाजे को,
चिड़ियों का कलरव भी बंद है,इनको भी किसी की तलाश है,
जल्दी आ जाओ शहर से मां,
तेरे बिन  मेरा सारा जहां उदास है, घर उदास है,

Giriraj

यह है घर

read more
घर से निकल कर घर को लौट आता हूँ, अपनों के बीच फिर वही सुकून पाता हूं हो जाती है तकलीफें कम जब मिलता है अपनों का सहारा इसलिए घर से निकलकर फिर घर को लौट आता मां का प्यार पिता का स्नेह मिलता है घर में इसलिए फिर घर को लौट आता हूं यह है घर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile