Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लुक्का छिप्पी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लुक्का छिप्पी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लुक्का छिप्पी.

Stories related to लुक्का छिप्पी

    LatestPopularVideo

dk246meena@gmail.com

तारा लुक्का दुनियादारी दारूबाज #समाज

read more

Ravinder Sharma

Ravinder Sharma

सब कुछ तो लूटा दिया तुझ पर बस अब तेरे पास छिप्पी तस्वीर है हम 
मोहब्बत अश्क़ बचे है कुछ कुछ बचे है अल्फ़ाज़ बाकी जेब से तो बचे फकीर है हम ।।

©Ravinder Sharma #tasveer
#mohabbat
#alfaaz
#fakeer
#cleanhimalayas
#MereKhayaal
#DecemberCreator

Pankaj Singh Chawla

'बच्चा' मैं आज फिर से बच्चा बनना चाहता हूँ, माँ संग कुछ यादें ताज़ा करना चाहता हूँ। बचपन गुज़र कर आई है अब ये जवानी, माँ संग बचपन को फिर ज #Mother #maa #yqbaba #bachpan #yqdidi #pchawla16

read more
माँ
मैं आज फिर बच्चा बनना चाहता हूँ ।
(Read in Caption) 'बच्चा'

मैं आज फिर से बच्चा बनना चाहता हूँ, 
माँ संग कुछ यादें ताज़ा करना चाहता हूँ।

बचपन गुज़र कर आई है अब ये जवानी, 
माँ संग बचपन को फिर ज

Harshita Dawar

YourQuote Baba YourQuote Didi Written by Harshita Dawar ✍️✍️ Jazzbaat# बादल। ये बादल बहुत खूबसूरती का एहसास जगा जाते है। किसी की याद दिला

read more
Written by Harshita Dawar ✍️✍️
#Jazzbaat#
बादल।
ये बादल बहुत खूबसूरती का एहसास जगा जाते है।
किसी की याद दिला जाते है।
कभी चांदनी के आगोश में तो कभी  सूरज की किरणों को सामना लेते है 
लुक्का चुप्पी का खेल खेलते है।
कभी। कठोर घने काले बादल ।कभी आसमानी रंग के आंखोंको थड़क देते हुए बादल।
असीम ख़ुशी देते हुए ।
कितनी आकृतियां छुपाए।बनाए ये बादल।
दिलकश नजारे दिखाते ये बादल।
कितने रंगो से भरे ये बादल ।
बदलाव भी सिखा जाते है।
वक़्त के साथ वो भी बदलते है उड़ते ।अडिग हो जाते है।
बरसते है।फैलते है।फिसलते है।पिघलते है।
हमारी ज़िन्दगी के कई पन्नों को लुभाते है ये बादल।
वक़्त के साथ बदलना दिखाते है ये बादल।  YourQuote Baba YourQuote Didi 
Written by Harshita Dawar ✍️✍️
#Jazzbaat#
बादल।
ये बादल बहुत खूबसूरती का एहसास जगा जाते है।
किसी की याद दिला

Moheat Pant

#OpenPoetry मेरी फरमाइश पर एक गीत, मुझ पर भी लिख दो ना, ज़ुल्फो में मेरी , रंग सुनहरा भर दो ना, और कर दो मेरी आंखों को #कविता #Moheat

read more
#OpenPoetry मेरी फरमाइश पर एक गीत,
मुझ पर भी लिख दो ना,
ज़ुल्फो में मेरी ,
रंग सुनहरा भर दो ना,
और कर दो मेरी आंखों को
किसी झील सा गहरा तुम,
अजनबी सी रहती हूं तुमसे मैं,
मेरा दर्जा अपनी प्रेयसी का कर दो ना।

छिपा कर लिखते थे जो तुम नाम मेरा,
वही लुक्का-छिपी
एक बार और कर दो ना।

तुम्हारे हर गीत में
आज भी ढूंढती हूँ मैं नाम मेरा,
पहले तो लिखते थे,
अब आखिरी बार ही सही,
एक दफा और लिख दो ना।

सुना है,
तुम हो शायर अलग ख्वाब के,
उस ख्वाब में एक ख्वाब
मेरा भी भर दो ना,

तुमसे मिलने को बनाती हूँ झूठे बहाने मैं,
प्रेम समझो और
वो झूठ पकड़ लो ना।

तुम मुझे पाने से पहले
कुछ बनना चाहते हो,
पाके मुझे,
फिर कुछ बन जाओ ना।
शर्मीले हो,
इज़हार तो तुम करोगे नही,
अगर मैं करु तो 'हा' तुम कर दो ना।

मेरी फरमाइश पर एक गीत,
मुझ पर भी लिख दो ना। #OpenPoetry 


मेरी फरमाइश पर एक गीत,
मुझ पर भी लिख दो ना,
ज़ुल्फो में मेरी ,
रंग सुनहरा भर दो ना,
और कर दो मेरी आंखों को

Pankaj Singh Chawla

छुपदे फिरदे सभना तो छुपदे फिरदे आज फिर, मैं इक बन्द कमरे विच जा पहुँचेया, जिथे घुप अंधेरा सी, डरदे दराउंडे गया मैं अंदर, चारों पासे अखां फे #Collab #YourQuoteAndMine #yqbhaji #pchawla16 #ਛੁਪਦੇਫਿਰਦੇ

read more
छुपदे फिरदे

सभना तो छुपदे फिरदे आज फिर,
मैं इक बन्द कमरे विच जा पहुँचेया,
जिथे घुप अंधेरा सी,
डरदे दराउंडे गया मैं अंदर,
चारों पासे अखां फेरियां,
कुछ वी समझ नही आया सी,
सिर्फ अंधेरा अते अंधेरा सी,
धीरे-धीरे अगे वध्या,
इक दीवार नाल जा टकराया सी,
लड़खडा के सम्भलदे होए फिर अगे वध्या सी,
अंधेरे विच राह नही सी विखदी,
पर हिम्मत नही मैं हारा सी,
दिगड़े-रुलदे मैं एक कमरे तो दूजे विच जा पहुँचया सी,
उस कमरे विच एक किरण रोशनी दी किद्रो औंदी सी,
अगे जा वेख्या मैं किवाड़ विच सुराख सी,
इक किरण ने कमरें नु जग चानन कित्ता सी,
मेरी राह नु रोशन कित्ता सी,
मैंनु बाहर निकलन दा राह विखाया सी,
छुपदे फिरदे आज मैंनु इक सिख नवी इह है,
ज़िंदगी विच जदों अंधेरा आवे हार कदी नही मनन्नी है,
अंधेरा विच ही राह रोशनी दी छिप्पी है,
आज फिर छुपदे फिरदे मैं एक नवी गल सीखी है।। छुपदे फिरदे

सभना तो छुपदे फिरदे आज फिर,
मैं इक बन्द कमरे विच जा पहुँचेया,
जिथे घुप अंधेरा सी,
डरदे दराउंडे गया मैं अंदर,
चारों पासे अखां फे

Vandana

ऐ सुबह तू मेरी सांसो में महक रही है,,, ऐ सुबह तू मुझ में चहक रही है,,, ऐ सुबह तू मुझे आंखों से आकर्षित कर रही है,,,, बादलों से भरे आसमां मे #सुप्रभात #आत्मानुभूति #खूबसूरत_एहसास #खूबसूरत_सफ़र

read more
सुप्रभात,,
 ऐ सुबह तू मेरी सांसो में महक रही है,,,
ऐ सुबह तू मुझ में चहक रही है,,,
ऐ सुबह तू मुझे आंखों से आकर्षित कर रही है,,,,

बादलों से भरे आसमां मे

Somya Baranwal

डेढ़ फुटिया काश, मैं फिर डेढ़ फुटिया बन जाती बैठ दादा जी के साईकिल पर शहर घूमकर मौज उड़ाती काश,मैं फिर....... #Journey #bachpan #bachpana #yqhindi #yqquotes #khushiyan #JourneyOfLife

read more
डेढ़ फुटिया



 डेढ़ फुटिया

काश, 
     मैं फिर डेढ़ फुटिया बन जाती
बैठ दादा जी के साईकिल पर
     शहर घूमकर मौज उड़ाती
  काश,मैं फिर.......

🇮🇳always_smile11_15

है प्रभू तुम मिलना मुझे कभी फिर पूछ तुम से हर छन का हिसाब लूंगी, तुझे मेरे अश्रु अच्छे लगते थे तो मुस्कान दी ही क्यूं उसका भी अपना जवाब लूं #Quotes

read more
"है प्रभू"
तुम मिलना मुझे कभी फिर पूछ तुम से
हर छन का हिसाब लूंगी, तुझे मेरे अश्रु
अच्छे लगते थे तो मुस्कान दी ही क्यूं उसका
भी अपना जवाब लूंगी। माना मेरे कर्म इतने
भी अच्छे नहीं की हर बार तू मुझ पे
मेहरबान होगा। पर कर्मों का हिसाब जब तू ही 
रखे तो बोल ना कब मुझ पे खुला आसमान होगा।
इन सब से दूर तब जा के लगता हैं,
तुमसे मिलना मेरा फिक्स होगा।
सब जब तू ही करे तो फिर कोई इंसान
अच्छे बुरे में क्यूं फसे, जब बोया तुम ने ही,
मान बना के बनया क्यूं रे अपमान, फिर
तू ही आ के कहेगा तू इंसान नहीं हैं हैवान।
तुम मिलना मुझे कभी फिर तुम से अपना 
एक और हिसाब लूंगी, बुरा नहीं हैं मन मेरा
फिर दुनियां के रंगों में बन गई क्यूं मैं बुरी।
कहते हैं सब तेरा पता नहीं तू कब कहां होता हैं,
मैं कहती हूं तू तो सब के अंदर बैठ सही गलत
लुक्का छुप्पी खेला करता है। फिर मन विचलीत है
तू समझ मेरी सारी बातों को प्रभु,
जब तू ही यहां का मालिक हैं,
फिर किराए पे फिर क्यूं रेहता हैं।

                         .......always🌸smile

©🇮🇳always_smile11_15 है प्रभू

तुम मिलना मुझे कभी फिर पूछ तुम से
हर छन का हिसाब लूंगी, तुझे मेरे अश्रु
अच्छे लगते थे तो मुस्कान दी ही क्यूं उसका
भी अपना जवाब लूं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile